शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस सेक्टर जो आपको करोड़पति बना देंगे :- हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है, कि स्टॉक मार्केट में निवेश करके अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन हर सेक्टर हमें फायदा ही पहुँचाये, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है।
अब सवाल यह उठता है, कि शेयर बाजार के किन सेक्टरोंं में हमें अपना पैसा निवेश करना चाहिए ? या इसके अलावा कई और भी सवाल आपके मन में उठ रहे होगें, और इन सभी प्रश्नों का जवाब आपको शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस सेक्टरों की पूरी जानकारी लेने के बाद पता चलेगा।
तो आइये इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है और जानते है, कि शेयर बाजार में किस प्रकार के बिज़नेस सेक्टर हमे फायदा पहुंचा सकते है।
शेयर मार्केट में उभरते 5 बिजनेस सेक्टर
आने वाले समय मे स्टॉक मार्केट में कुछ सेक्टर निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देने की तैयारी कर रहे है, इसमें पहले नंबर पर आता है Banking Sector.
1. Banking Sector
नवंबर 2022 में बैंकिंग सेक्टर में एचडीएफसी बैंक के शेयर 1617 INR, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया – 607 INR, केनरा बैंक – 326 INR, इंडियन बैंक – 272 INR की स्थिति में बने हुए है, अगर आप शेयर मार्केट में नए है, तो आप इन बैंको के शेयरों को खरीद कर एक अच्छी पारी की शुरुआत कर सकते है, इन बैंकों के शेयर मार्केट में ग्रोथ रेट देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये अपने निवेशकों को काफी फायदा पहुचायेंगे।
2. IT Sector
शेयर मार्केट में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर काफी तेजी से GROW करने वाला क्षेत्र है, हम ऐसे ही दो IT कंपनियों के शेयरों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, वर्तमान में जिन पर निवेशक काफी भरोशा कर रहे है। पहले स्थान पर Infosys Ltd. है।
2 (A) – Infosys Ltd.
भारत में Infosys Ltd. की स्थापना 2 जुलाई 1981 को पुणे में एन आर नारायण मूर्ति के द्वारा की गई। यह कंपनी भारत ही नहीं बल्कि यूरोप, ब्रिटेन,चीन, कनाडा आदि देशो में अपनी पहुंच बना चुकी है। इस कंपनी का Market Capitalization 100 बिलियन डॉलर के करीब है। बात करे इसके शेयर्स की तो नवंबर 2022 में इस कंपनी के शेयर प्राइस 1630 INR के आस पास रहे है।
अगर आप इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे तो आपका फैसला बिल्कुल सही होने वाला है आने वाले समय यह आपको अच्छा रिटर्न देंने के लिए तैयार है।
शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस में Tata Consultancy Services एक है। आइये इसके बारें में जानते है।
2 (B) – Tata Consultancy Services
यह टाटा समूह की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 1968 में टाटा संस व टाटा समूह के द्वारा की गयी थी।
25 अगस्त 2005 को भारतीय शेयर बाजार में TCS को लिस्टेड कंपनी के रूप में पहचान मिली। इसके बाद 8 अक्टूबर 2020 को इस कंपनी ने दुनिया में सबसे ज्यादा वैल्युएबल और सबसे बड़ी आईटी कंपनी का ख़िताब जीता, आज TCS का Market Capitalization करीब 13844 बिलियन डॉलर है। नवंबर 2022 में TCS का शेयर प्राइस 3384 INR के करीब है।
हमारे विशेषज्ञों के अनुसार,” शेयर मार्केट के भविष्य में इतनी जल्दी ग्रोथ किसी अन्य कंपनी ने नहीं की जितनी तेजी से TCS ने की है। सलाह देते हुए विशेषज्ञों ने कहा,”अच्छे फायदे के लिए निवेशक इस कंपनी के शेयर्स जरूर खरीद सकते है।
3. Food Sector
शेयर बाजार में फ़ूड कंपनी एक ऐसा क्षेत्र है, ज्यादातर लोग इस सेक्टर में अपना पैसा निवेश करना सुरक्षित समझते है। इसकी एक वजह यह भी है कि व्यक्ति हर वस्तु के बिना रह सकता है, लेकिन भोजन के बिना जीवित नहीं रह सकता है।
