Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- आप लोग Adani wilmar company के बारे में तो अवश्य जानते होंगे।

अगर आप Adani wilmar company में अपना पैसा invest करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि आने वाले भविष्य में Adani wilmar company करेगी या फिर नहीं और आने वाले समय मे Adani wilmar company का Share price बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर इस Adani wilmar company में पैसा Invest करना सही रहेगा या फिर नहीं।

अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे क्योंकि इस लेख में हमने Adani wilmar company का सभी analysis को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।


Adani Wilmar company से जुडी कुछ जानकारी 

Adani Wilmar company जिसकी स्थापना 1999 में भारत के अहमदाबाद के साबरमती flood plains में कि गई थी।

Company को भारत की सबसे बड़ी खाद्य company बनने में केवल और केवल 2 दशक ही लगे हैं, इस company के द्वारा कई प्रकार का खाद्य तेल बनाया जाता है। जैसे कि सोयाबीन का तेल, सरसों का तेल, और पाम तेल  इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त भी वर्तमान समय में इस company के द्वारा कई प्रकार के उत्पाद बनाए जा रहे हैं।

इस company का Market Cap. : 80,391.62 करोड़ हैं और यह company Fast Moving Consumer Goods sectors में कार्य करती है।

यह company भारत की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल की company है। अगर हम इस company के सीईओ तथा प्रबंध निर्देशक की बात करें, तो उनका नाम श्री. अंशु मलिक हैं।

Adani Wilmar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Adani Wilmar Share Price Target  2023

आपने कभी ना कभी फार्च्यून तेल का नाम जरूर सुना होगा साथ ही इसका सेवन भी किया होगा, तो दोस्तों यह तेल इसी company का है।

अभी हाल ही में जानकारी से पता चला है, कि Adani Wilmar Share Price Target  2023 में पहला टारगेट शेयर ₹770 हों सकता हैं तथा वहीं दूसरी तरफ वर्ष के अंत तक इसका दूसरा शेयर टारगेट ₹810 हों सकता है।

जैसा कि आपने ऊपर जाना है, कि इस company के द्वारा कई प्रकार का तेल बनाया जाता है जिसका उपयोग हर एक रसोई घर में होता है।

इस company के पास बहुत ही मजबूत portfolio है, जिसकी वजह से इस company ने market में अपनी एक अच्छी पहचान बनाई है तथा वही इस company की पकड़ market में बहुत मजबूत है।

वर्तमान समय में केवल यह company तेल तक ही नहीं बल्कि उसी के साथ में company Packaged food category के अंदर भी अनेक सारे product के ऊपर कार्य कर रही है तथा उन्हें भी market में उतार रही है। company के द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वह जल्द से जल्द है हर एक कैटेगरी में अपनी एक मजबूत पकड़ बनानी चाहती है, जिससे कि company काफी ऊंचाइयों तक जा सके।


Adani Wilmar Share Price Target 2024

विदेशों में exports किए जाने वाला 50% से भी अधिक एडिबल आयल इसी company के द्वारा किया जाता है। और वर्तमान समय में इस company के पास manufacturing unit मौजूद है, जिनकी संख्या 22 से भी अधिक है।

अभी हाल ही में इस company से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें Adani Wilmar Share Price Target  2024 में पहला टारगेट शेयर ₹870 और दुसरा टारगेट शेयर ₹900 तक नजर आ सकता है।

देश की टॉप 10 एफएमजीसी कंपनियों में Adani Wilmar का नाम भी गिना जाता है। इस company के द्वारा अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए 5500 + distributionship प्रदान की गई है।

बड़े-बड़े निवेशकों के द्वारा Adani Wilmar company में निवेश किया जाता है और उनके द्वारा यही उम्मीद लगाई जाती है, कि यह company हमें जरूर अच्छा खासा रिटर्न देगी निवेशकों की पसंदीदा कंपनियों में यह company भी शामिल है।

इस company को लेकर कई प्रकार की जानकारी हमेशा market में बनी रहती है, जिसकी वजह से निवेशको को company को लेकर कई प्रकार के संकेत मिलते हैं।


Adani Wilmar Share Price Target 2025

Adani Wilmar के product आपको भारत की 16 लाख से भी अधिक रिटेल दुकानों पर मिल जाएंगे क्योंकी इन दुकानों पर इस company के द्वारा product को प्रदान किया जाता है।

Company marketing के द्वारा छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक Adani Wilmar product को पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का उपयोग कर रही है।

वहीं अगर हम Adani Wilmar Share Price Target 2025 की जानें तो इसका पहला टारगेट शेयर ₹1000 तक जा सकता हैं तथा वही दूसरा टारगेट शेयर ₹1100 तक जा सकता हैं।

भारत देश के साथ साथ ही Adani Wilmar company के द्वारा 50 से भी अधिक देशों में product को भेजा जाता है क्योंकि वहां पर भी इनके product की डिमांड है, वर्तमान समय में Adani Wilmar का बिजनेस USA Singapore जैसे बड़े-बड़े देशों में भी है, वहा पर इस company का बिजनेस काफी बड़े लेवल पर फैला हुआ है।

