Adani Green Energy News In Hindi :- Adani Green Energy group की अक्षय उर्जा शाखा या नवीकरणीय ऊर्जा शाखा ( Renewable energy branch ) जिसके पोर्टफोलियो में सौर ऊर्जा ( solar power ) तथा पवन ऊर्जा ( wind power ) प्लांट है, जो capacity के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा solar power developer है।
रिकॉर्ड के अनुसार इस सोलर पावर की कुल capacity 12.3 GW है। जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे। तो चलिए Adani Green Energy अधिग्रहण के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Adani Green Energy News In Hindi
Adani Green Energy एक रिन्यूएबल एनर्जी ( Renewable energy branch ) company है, जिसका मुख्य कार्यालय भारत के गुजरात राज्य के अमदाबाद में स्थित है।
इस company को 23 जनवरी साल 2015 में company Act 2013 के अंतर्गत Adani Green Energy limited के रूप में शामिल किया गया था इस company का स्वामित्व भारतीय बिजनेसमैन अदानी ग्रुप के पास है।
यह company कामथुनी सोलर पावर प्रोजेक्ट ऑपरेट करती है जो विश्व का सबसे बड़ा सौर फोटोवॉल्टिक प्लांट में से एक है।
शुरुआती समय में यह company आईनॉक्स विंड ( Inox wind ) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के लाहौरी में 20 मेगा वाट ( mega watt ) capacity की solar power project की स्थापना की थी।
Adani Green Energy अधिग्रहण
यह भारतीय multinational company है, जिसका headquarters गुजरात में स्थित है। अदानी ग्रुप की शुरुआत 1988 में गौतम अडानी ने की थी।
शुरुआती समय में इस company को अदानी एंटरप्राइजेज limited के साथ एक कमोडिटी ट्रेडिंग बिजनेस के रूप में किया गया था।
लेकिन वर्तमान में अदानी ग्रुप लगभग 50 देशों के 70 अलग-अलग स्थानों पर स्थित है और रिकॉर्ड के अनुसार इसका वार्षिक राजस्व तकरीबन 20 अरब अमेरिकी डॉलर है।
इतना ही नहीं अप्रैल साल 2021 में आई रिकॉर्ड के अनुसार अदानी ग्रुप बाजार पूंजीकरण ( Market capitalization ) में $100 US क्रॉस करने वाला तीसरा भारतीय company की सूची में शामिल हो गया है।
इस company के चेयरमैन गौतम अडानी है और इस company का सीईओ करण अडानी है।
Adani Green Energy limited की सहायक company यानी कि अदानी रिन्यूएबल एनर्जी limited ( Adani Renewable energy limited ) ने ASPB में 100% आर्थिक मूल्य हासिल करने के लिए एस्सेल ग्रीन एनर्जी प्राइवेट limited के साथ किए समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है।
जिनके पास उड़ीसा में तकरीबन 40 megawatt की परिचालन प्रोजेक्ट शामिल है। इस परियोजना का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( solar energy corporation of india ) यानी SECI के साथ तकरीबन ₹4.235 प्रति यूनिट की दर से long term बिजली खरीद समझौता किया गया है।
इस अधिग्रहण के साथ-साथ Adani Green Energy limited 19.8 Gigawatt की कुल Renewable energy capacity हासिल कर ली।
Adani Green Energy को अधिग्रहण से फायदा
Adani Green Energy limited को अधिग्रहण से कई फायदे हो सकते हैं जिनके बारे में हम नीचे आपको विस्तार से बताएंगे, जैसे कि समय के साथ एनर्जी की डिमांड बढ़ रही है, और उम्मीद है कि भविष्य में भी इसकी खपत आज की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ेगी।
भारत के 4 राज्य में 4954 मेगा वाट ( mega watt ) रिन्यूएबल पावर मौजूद है और यह अधिग्रहण रिन्यूएबल पावर का सबसे बड़ा खरीदार है।
वर्तमान में अदानी ग्रुप अपनी capacity को बढ़ाकर और अन्य company ज को अधिग्रहण करके 4 साल पहले ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
जी हां उम्मीद की जा रही थी, कि साल 2025 तक 25 गीगा वाट एनर्जी ( 1 Gigawatt = 1000 Megawatt ) का अधिग्रहण किया जाएगा, लेकिन अदानी ग्रुप में यह काम 4 साल पहले ही कर दिखाया है। अब बस केवल 0.7 गीगा वाट की कमी है।
Adani Green Energy के पास फिलहाल 24.3 Gigawatt एनर्जी मौजूद है और उम्मीद की जा रही है, कि अदानी ग्रुप एनर्जी कम समय में ही अपने और लक्ष्य को हासिल कर लेगा और यह भी उम्मीद है, कि साल 2025 तक वे दुनिया का सबसे बड़ा सौर पावर company बन सकता है।
FAQ’S:
Q1. Adani Green Energy limited कहाँ स्थित है ?
Ans - Adani Green Energy limited भारत के गुजरात राज्य के अमदाबाद में स्थित है।
Q2. Adani Green Energy limited क्या है ?
Ans - Adani Green Energy group की अक्षय उर्जा शाखा या नवीकरणीय ऊर्जा शाखा ( Renewable energy branch ) जिसके पोर्टफोलियो में सौर ऊर्जा ( solar power ) तथा पवन ऊर्जा ( wind power ) प्लांट है।
Q3. दुनिया का सबसे बड़ा solar power कौन है ?
Ans - दुनिया का सबसे बड़ा solar power developer है। Adani Green Energy का solar power तथा wind power प्लांट है
Q4. Adani Green Energy के solar power की कुल capacity क्या है ?
Ans - रिकॉर्ड के अनुसार इस सोलर पावर की कुल capacity 12.3 GW है।
निष्कर्ष :
आज का यह लेख Adani Green Energy अधिग्रहण ( Adani Green Energy News In Hindi ) यहीं पर समाप्त होता है। हमने आपको Adani Green Energy ग्रुप से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा साथ ही आपसे निवेदन है, कि इस लेख को जितना हो सके उतना अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि लोगों को इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।
Read Also :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?