Aarati Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Aarati Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- आप लोग Aarati Drugs कंपनी से तो जरूर वाकिफ होंगे और Aarati Drugs कंपनी के बने हुए दवाइयों का सेवन कभी ना कभी तो अवश्य की होंगे।

 अगर आप Aarati Drugs कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि आखिर आने वाले भविष्य में Aarati Drugs कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ेगा या फिर घटेगा और फिलहाल के समय में Aarati Drugs कंपनी का स्थिति क्या है और इस कंपनी में हमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

तो इन सभी चीजों को जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढे। क्योंकि इस लेख में हमने Aarati Drugs कंपनी को analyse करके सभी जानकारियां step-by-step कर के दे रखा है, तो आप ईसे ध्यान से पढ़ें और समझें और अपना पैसा invest करें।


Aarati Drugs Company के बारे में जानकारी

Aarati Drugs Company की स्थापना 1984 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। कंपनी की Manufacturing Facility तारापुर और सरिगम में स्थित है।

Aarati Drugs मुख्य रूप से विभिन्न दवाओं के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली APIs Segment और इंटरमीडिएट सेगमेंट का उत्पादन करती है।

कंपनी के पास विविध Product Portfolio है, जिसमें एंटीबायोटिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स, एंटीसाइकॉटिक ड्रग्स और बहुत कुछ शामिल है। कंपनी Therapeutic क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करती है जिसमें कार्डियोवैस्कुलर, anti-cancer, anti-diabetic और बहुत कुछ शामिल है।


Aarati Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

YearTarget 1Target 2
2023₹490₹510
2024₹ 600₹ 620
2025₹ 730₹ 750
2026₹ 850₹ 900
2030₹ 2000

Aarati Drugs Share Price Target 2023

कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और ग्रोथ को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि Aarati Drugs के शेयर प्राइस 2023 के अंत तक 490 से ₹510 तक बढ़ सकते हैं।

Aarati Drugs Pharmaceutical industry में API Formulation और Specialty Chemical Business Segment में काम करती है। जबकि कंपनी का Revenue मुख्य रूप से APIs Segment से आता है।

मैनेजमेंट अन्य दूसरे Segment पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिससे भविष्य में इसके Revenue में वृद्धि हो सकती है और कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ सकता है।


Aarati Drugs Share Price Target 2024

2024 में Aarati Drugs का Share Price Target ₹600 से लेकर 620 तक रखा गया है। Aarati Drugs चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए स्वयं के कच्चे माल के निर्माण पर भी अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है।

कंपनी खुद के कच्चे माल का निर्माण करके कंपनी उत्पादन लागत को कम कर सकती है और अपनी प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा सकती है।

जैसे-जैसे कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी वैसे वैसे कंपनी अधिक मार्केट कैप्चर कर पाएगी, जिससे कि व्यवसाय में महत्वपूर्ण वृद्धि हो सकती है। इस वृद्धि के माध्यम से कंपनी के शेयर मूल्य भी बढ़ेंगे।


Aarati Drugs Share Price Target 2025

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार 2025 के लिए Aarati Drugs का Share Price Target ₹730 से लेकर ₹750 तक रखा गया है।

Aarati Drugs अगले कुछ वर्षों में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए भारी निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी का लक्ष्य अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाना है और नए उत्पाद के विकास में लगभग 600 करोड़ रुपए का निवेश करना है।

इसके अलावा कंपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और बैकवर्ड इंटीग्रेशन जैसे बिजनेस मॉडल पर भी ध्यान दे रहा है।

जिससे कि कंपनी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने और कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ सकती है। बढ़ती मांग से कंपनी के Business में growth होगा और शेयरधारक अधिक लाभ कमा सकेंगे।


Aarati Drugs Share Price Target 2026

Aarati Drugs अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में व्यापार करती है। यह 100 से ज्यादा अधिक देशों में काम कर रही है।

Aarati Drugs के सिपला, लूपिन फाइज़र, एबाट और माइक्रोलैब्स जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के साथ भी काफी लंबे समय से संबंध है।

कंपनी को इन सभी ग्राहकों से अच्छा support भी मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने product के quality पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।

उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट का उत्पादन करके कंपनी अपनी प्रतिष्ठा और ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने में वृद्धि कर रही है। और बढ़ते ग्राहकों के साथ यह देखा जा रहा है, कि Aarati Drugs Share Price Target 2026 के लिए ₹850 तक पहुंच सकता है। इसके बाद यह Share Price Target ₹900 तक भी जा सकता है।