कोरोना काल में भी लोगों ने अपनी जमापूंजी को सिर्फ खाने पीने की चीजों पर ही खर्च करना अनिवार्य समझा । अगर देखा जाये तो शेयर बाजार में फ़ूड कंपनी की कंपनियों में Bikaji Foods, KBRL, Kohinoor Foods आदि के शेयर्स अधिकतर अच्छी स्थिति में बने रहते है, नवंबर 2022 में Bikaji Foods के शेयर्स प्राइस 391.35 INR, KRBL – 396I NR, जबकि Kohinoor Foods के शेयर्स 53 INR के आस पास की स्थिति में बने हुए है।
आप इस कंपनी में निवेश करके शेयर मार्केट से मिलने वाले फायदे का लाभ उठा सकते है।
4. Pharma Sector
इस सेक्टर की उपयोगिता से आप सभी परिचित होंगे क्योंकि एक अस्वस्थ इंसान के लिए दवा किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होती। शेयर बाजार में कई ऐसी फ़र्मा कंपनी है, जिनके शेयर्स काफी अच्छा ग्रोथ करते है, इन कंपनियों में ALKEM Laboratories के शेयर्स 3068.38 INR (BSE), AstraZeneca Pharma – 3357.25 INR (BSE) और Biocon – 282.20 INR (BSE) के आस पास की स्थिति में है।
अगर आप शेयर बजार में निवेश करने की सोच रहे है तो शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस सेक्टरों में यह क्षेत्र आपके पैसो को तेजी से बढ़ाने की ताकत रखता है।
5. Retail Sector
शेयर बाजार में कई ऐसे रिटेल सेक्टर है जिनका शेयर्स प्राइस काफी अच्छा रहता है जैसे Aditya Vision के शेयर 1387 INR, Bata India – 1710 INR, Avenue Supermarts – 2462 INR, Aditya Birla Fashion- 310 INR, Spencer’ s Retail – 71.40 INR के करीब की स्थिति में है।
विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में शेयर बाजार में रीटेल क्षेत्र काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, इस क्षेत्र में पैसा निवेश करके निवेशक काफी कम समय मे अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह बताने का प्रयास किया गया है, कि अगर आप शेयर बाजार से अधिक पैसा कमाने की इच्छा रखते है, तो आप शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस में अपना पैसा निवेश कर सकते है।
अगर आपके मन में इस विषय से कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछ सकते है हम शेयर एक्सपर्टों की मदद से आपके हर प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
FAQ’S:
प्रश्न 1 – भारत में शेयर बाजारों के नाम बताये ?
उत्तर -भारत में नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) दो प्रमुख स्टॉक मार्किट है, इसके अलावा सोशल, मद्रास, लुधियाना, बंगलौर,वडोदरा आदि स्टॉक एक्सचेंज मार्किट है।
प्रश्न 2 – TCS किस प्रकार की कंपनी है ?
उत्तर - Tata Consultancy Services (TCS ) सूचना प्रद्योगिकी सेवाएं प्रसारित करती है, इसका मुख्यालय मुंबई में है।
प्रश्न 3 – नवंबर 2022 ने TCS का शेयर प्राइस क्या है ?
उत्तर - TCS का शेयर प्राइस नवंबर 2022 में करीब 3384 INR के आस पास है।
प्रश्न 4 – नवंबर 2022 रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर की कीमत कितनी है ?
उत्तर - नवंबर 2022 में इस कंपनी के शेयर्स 2612 INR के बराबर है।
प्रश्न 5 – शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस कंपनी कौन से है, जिनमें काफी तेजी से बढ़त देखी जा सकती है ?
उत्तर - शेयर बाजार में Reliance Industries, TCS, Food , Pharma और Retail Sector है, जो शेयर बाजार के भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ करने की ताकत रखते है।
Read Also :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?
- Green Energy में गौतम अडानी का बड़ा दांव Adani Green Energy News In Hindi
- Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?
- Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?
- Dividend Distribution Policy 1000 कंपनी के लिए जरूरी ? – SEBI का नया नियम
- Nifty50 के 50 शेयर कैसे चुनें ? – Nifty 50 Shares Selection Criteria
- How To Invest US Stock Market In Hindi
- Tata Motors Share Price, NSE, BSE News In Hindi