Adani power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Adani power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- दोस्तों, यदि आप Adani power share में निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि Adani power share price 2023 से 2030 तक target क्या होगा ? 

तो आज हम लोग इस आर्टिकल में आपको बताएंगे, कि Adani power share price क्या होगा अगले कुछ सालों में, तो यदि आप अदानी पावर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।


Adani Power के बारे में जानकारी

Adani Power OwnerGautam Adani
Founded1996
IndustryEnergy & Power
Market Cap155000
PE Ratio30.77

अदानी पावर गौतम अदानी द्वारा स्थापित की गई कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 22 अगस्त 1996 को अहमदाबाद, गुजरात में की गई थी। यह कंपनी ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, जो कि अदानी समूह की सहायक कंपनी है। अदानी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,55,000 करोड रुपए है। और इसका PE Ratio 30.77 है।

यह कंपनी 12,450 मेगा वाट की बिजली उत्पादन क्षमता रखती है। इसकी परियोजना गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्थित है।


Last 5 Years Annual Report Of Adani Power Company

Financial Year 2022Click Here
Financial Year 2021Click Here
Financial Year 2020Click Here
Financial Year 2019Click Here
Financial Year 2018Click Here

Adani power share price target 2022

अदानी पावर इस समय बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिसिटी की मांग बढ़ती जा रही है, वैसे ही अदानी पावर को काफी ज्यादा प्रॉफिट भी हो रहा है।

काफी समय से अदानी पावर ने किसी भी तरह के घाटे को नहीं झेला है। पावर की डिमांड में बढ़ोतरी होने से अदानी पावर के sales में भी बढ़ोतरी हो रही है और आने वाले समय में भी अदानी पावर अच्छा grow करने वाला है।

इसको देखते हुए Adani power share price target 2022 को 480 रुपया रखा गया है। परंतु कई ब्रोकरेज फर्म द्वारा इसका शेयर टारगेट प्राइस ₹380 बताया जा रहा है। 15 नवंबर को अदानी पावर का शेयर प्राइस ₹357 पर Close हुआ है।

कई शेयर मार्केट विशेषज्ञों द्वारा यह बोला गया है, कि यदि आप अदानी पावर इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आप ₹368 पर Stop-loss रखकर ट्रेडिंग कर सकते हैं।


Adani power share price target 2023

कुछ एनालिटिक के अनुसार, अदानी पावर शेयर प्राइस 2023 में 430.75 रुपए तक पहुंच सकता है। साथ ही उसका Average शेयर प्राइस टारगेट ₹400.35 बताया गया है।

पिछले 5 वर्षों में कंपनी की हिस्सेदारी बाजार में 16.55% से घट गई है और 15.14% पर आ गई है। जोकि अच्छा संकेत नहीं है। परंतु लोगों द्वारा भविष्य के लिए अदानी पावर का एक मजबूत लाभ दिखाया जा रहा है।

यदि हम कंपनी की सितंबर 2022 तिमाही का Net Profit देखें तो कंपनी का प्रॉफिट 696 करोड रुपए रहा है। जोकि पिछले तिमाही से काफी ज्यादा है। यह इनकम पिछले बार से 52% ज्यादा है। इसलिए अदानी पावर शेयर प्राइस में निवेश करना काफी ज्यादा लाभदायक हो सकता है।


Adani power share price target 2024

हाल ही में कई ब्रोकरेज फर्म द्वारा ऐसे स्टॉक्स पर नजर रखने के लिए कहा गया है, जो उन्हें भविष्य में लाभ दे सकती है। इन स्टॉक्स में अदानी पावर भी शामिल है।

अदानी पावर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का जो तिमाही शुद्ध लाभ बताया है उसके कारण लगभग सभी लोगों का विश्वास अदानी पावर पर बढ़ गया है और 2024 के लिए अदानी पावर का शेयर प्राइस टारगेट ₹700 तक भी बताया जा रहा है।

यानी कि Adani power share 2024 में ₹720 से ₹750 हो सकते हैं। हालांकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुसार 2024 का शेयर टारगेट प्राइस ₹390 तक रखा गया था परंतु जिस तरह कंपनी का प्रॉफिट सामने आ रहा है, शेयर प्राइस टारगेट भी बढ़ता जा रहा है।


Adani power share price target 2025

अदानी पावर लिमिटेड बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां पिछले वर्ष नवंबर में अदानी पावर का शेयर प्राइस 52-सप्ताह के सबसे निचले स्तर 93.6 रुपए पर पहुंच गया था, वही आज नवंबर 2022 में कंपनी का शेयर प्राइस ₹375 पर है।

