How To Invest US Stock Market In Hindi :- वैसे तो ज्यादातर लोग इंडिया के stock market में पैसे invest करते है, परंतु कुछ लोग ऐसे भी है, जो US stock मार्किट में पैसे invest करना चाहते है।
लेकिन उन्हें यह पता ही नही रहता है, कि आखिर us stock market में पैसे कैसे इन्वेस्ट करते है। तो इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको how to invest us stock market in hindi के बारे में जानकारी देने वाले है।
इंडिया मे कोई भी US Stock broker न होने के कारण आज इंडिया में ऐसे कई प्लेटफार्म बन चुके है जिनकी मदद से हम US Stock मार्किट से US स्टॉक खरीद और बेच सकते है।
हालांकि यदि हम पिछले कुछ वर्षों पहले की बात करे तो US stock खरीदना हर किसी के बस की बात नही थी, परंतु अब US stock खरीदना काफी आसान हो चुका है। अब आप घर बैठे बैठे ही facebook, amazon, google के शेयर खरीद सकते है और बेच सकते है।
How to invest US stock market in hindi
यदि आप US stock market में invest करना चाहते है, तो invest करने के 3 अलग अलग तरीके है जिनके माध्यम से आप इन्वेस्ट कर सकते है।
उसमे से पहला तरीका stocks में Direct Divestment का है और दूसरा तरीका Indirect Investment का है, जो कि Mutual fund और ETFs द्वारा कर सकते है और तीसरा तरीका 3rd party App द्वारा कर सकते है।
चलिए नीचे हम आपको तीनो तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।
1. Direct Investment
आप domestic या foreign ब्रोकर के साथ विदेशी ट्रेडिंग खाता खोलकर सीधे अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। भारत से अमेरिकी शेयरों में निवेश करने के लिए यह एक अच्छा तरीका माना जाता है।
कई domestic ब्रोकरों ने अमेरिका में स्टॉक ब्रोकर्स के साथ टाई-अप किया है। वे मध्यस्त के रूप में कार्य करते हैं और आपके ट्रेडों को execute करते हैं। आप ऐसे किसी भी ब्रोकर के साथ विदेशी ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं। परंतु यह खाता खोलने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेज जमा करना पड़ सकता है। और साथ ही
ब्रोकरेज और currency conversion चार्ज को देखते हुए निवेश की लागत अधिक हो सकती है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि खाता खोलने से पहले आप सभी charges को जानते हैं।
2. Indirect Investment
आप US Stock में indirect investment भी कर सकते है जो कि आप mutual fund और ETFs द्वारा कर सकते है। चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते है।
- Mutual Funds
Mutual fund द्वारा US stocks में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कोई फॉरेन ट्रेडिंग account खोलने या एकाउंट में minimum डिपोझिट जमा रखने की आवश्यकता नहीं है।
- ETFs
आप ईटीएफ में निवेश करके भी अमेरिकी शेयरों में निवेश कर सकते हैं। US stocks में invest करने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है। कई लोग ETFs द्वारा US Stocks खरीद रहे है।
- 3rd Party App द्वारा Investment
भारतीय निवेशकों को अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने में मदद करने के लिए स्टार्ट-अप द्वारा कई ऐप लॉन्च किए गए हैं उनमें से एक IND Money App भी है।
हालांकि यह सभी app अमेरिकी बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नही देते है, परंतु आप invest जरूर कर सकते है।
US Stocks में कितने रुपये invest कर सकते है ?
यदि आप ऐसा सोच रहे है कि आप US Stock मार्किट में करोड़ो रूपये इन्वेस्ट कर सकते है। तो आप पूरी तरह से गलत सोच रहे है क्योंकि इसके लिए RBI ने एक नियम लागू किया है और उस नियम के अनुसार
एक भारतीय निवासी को बिना किसी विशेष अनुमति के प्रति वर्ष केवल 250000 डॉलर (लगभग 1.9 करोड़ रुपये) तक निवेश करने की अनुमति दी गई।
US Stocks Market में क्यो Invest करना चाहिए ?
बहुत से लोग ऐसा भी सोचते होंगे कि आखिर हमे US Stocks मार्किट में क्यो invest करना चाहिए। तो इसके कई कारण है जो हम आपको नीचे बता रहे है।
- ऐसा देखा गया है कि US stock market जो indices है वह भारतीय Stocks market से कम वोलेटाइल होता है।
- दुनिया की सबसे बड़ी बड़ी कंपनियां यह US में ही है, और यदि आप दुनिया के बढ़ी बढ़ी कंपनियों में investment करना चाहते है तो आपको US Stocks मार्किट में ही इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
- पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका का शेयर बाजार यह भारतीय शेयर बाजार को डॉलर के मुकाबले में पीछे छोड़ता जा रहा है।
FAQ’S:
Q1. हम US Stock market में कैसे invest कर सकते है ?
Ans : - आप तीन तरह से US Stock मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है। उसमे से पहला तरीका stocks में Direct Divestment का है और दूसरा तरीका Indirect Investment का है, जो कि Mutual fund और ETFs द्वारा कर सकते है और तीसरा तरीका 3rd party App द्वारा कर सकते है।
Q2. क्या US Stock Market में Invest करके भविष्य में अच्छा रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है ?
Ans : - जी हां, आप US Stock Market में Invest करके भविष्य में अच्छा रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है।
Q3. क्या हम US Stock मार्किट में इन्वेस्ट करके Facebook, google और amazon जैसे शेयर्स में अपना पैसा लगा सकता है ?
Ans : - जी हां, आप US Stock मार्किट में इन्वेस्ट करके Facebook, google और amazon जैसे शेयर्स में अपना पैसा लगा सकता है।
Q4. US Stocks Market में हम कितना पैसा invest कर सकते है ?
Ans : - भारतीय नागरिकों को प्रति वर्ष केवल 250000 डॉलर यानी लगभग 1.9 करोड़ रुपये तक निवेश करने की ही अनुमति दी गई है।
Conclusion:
तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको How to invest US stock market in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
हम आशा करते है, कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आप US Stocks इन्वेस्टमेंट संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
Read Also :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?
- Green Energy में गौतम अडानी का बड़ा दांव Adani Green Energy News In Hindi
- Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?
- Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?
- Dividend Distribution Policy 1000 कंपनी के लिए जरूरी ? – SEBI का नया नियम
- Nifty50 के 50 शेयर कैसे चुनें ? – Nifty 50 Shares Selection Criteria