Amara Raja बैटरीज के बारे में जानकारी – Amara Raja Batteries latest News In Hindi

AmaraRaja Batteries latest News: Amara Raja बैटरी स्प्राइट लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय है। लगभग सभी इन्वेस्टर्स Amara Raja के बारे में नई-नई जानकारियां और AmaraRaja Batteries latest News प्राप्त करना चाहते हैं।

क्योंकि इन्हीं जानकारियों के माध्यम से इन्वेस्टर्स Amara Raja के शेयर प्राइस के बारे में अनुमान लगा पाते है।

तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको AmaraRaja Batteries latest News की जानकारी देते हैं, और जानते हैं कि Amara Raja बैटरीज ने अपने कंपनी की ग्रोथ के लिए क्या नया सोचा है।


Amara Raja बैटरीज के बारे में जानकारीAmaraRaja Batteries latest News

Amara Raja Batteries limited एक ऊर्जा से संबंधित व्यवसाय है, जो भारतीय बैटरी इंडस्ट्री में इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन और ऑटोमेटिक एप्लीकेशन दोनों के लिए ही Energy storage products का निर्माण करती है। साथ ही यह एक गतिशील कंपनी है, जो कई समय से इस कार्य में लगी हुई है।

Amara Raja बैटरीज कई लोकप्रिय कंपनियों जैसे – अशोक लेलैंड, फोर्ड इंडिया, होंडा, हुंडई, मारुति सुज़ुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इत्यादि को आटोमोटिव बैटरी की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही कंपनी का इंडस्ट्रियल और ऑटोमेटिक बैटरीज का निर्यात हिंद महासागर रिम देशों को किया जाता है।

इस कंपनी की स्थापना 1985 में की गई थी जिसके संस्थापक रामचंद्रा एन गला ( Ramchandra N Galla ) है। यह एक मिड कैप कंपनी है, जिसका Market Capitalization 11,255 करोड रुपए है।


अमारा राजा बैटरीज की लेटेस्ट न्यूज़

Amara Raja बैटरीज कंपनी के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब हम कंपनी की ताजा खबर भी जान लेते हैं।

अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल और ऑटोमेटिक बैटरी के लिए 2 दिसंबर 2022 तेलंगाना सरकार के साथ हाथ मिलाया है और MoU पर साइन किया है। दरअसल अमारा राजा बैटरीज लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए तेलंगाना शहर के महबूबनगर जिले में एक नई Research और Manufacturing Facility के स्थापना करने जा रहा है।

इसके साथ ही कंपनी ने अपना लक्ष्य यह बताया है कि वह अगले 10 वर्षों में इस सुविधा के लिए 9500 करोड रुपए का निवेश भी करेगी। इसके साथ ही अमारा राजा बैटरीज द्वारा यह भी बताया गया है कि शुरुआत में हैदराबाद में एक एनर्जी रिसर्च और इनोवेशन सेंटर का केंद्र बनाया जाएगा जिसे Amara Raja ही हग का नाम दिया जाएगा।

इसके साथ कंपनी ने बताया है कि हैदराबाद में स्थापित किए जा रहे केंद्र को कुछ एडवांस प्रयोगशाला और Testing Infrastructure के साथ बनाया जाएगा जिससे कि यहां पर Material Research, Prototyping, Product life cycle, इत्यादि का विश्लेषण किया जा सके।

कंपनी ने अपने इन प्लान के साथ यह कहा है कि यह प्लान अमारा राजा बैटरीज की विकास के अंतर्गत सभी जरूरतों को पूरा करेगा। इसके साथ ही तेलंगाना और कंपनी की यह साझेदारी लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी और पूरे तेलंगाना क्षेत्र में स्थायी टेक्नालजी में innovation करने के लिए भी प्रेरणा लाएगी।