इसके अलावा अदानी पावर का 52-week का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड 22 अगस्त 2022 को 432.8 रुपए पर था। इसका मतलब यह है कि कंपनी हर साल एक नए स्तर को छू रही है और इस अनुसार यदि कोई भी शेयर धारक अदानी पावर लिमिटेड में निवेश करना चाहता है।

तो उसे काफी लाभ देखने को मिल सकता है। अदानी पावर का शेयर प्राइस टारगेट 2025 में ₹850 तक देखने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं दूसरा शेयर टारगेट प्राइस ₹900 बताया गया है।


Adani power share price target 2030

15 नवंबर 2022 को अदानी पावर लिमिटेड का s&p BSE पावर इंडेक्स में 4.5% की वृद्धि हुई और सेंसेक्स में 6.82% की वृद्धि हुई, जोकि अक्टूबर की तुलना में 4.49% से बड़ी है।

हालांकि हालांकि 2 दिनों 14 नवंबर और 15 नवंबर को अदानी पावर लिमिटेड का शेयर प्राइस 3.64% और 0.72% से गिरकर ₹357 पर बंद हुआ है। परंतु इसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि आने वाले समय में अदानी पावर का शेयर प्राइस और भी कम हो जाएगा।

क्योंकि जिस प्रकार अदानी पावर आगे बढ़ रहा है उस हिसाब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2030 तक कंपनी का शेयर प्राइस ₹2000 तक पहुंच जाएगा।

ब्रोकरेज फर्म द्वारा Adani power share 2030 तक ₹2500 बताया गया है। परंतु यह प्राइस आने वाले समय के हिसाब से घटिया बढ़ भी सकता है।


Adani Power Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, and 2030

YEAR SHARE PRICE TARGET
Adani Power share price target 2022₹380
Adani Power share price target 2023₹550
Adani Power share price target 2024₹720
Adani Power share price target 2025₹850
Adani Power share price target 2030₹2000

Adani Power Share Holding Patterns

LIC Of India3.85%
FPI 15.83%
Mutual Funds1.79%
Promoters72.28%
Others6.25%

Adani Power Share का भविष्य क्या है ?

अदानी पावर ने अपना बिजनेस मॉडल काफी अच्छे से तैयार किया है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों की मांग बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है।

इसलिए अदानी पावर को इसका काफी अच्छा बेनिफिट देखने को मिलेगा। हालांकि भारत भी अन्य देशों की अपेक्षा पावर की खपत में काफी पीछे है, परंतु आने वाले समय में इसमें काफी तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।

लगभग सभी विशेषज्ञों और ब्रोकरेज फर्म जैसे- शेयरखान द्वारा अदानी पावर स्टॉक्स को मल्टीबैगर स्टॉक्स बताया जा रहा है। कई अच्छे इन्वेस्टर्स जैसे – ,राकेश झुनझुनवाला ने भी अदानी पावर में निवेश किया हुआ है।

इसलिए यदि आप भी अदानी पावर लिमिटेड के निवेशक बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा। आप अदानी पावर में Short Term और Long term दोनों ही समय के लिए निवेश कर सकते हैं। क्योंकि दोनों में ही आपको मल्टीबैगर रिटर्न मिलने वाला है।


5 years share price graph of Adani Power Share
5 years share price graph of Adani Power Share

FAQ’S :-

Q1. भविस्य के नजर से Adani power share कैसा रहेगा ?

दोस्तों जैसा कि हम आए दिन Adani power के प्रोजेक्ट सुनते रहते हैं तो जिस प्रकार से इस समय Adani power नए-नए प्रोजेक्ट्स में शामिल हो रहा है उस प्रकार से आने वाले समय में Adani power के share में ग्रोथ जरूर देखने को मिलेगा।

Q2. कब Adani power share में निवेश करना सही रहेगा ?

जब आपको दिखे की Adani power share में थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल हो रहा है तो आपको उस समय Adani power के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए।

Q3. क्या Adani power कर्ज मुक्त कंपनी हैं ?

नहीं, Adani power कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है फिलहाल के समय में कंपनी के ऊपर काफी बड़ा कर्ज है। क्योंकि अदानी पावर बैंक से कर्ज लेकर नई नई प्रोजेक्ट में पैसे लगा रहा है और ऐसा देखकर लगता है कि कंपनी लंबे समय तक कर्ज के बोझ में डूबी रहेगी।

Q4. क्या Adani power share अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं ?

यदि पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखे तो Adani power ने अपनी शेयर होल्डर को कुछ खास डिविडेंड नहीं दिया है। इसीलिए इस मामले में कंपनी का शेयर काफी खराब है।

[ conclusion ]

तो हमें उम्मीद है, कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसलिए की मदद से यह जान चुके होंगे, कि Adani power share के target price क्या रहेगा कुछ सालों तक, दोस्तों आज के लिए बस इतना ही चली अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं।


Also Read :-

Leave a Comment