Axis Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Axis bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 :- आप लोग Axis bank के बारे में तो अवश्य जानते होंगे और हो सकता है, कि आपका अकाउंट भी Axis bank में होगा।

अगर आप Axis bank में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि आखिर आने वाले भविष्य में Axis bank का शेयर प्राइस बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर Axis bank Grow करेगा या फिर Down जाएगा तो इन सभी चीजों को जानने के लिए हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

क्योंकि इसमें हम स्टेप बाय स्टेप करकेAxis bank से जुड़ी हर एक जानकारी को प्रदान करेंगे, जो कि आने वाले भविष्य में इसे Up और डाउन की तरफ ले जाएगा ? तो चलिए शुरू करते हैं।


Axis Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी

Axis bank बैंक भारत के सबसे बड़े निजी स्वामित्व रखने वाले बैंकों में से एक है। देश के कोने कोने में इसकी शाखाएं फैली है और इसके पास एटीएम का एक बड़ा नेटवर्क है।

Axis bank की भारत के साथ-साथ दुबई, सिंगापुर, शंघाई, हांगकांग और कोलंबो में भी शाखाएं हैं। बाजार में उथल-पुथल और उतार-चढ़ाव के बावजूद भी axis bank के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और यह निवेशकों के बीच लंबे समय के लिए निवेश करने का एक अच्छा विकल्प बन गया है।


Axis bank share price target 2023

भारत के प्राइवेट बैंकों में axis bank तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। 2022 की घोषणा के अनुसार axis bank सिटी बैंक के भारत के consumer बिजनेस को अधिग्रहण करने वाला था और इस डील के अनुसार बैंक के क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, कंज्यूमर लोन, वेल्थ मैनेजमेंट को undertaking करने के बाद axis बैंक के बिजनेस बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई देने वाला है।

सिटी बैंक के हर सेगमेंट में एक अच्छा customer base है और undertaking के बाद axis bank को इन सभी सेगमेंट का बहुत ही बढ़िया फायदा मिलने वाला है।

विश्लेषकों का मानना है कि सिटीबैंक को undertake करने के बाद एक्सिस बैंक का बिजनेस काफी तेजी से grow करने वाला है और यह आने वाले समय में भारत की दूसरी बड़ी बैंकिंग कंपनियों को टक्कर देने वाला है।

Undertaking के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। इसीलिए साल 2023 में axis bank बैंक के शेयर प्राइस का पहला टारगेट 1100 रुपए और दूसरा टारगेट ₹1140 तक देखने को मिल सकता है।


Axis bank share price target 2024

बैंक अपना customer base बढ़ाने के लिए जोरों से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। बैंक ने अपने कस्टमर के लिए current account और saving account की ब्याज दरों को बढ़ाया है।

और साथ ही नए ऑफर भी customer को देते हुए नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से कस्टमर ज्यादा से ज्यादा पैसे बैंक में रख रहा है और बैंक की बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने दिखाई दे रही है।

बैंक के पास बढ़ता हुआ cash deposit आने वाले समय में बैंक के लिए भी अच्छी ग्रोथ दिलाएगा। साल 2024 में एक्सिस बैंक के शेयर के price का पहला टारगेट ₹1300 और ₹1260 तक देखने को मिल सकता है।


Last 5 Years Performance Chart Of Axis Bank

Last 5 Years Performance Chart Of Axis Bank

Axis bank share price target 2025

Axis bank का नेटवर्क लगभग 4600 ब्रांच देश भर में फैली हुई है और सिटी बैंक के अधिग्रहण के बाद इसकी संख्या और भी बढ़ने वाली है। Axis bank छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी customer base बढ़ाने के लिए अपनी ब्रांच खोलते हुए नजर आ रहे हैं।

यदि एक्सिस बैंक छोटे क्षेत्रों से भी अच्छा कस्टमर बेस बना लेती है तो इस बल पर वह अच्छा growth करती हुई नजर आ सकती है और आने वाले समय में इसके शेयर में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