अमारा राजा बैटरीज के केस से संबंधित लेटेस्ट न्यूज़

अमारा राजा बैटरीज की तेलंगाना के साथ यह साझेदारी 2 दिसंबर 2022 को हुई। लेकिन 6 दिसंबर 2022 को Amara Raja बैटरीज का एक नया केस उभर कर आया जिसमें आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2021 में कंपनी के ऊपर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

जिसके कारण कोर्ट द्वारा राजा बैटरीज के तीन प्लांट्स को कुछ ही समय में बंद करने की नोटिस भी दी थी। परंतु 6 दिसंबर को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने Amara Raja बैटरीज के तीनों प्लांट्स को बंद करने के नोटिस पर रोक लगा दी है और इसकी तारीख को 8 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। जिसकी अगली सुनवाई 18 जनवरी 2023 को की जाएगी।


Amara Raja बैटरी लिमिटेड के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

अमारा राजा बैटरीज कंपनी के कुछ ऐसे तथ्य हैं जो शायद ही आपको पता होंगे तो चलिए आज हम इन्हीं तथ्यों के ऊपर चर्चा करते हैं।

  1. इससे संबंधित सबसे पहला तथ्य यह है कि अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड कंपनी का नाम रामचंद्र एन गाला ने अपने दादा दादी के नाम को जोड़कर रखा था। जिसमें उनकी दादी का नाम अमरावती था और इनके दादा का नाम राजा गोपाल। इसलिए अमरावती में से हमारा और राजा गोपाल में से राजा नाम को एक साथ जोड़ कर कंपनी का नाम रखा गया।
  • अब दूसरा सबसे बड़ा तथ्य यह है कि भारत देश में Amara Raja बैटरीज का उपयोग लगभग हर तीसरी गाड़ी में होता है।
  • भारत देश के साथ-साथ सिंगापुर देश में भी हर दूसरी गाड़ी में अमारा राजा बैटरीज का उपयोग होता है। और यह तथ्य शायद ही किसी को पता होगी।
  • जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में सबसे प्रमुख टैंक कंपनी अर्जुन टैंक है जिसमें भी अमारा राजा बैटरीज का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Amara Raja बैटरीज लिमिटेड का अगला सबसे बड़ा फैक्ट्रियां होगा कि मोबाइल टावर कंपनी में भी अमारा राजा बैटरीज की बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसके अलावा यह तथ्य हमारे देश के लिए सबसे गर्व की बात होगी कि दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल में भी लाइटिंग के लिए अमारा राजा बैटरीज की बैटरी ओं का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • कंपनी के बारे में अगला सबसे बड़ा तथ्य यह है कि राष्ट्रपति भवन में अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड ही पावर बैकअप प्रदान करती है।
  • आपको अगला तथ्य जानकर हैरानी होगी कि अमारा राजा बैटरीज केवल बैटरी के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जूस के कारोबार में भी शामिल है। तो हम आपको बता दें कि गाला जूस Amara Raja बैटरीज कंपनी की ही एक सहायक कंपनी है जिसके स्थापना रामचंद्र एन गलाने की है।

FAQ’S :

प्रश्न 1 – अमर राजा बैट्री का शेयर कितने का है ?

उत्तर - अमर राजा बैटरीज लिमिटेड का शेयर प्राइस इस समय 657.75 रुपे है।

प्रश्न 2 – अमारा राजा बैटरी के शेयर की कीमत क्यों गिर रही है ?

उत्तर - दरअसल एक कार बैटरी बनाने वाली कंपनी के अंतर्गत अमारा राजा कंपनी ने यह कहा है, कि वह 
अपने कंपनी के 1.71 करोड़ के शेयर बेचेगी।

प्रश्न 3 – अमारा राजा बैटरीज लेटेस्ट न्यूज़ टुडे क्या है ?

उत्तर - AmaraRaja Batteries latest News की जानकारी हमने इस लेख में विस्तारपूर्वक दी है। 
कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़े।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने AmaraRaja Batteries latest News के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको Amara Raja कंपनी से संबंधित नई जानकारी मिल पाई होगी। यदि आप इस प्रकार के अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Read Also :-

Leave a Comment