इसके अतिरिक्त company के मैनेजमेंट अभी यहीं प्लानिंग कर रहे हैं, कि वह आने वाले सालों में जरूर इन देशों के अतिरिक्त भी अन्य देशों में product की marketing करेंगे, ताकि अन्य देशों में भी Adani Wilmar के product को पहुंच जाए और अगर ऐसा होता है, तो company की आय में काफी बढ़ोतरी होगी जिसका सीधा फायदा शेयर होल्डर्स को मिलेगा।


Adani Wilmar Share Price Target 2026

जैसा कि जैसे ही इस company की की लिस्टिंग शेयर market में हुई तब से अभी तक यह company अपना अच्छा perform कर रही है अनेक सारे निवेशक का ध्यान इस company ने अपनी और आकर्षित किया है।

इस company के द्वारा प्रदान किए जाने वाले product की quality hight quality होती है, जिसकी वजह से अधिकतम व्यक्तियों के द्वारा इसे पसंद किया जाता है, जिसे देखने के बाद विशेषज्ञों की मानें तो Adani Wilmar Share Price Target 2026 में पहला टारगेट शेयर ₹1300 और वही दूसरा टारगेट शेयर ₹1350 के आस पास जा सकता है।

Adani Wilmar ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तथा product की जानकारी ग्राहक तक पहुंचाने के लिए कई प्रकार की marketing करती है, जिसमें कि ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार की marketing शामिल है।

जिसमें भी सबसे अधिक अभी offline तरह की marketing को किया जा रहा हैं और वर्तमान समय में company के द्वारा online marketing में भी रुचि दिखाई जा रही है।

Online Marketing के लिए बड़े-बड़े celebrity को Digital कैंपेन market के लिए invite किया जा रहा है इन सभी को देखकर लगता है कि आने वाले समय में company में जरूर कुछ ना कुछ अच्छा ही होगा लेकिन फिर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।


Adani Wilmar Share Price Target 2030

अभी company का हाल शेयर market में थोड़ा negative नजर आ रहा है क्योंकि तेल का भाव कम हो चुका है, जैसे ही तेल का भाव अधिक होगा, तो फिर company का फायदा होगा, जिसकी वजह से फ़िर शेयर market में इसके positive संकेत नजर आएंगे। विशेषज्ञों ने कहा है, कि branded product में 11 पतिशत CAGR से growth होने वाली है।

भले ही वर्तमान समय में company का शेयर का प्राइस कम होता जा रहा है लेकिन विशेषज्ञों तथा जानकारों को उम्मीद है, कि आने वाले सालों में इसका प्राइस जरूर बढ़ेगा।

Adani Wilmar Share Price Target 2030 की बात की जाए, तो इसमें पहला टारगेट शेयर ₹1650 और दुसरा टारगेट शेयर ₹1725 तक जा सकता हैं।

कुछ समय से इस company के द्वारा निवेशकों ने अच्छा खासा return प्राप्त किया है तथा आने वाले चार-पांच सालों में अगर company की अच्छी growth होती है तो उसके द्वारा निवेशकों को काफी अच्छा फायदा हो सकता है।

company के द्वारा ऐसे product को भी डिवेलप किया जा रहा है, जिनकी मांग market में अधिक है company का management समय-समय पर नए product को launch कर रहा है, जिसके चलते company के पास खाद्य पदार्थ से जुड़े हर एक प्रकार के product है तथा आने वाले समय में company के पास और भी अच्छे-अच्छे product रहेंगे।


Adani Wilmar Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030
YearTarget 1.Target 2.
2023₹770₹810
2024₹870₹900
2025₹1000₹1100
2026₹1300₹1350
2027₹1650₹1725

5 years share price graph of Adani wilmar company

Adani Wilmar Company की strength

जैसा कि आप Adani Wilmar Share Price Target की जानकारी को जान रहे हैं यानी कि आप कहीं ना कहीं शेयर market से जुड़े हुए हैं।

इसलिए आपको Adani Wilmar Company की वित्तीय ताकत के बारे में भी जानकारी को जान लेना चाहिए क्योंकि किसी भी company की वितीय ताकत को जानना अति आवश्यक है।

  • दिसंबर 2022 में इस company ने 15.44TCr का Revenue बनाया था।
  • Adani Wilmar Company का MARKET CAP 519.41B INR हैं।
  • Adani Wilmar Company की Net income December 2022 में 2.46B हैं

FAQ,S:-

Q1. Adani wilmar company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?

Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Adani wilmar company में पैसा 
Invest कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि 
आपको Adani wilmar company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

Q2. Adani wilmar company का मालिक कौन है ?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Adani wilmar company का CEO Angshu Mallick 
है, मगर इस company को Adani group द्वारा हैंडल किया जाता है।

Q3. Adani wilmar company का current share price

Ans. Adani wilmar company का current share price ₹403 के आस पास है। बाकी इसमे रोजाना 
उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा, कि Adani wilmar company में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में Adani wilmar company करेगी या फिर Down जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Read Also :- 

Leave a Comment