Aarati Drugs Share Price Target 2030

हर साल डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में APIs Formulation और स्पेशलिटी केमिकल की मांग तेजी से बढ़ रही है।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए Aarati Drugs अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और नए बाजारों में उपस्थिति का लगातार विस्तार कर रही है।

इसके अलावा गवर्नमेंट फार्मा क्यूटिकल इंडस्ट्री के लिए प्रोत्साहन भी प्रदान कर रही है जिससे कंपनी के विकास में और भी बढ़ोतरी हो रही है।

Aarati Drugs टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में भी निवेश कर रही है जिससे कि इसके प्रोडक्ट और भी ज्यादा बेहतर हो सकते हैं और अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से यह आगे रहने में भी सक्षम हो सकती है।

इन सभी चीजों को देखते हुए 2030 के लिए Aarati Drugs का Share Price Target ₹2000 तक निर्धारित किया गया है। यानी कि 2030 तक कंपनी का Share Price Target 2000 तक पहुंच सकता है।


5 years share price graph of Arthur drugs limited

Aarati Drugs limited का Business model

Aarati Drugs लिमिटेड भारत की एक प्रमुख दवा कंपनी है जो सक्रिय रूप से फार्मा क्यूटिकल सेगमेंट का निर्माण कर रही है। आइए यह समझ लेते हैं कि कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है?

  • Aarati Drugs विभिन्न Therapeutic Segment के लिए 400 से भी अधिक APIs Segment का उत्पादन करती है।
  • कंपनी 150 से भी अधिक इंटरमीडिएट सेगमेंट बनाती है।
  • Aarati Drugs स्पेशलिटी केमिकल्स भी बनाती है जिसका इस्तेमाल एग्रोकेमिकल्स, पिगमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है।

Aarati Drugs का एक विविध ग्राहक आधार है, जो दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करता है। उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए कंपनी का उच्च स्तर की गुणवत्ता और समय पर डिलीवरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान है।


Aarati Drugs limited की strength

Aarati Drugs लिमिटेड की फाइनेंशियल स्ट्रैंथ काफी मजबूत है जिसके कारण शेयरधारकों को कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए।

  • कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में 30.74% की robust profit growth की है।
  • कंपनी का पिछले 3 वर्षों का Revenue 15.68 प्रतिशत था।
  • कंपनी के शेयरों में पिछले 5 वर्षों में 198.168 फीसद की वृद्धि देखी गई है।
  • कंपनी के पिछले 3 वर्षों का ROCE 26.63% रहा है।
  • कंपनी का high interest coverage ratio 12.08 है।
  • कंपनी के पास 80.91 दिनों का healthy cash conversion cycle भी है।

Aarati Drugs Limited की कमजोरियां

इस कंपनी की कुछ कमजोरियां भी हैं, जो शेयरधारकों को इन कंपनियों के शेयरों में निवेश ना करने कि और भी मजबूर करती है।

  • पिछले 2 वर्षों में कंपनी के operating cash flow में गिरावट आई है।
  • कंपनी का Free Cash Flow भी नेगेटिव है।
  • कंपनी का कैपिटल intensive है।
  • कंपनी की कुछ नियम संबन्धित समस्याएँ भी है, जिससे अक्सर कंपनियों को सामना करना पड़ता है।

FAQ,S :-

Q1. Aarati Drugs में पैसा invest करना चाहिए या नही ?

Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Aarati Drugs कंपनी में पैसा इन्वेस्ट 
कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको इस 
कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

Q2. Aarati Drugs का मालिक कौन है?

Ans. Aarati Drugs का मालिक Shri Prakash M. Patil है।

Q3. Aarati Drugs का current share price

Ans. Aarati Drugs का current share price ₹425 के आस पास है। बाकी इसमे रोजाना 
उतार चढ़ाव होते रहता है।

Q4. Aarati Drugs company अभी फायदे में है या घटा में ?

Ans. Aarati Drugs company अभी फायदे में है, इस company ने अपने पुराने investors को 
काफी अच्छा खासा return दिया है।

[ conclusion, निष्कर्ष ]

अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे तो आपको पता चल गया होगा,, कि Aarati Drugs कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले 5, 10 सालों में यह कंपनी Grow करेगी या फिर Down जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Read Also :- 

Leave a Comment