Ashok Leyland share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि Ashok Leyland company का फ्यूचर क्या है यह कंपनी आने वाले 5 सालों में grow करेगी या फिर down जाएगी।

आपने Ashok Leyland company का नाम तो  कभी न कभी अवश्य सुना होगा क्योंकि यह बहुत पुरानी कंपनी है और Ashok Leyland अपने निवेशकों को अब तक बहुत अच्छा रिटर्न बना कर दी है तो अब हम जानेंगे कि,

हमें इस कंपनी में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो अगर आप भी यह सब जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Ashok Leyland company के बारे मे जानकारी

Ashok Leyland India मे commercial vehicle की दूसरी सबसे बड़ी manufacturer company है। Globally ये buses बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी है और trucks बनाने वाली 10 वीं सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है।

यह एक large cap company है और इसका मार्केट capitalization लगभग 47000 करोड के आसपास है।

अशोक लीलैंड की manufacturing सुविधाएं उतराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजस्थान में है। इसके manufacturing units विदेश में यानि कि UAE और United Kingdom मे भी है।

इस कंपनी में निम्न product का निर्माण किया जाता है:-

  • Buses
  • Trucks
  • Power solutions
  • Light vehicle
  • Defense

आइए, कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हुए यह जानने की कोशिश करते हैं कि अशोक लेलैंड कंपनी के शेयर का प्राइस 2030 तक कितना expect किया जा सकता है।


Ashok Leyland Ltd share price target 2022

कंपनी को 2021 के अंत में लगभग 313.68 करोड का घाटा हुआ था।  कोरोना काल खत्म होने के बाद कमर्शियल व्हीकल मे भी काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई। Commercial vehicle segment में अच्छे मार्केट होने के वजह से अशोक लेलैंड इसकी growth का फायदा उठाते नजर आए।

अभी शेयर मौजूदा price ₹146 के आसपास चल रहा है। Ashok Leyland vehicle की बढ़ती बिक्री के चलते हुए Ashok Leyland Ltd share price target 2022  मे ₹172 से ₹185 तक देखने को मिल सकता है।

Ashok Leyland Share Price Target 2022
First Target₹172
Second Target₹185

Ashok Leyland share price target 2023

यह कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होने के साथ-साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी है। defense sector में भी Ashok Leyland लगने वाले वाहनों की जरूरतों को पूरा करते हुए नजर आते हैं। इसके प्रोडक्ट 50 से अधिक देशों में देखने को मिल जाते हैं और पूरी दुनिया भर में 9 से ज्यादा इसके Manufacturing plants हैं।

Ashok Leyland  का बढ़िया market share को देखते हुए Ashok Leyland share price target 2023 तक ₹220 से लेकर ₹240 तक देखा जा सकता है और इस टारगेट पर भी इसे होल्ड करके रखने की सोच सकते है।

Ashok Leyland Share Price Target 2023
First Target₹220
Second Target₹240

Ashok Leyland share price target 2024

Ashok Leyland का business करने का pattern cyclical है। यह एक capital intensive बिजनेस है।

आजकल इसकी demand गांव वाले क्षेत्रों मे बढ़ गई है। गांव में development बढ़ रही है और लोग अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी कमर्शियल व्हीकल का प्रयोग करने लगता है साथ ही उसकी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अच्छे मार्केट है तो 2024 तक इस शहर के प्राइस 280 से ₹300 तक देखे जा सकते हैं।

Ashok Leyland Share Price Target 2024
First Target₹280
Second Target₹300

Ashok Leyland share price target 2025

आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ सकती है और इसी को ध्यान में रखते हुए अशोक लीलैंड innovation और रिसर्च में काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में Ashok Leyland ने भारत में पहली इलेक्ट्रिक बस भी मार्केट को दी है।

कंपनी के नए-नए इनोवेशन और सफलता को देखते हुए बिजनेस में बढ़िया ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। जैसे-जैसे यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सेगमेंट में बढ़ते हुए नजर आएंगे तो इनका शेयर price भी उसी अनुसार growth करता हुआ दिखाई देने वाला है।

कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए Ashok Leyland share price target 2024 बढ़िया रिटर्न के साथ ₹350 से ₹375 तक का टारगेट देखा जा सकता है।

