बोनस शेयर का मतलब क्या होता है ? – Bonus Share Meaning In Hindi

Bonus share meaning in Hindi :- कंपनियाँ अक्सर अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करती है। शेयर बाज़ार में बोनस शेयर काफी लोकप्रिय है, इसलिए निवेशकों को यह शब्द काफी सुनने को मिलता है।

परंतु कुछ नए निवेशक ऐसे है, जिन्हे Bonus share meaning in Hindi के बारे में जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे अक्सर बोनस शेयर का लाभ उठाने से चूक जाते है।

इसलिए आज के इस लेख में हम Bonus share meaning in Hindi पर चर्चा करने वाले है। साथ ही हम बोनस शेयर के लाभ के बारे में भी जानेंगे।


Bonus share क्या है ? – Bonus Share Meaning In Hindi

बोनस शब्द के बारे में तो अधिकतर लोगों ने  जरूर ही सुना होगा, जिसका अर्थ होता है – अधिक लाभ मिलना। नौकरी पेशा लोगों को कुछ खास वजह से दीवाली पर बोनस के रूप में कुछ राशि दी जाती है। यह राशि salary के अलावा दी जाने वाली amount होती है।

इसी प्रकार से, शेयर बाजार मे listed कुछ  कंपनी share holders को कभी-कभी bonus दे देती है, परंतु नौकरी पेशा लोगों को दिए जाने वाले bonus  से  यह bonus बिल्कुल अलग होता है।

शेयर मार्केट में कंपनियां अपने इन्वेस्टर को आकर्षित करने के लिए बहुत सारे तरीके अपनाते हैं, उनमें से एक share bonus है। शेयर बाजार में बोनस राशि के रूप में नही बल्कि share के रूप में दिया जाता है।


कितने Shares Bonus के रूप में मिलते हैं ?

जब भी किसी कंपनी को shares के रूप मे bonus देने होते हैं तो वह कितने  शेयर बोनस के रूप में देगी इस बात की अनाउंसमेंट को company bonus issue करते वक्त ही करती है। वह इस घोषणा के दौरान एक रेशों बताती है और उसी हिसाब से हर एक शेयर होल्डर को बोनस शेयर देती है।

उदाहरण के तौर पर कंपनी के शेयर का रेट ₹300 है, उसने अपने शेयर होल्डर को एक अनुपात दो 1:2  के रूप में बोनस देने का ऐलान किया यानी, कि कंपनी के हर एक share holder को दो shares के ऊपर एक share बोनस के रूप में मिलेगा, तो इस कैलकुलेशन के अनुसार कंपनी के शेयर होल्डर के पास 100 शेयर होंगे और उस पर उन्हें 50 shares का बोनस मिलेगा। Share holder के पास total 150 shares हो जाएंगे।


Bonus share कैसे मिलता है ?

भारत में T+2 दिन का trading चलता है। जैसे कि यदि आपने आज share खरीदे हो, तो आपके demat account में 2 दिन बाद shares दिखाएगी, तो बोनस issue में शेयर होल्डर के डिमैट अकाउंट में जिस दिन कंपनी का record दिन होगा। उस दिन आपके शेयर डिमैट अकाउंट में होना जरूरी है, तभी आपको बोनस शेयर मिल सकते हैं।


क्या कंपनी शेयर के बदले में इनमें से कोई पैसा लेती है ?

जी हाँ,  कंपनी के द्वारा बोनस के रूप में दिए गए shares के बदले में share holder से company कोई पैसा नहीं लेते।


बोनस शेयर से investor के निवेश पर असर पड़ता है ?

जी नहीं, बोनस शेयर मिलने पर इन्वेस्टर्स के द्वारा निवेश किए गए राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कंपनियां जिस हिसाब से share का bonus देती है, उसी according share का rate भी बदल जाता है।

मान लीजिए, बोनस issue करने से पहले किसी शेयर का प्राइस ₹300 है और उसके 100 शेयर किसी इन्वेस्टर ने खरीदे हैं, तो उसकी टोटल इन्वेस्टमेंट 30,000 हुई।

दो अनुपात एक 2:1 के हिसाब से bonus मिलने के बाद उसके पास 150 शेयर हो जाएंगे, परंतु उनका दाम ₹200 हो जाएगा। तो इस तरह से उनकी टोटल इन्वेस्टमेंट 30000 की रहती है।


Bonus से निवेशकों को क्या लाभ होता है ?

Generally, यदि देखा जाये तो stock split की तरह ही investor को इसमें कोई सीधा benifits नहीं होता, लेकिन बोनस में बोनस इश्यू होने के बाद शेयर की फेस वैल्यू नहीं बदलती है, जबकि stock split के बाद शेयर की फेस वैल्यू स्टॉक्स के अनुसार बदल जाते हैं।

मान लीजिए, कि अगर stock split होने के बाद एक share के दो share बन रहे हैं तो उन शेयर की face value  पहले से आधी रह जाएगी। जबकि बोनस issue में अगर कंपनी आपको एक शेयर के ऊपर एक और शेयर का बोनस देती है तो भी उन shares की face value पहले की जितनी रहती है।


निष्कर्ष :-

दोस्तों, इस लेख के जरिए हमने Bonus Share Meaning In Hindi के बारे मे विस्तृत रूप से जाना है। हमें उम्मीद है, कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।

इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


FAQ’S :-

Q1. 1 Bonus Share क्या होते हैं ?

Ans. जब कोई कंपनी अपने इन्वेस्टर को एक शेयर या उसे ज्यादा शेयर देती है, तो उसे बोनस शेयर कहते हैं।

Q2. Bonus Ratio क्या होता है ?

Ans. जिस रेशों के हिसाब से कंपनी अपने शेयर देती है उसे बोनस रेशों कहते हैं।

Q3. क्या हर Company अलग अलग Bonus Share देती है ?

Ans. हाँ

Read Also :-

Leave a Comment