साल 2025 तक axis bank के शेयर प्राइस का पहला टारगेट 1550 रुपए तक देखा जा सकता है और इसका दूसरा टारगेट ₹1630 तक पहुंच सकता है।


Axis bank share price target 2026

बढ़ते हुए डिजिटलकरण के चलते आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम करते हैं। इसीलिए आप axis bank भी लगातार new टेक्नोलॉजी के साथ अपनी बैंकिंग सेवाओं को अपडेट करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से axis bank को पिछले कुछ समय से इस का फायदा मिलते हुए देखा गया है।

डिजिटल segment के जरिए एक्सिस बैंक कुछ सालों में सेविंग अकाउंट खोलने और नए क्रेडिट कार्ड issue करने के मामले में देखा जाए तो बाकी बैंकों के मुकाबले तेजी से कामयाब हो रहा है और अपने customer को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए दूसरे channel से पार्टनरशिप करके बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है।

आने वाले समय में इसके डिजिटल सेगमेंट में भी मजबूती दिखाई देने की पूरी संभावना है। साल 2026 तक axis bank के शेयर के price का पहला टारगेट ₹1850 और दूसरा टारगेट ₹1900 तक देखा जा सकता है।


Axis bank share price target 2030

किसी भी बैंक की बढ़ती हुई npa की संख्या बैंक की growtg पर सीधा असर डालती है। Axis bank में एनपीए पर काफी लंबे समय से कंट्रोल पर ध्यान दिया है और इसीलिए बैंक ने अपने लोन बुक को अलग-अलग सेक्टर के अनुसार diversified रखा है।

यह बैंक एक लिमिट के ऊपर लोन नहीं देता जिसके कारण बैंक npa कंट्रोल रखने में कामयाब हुआ है और यही वजह है कि बैंक के बिजनेस बढ़ने की रफ्तार तेज हो गई है।

आने वाले समय में एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस का पहला टारगेट 3400 रुपए और दूसरा टारगेट ₹3500 के आसपास देखने की पूरी संभावना नजर आ रही है।


Axis bank के share का भविष्य

किसी भी देश की economic growth के लिए बैंक की भूमिका सबसे अहम होती है। भारत एक विकासशील देश है और इसके तेजी से बढ़ते हुए ecnomic growth में गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपनी पूरी तरह से भूमिका देते हुए नजर आने वाले हैं।

बैंक समय के अनुसार कस्टमर की डिमांड को भी ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी अपडेट करते रहते हैं और इसका सीधा फायदा बैंकों को होता है।

Axis bank भी उनमें शामिल है। Axis bank पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और भविष्य में भी इसके शेयर की price में growth होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।


FAQ,S :-

Q1. Axis bank का मालिक कौन है ?

Ans. Amitabh Chaudhry, Axis bank का chairman है।

Q2. Axis bank का Total Market capitalization कितना है ?

Ans. Axis bank का Total Market capitalization लगभग " 2.62 trillion INR  " है।

Q3. Axis bank में पैसा invest करना सही रहेगा या नही ?

Ans. ऊपर में बताए गए आंकड़ों को पढ़ने के बाद आप अच्छे से अंदाजा लगा लिए होंगे, 
कि Axis bank में पैसा Invest करना सही रहेगा या नहीं,  बाकी आपकी अपनी मर्जी है, 
आप अपने हिसाब से कुछ भी कर सकते है।

Q4. क्या Axis bank Indian बैंक है ?

Ans. Axis bank एक Indian bank है, और इसका main headquarter मुंबई में इस्थित है।

[ Conclusion, निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको मालूम चल गया होगा, कि Axis Bank में पैसा लगाना ठीक रहेगा या नहीं या फिर Axis Bank  भभिस्य में ग्रो करेगा या फिर डाउन जाएगा तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई चीज समझ नहीं आया होगा तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी Team आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Read Also :- 

Leave a Comment