Ashok Leyland Share Price Target 2025
First Target₹350
Second Target₹375

Ashok Leyland share price target 2030

यदि आप इस कंपनी के शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए सोच रहे हैं तो शायद यह फैसला भी गलत ना होगा। भारतीय इकोनामी बढ़ने के साथ-साथ Ashok Leyland के बिजनेस को देखते हुए इसके share price में भी बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती है।

यह कंपनी ज्यादातर कमर्शियल गाड़ियों पर निर्भर है। जिन का प्रयोग कंस्ट्रक्शन और व्यापार से जुड़े कामों के लिए होता है।  भारत एक विकासशील देश है जिसकी वजह से आने वाले समय में कमर्शियल व्हीकल की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

यदि आप इस शेयर को 2030 तक चाहते हैं तो यह एक बढ़िया रिटर्न दे सकता है। Ashok Leyland share price target 2030 मे ₹800 के आसपास पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Ashok Leyland Share Price Target 2030
First Target₹800
Second Target₹900

Ashok Leyland Last 6 Years Annual Report PDF Download

Ashok Leyland 2017 Annual ReportClick Here
Ashok Leyland 2018 Annual ReportClick Here
Ashok Leyland 2019 Annual ReportClick Here
Ashok Leyland 2020 Annual ReportClick Here
Ashok Leyland 2021 Annual ReportClick Here
Ashok Leyland 2022 Annual ReportClick Here

Ashok Leyland Company NET SALE From 2010 To 2022


Ashok Leyland share का future

कंपनी पिछले काफी लंबे समय से अपने बिजनेस को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए देखी गई है। इसके पास अच्छे मैनेजमेंट का अनुभव भी है।

साथ ही यह बदलते समय और पब्लिक की डिमांड पर खरे उतरते हुए नए-नए innovation करते रहते हैं। जिसकी वजह से आने वाले समय में इसमें ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद दिखाई देती है।


कम्पनी की Strength

  • Ashok Leyland के पास – 44.87 दिनों का अच्छा backup है।
  • कंपनी के पास CFO/PAT 1.73 नकदी प्रवाह मैनेजमेंट में है।
  • कम्पनी के पास operating leverage 4.01 है।
  • पिछले 5 सालों मे रोए 14.27% और ROCE 16.40%  औसतन बनाए हुए है।
  • कंपनी हिंदूजा ग्रुप का एक भाग है और इसके विभिन्न उद्योगों में अलग-अलग उपस्थिति है।
  • इसकी ब्रांड छवि बहुत मजबूत है।

कंपनी की कमजोरियां

  • कंपनी के ऊपर 3728.75 करोड़ का कर्ज है।
  • इसकी quick ratio और करंट रेशों दोनों slandered से नीचे है।
  • पिछले 3 वर्षों से इसकी बिक्री बहुत खराब रही है।
  • पिछले 3 सालों में अशोक लीलैंड -156.73% की खराब profit दिखाई है।
  •  कम्पनी ने पिछले 3 सालों मे राज्स्व वृद्धि – 16.58% दिखाई है।

Shareholding pattern of Ashok Leyland
PUBLIC12.99%
DII22.02%
PROMOTERS51.54%
FII13.45%
OTHERS0%

5 years share price graph of Ashok Leyland

FAQ,S :-

Q1. Ashok Leyland company में पैसा इन्वेस्ट करने सही रहेगा या नही ?

Ans. दोस्तों इस कंपनी के vehicles का सेल बहुत अच्छा ख़ासा हो रहा है, तो मेरे हिसाब से यह कंपनी फ्यूचर में अच्छा खासा Returns दे सकती है।

Q2. Ashok Leyland Company का CEO कौन है ?

Ans. Ashok Leyland Company का Managing Director " Shenu Agarwal " है।

Q3. Ashok Leyland Company का current share price क्या है ?

Ans.  Ashok Leyland Company का current share price 144 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।
Q. What is the target price of Ashok Leyland in 2023 ?


Minimum Share Price Target In 2023 :- ₹220
Minimum Share Price Target In 2023 :- ₹240

Q. What will be the share price of Ashok Leyland in 2025?


Maximum Share Price Target In 2025 :- ₹375
Minimum Share Price Target In 2025 :- ₹350


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से  Ashok Leyland Share Price Targets के बारे में अंदाजा हो गया होगा, कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment