Brightcom share price target 2023, 2025, 2030

Brightcom company share price target :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आज के इस लेख के मदद से हम Brightcom company के share price को analyse करने वाले हैं,

कि आखिर भविष्य में Brightcom company का share price बढ़ेगा या फिर घटेगा तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं और इस कंपनी में पैसा Invest करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Brightcom company के बारे में जानकारी

Brightcom group डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस करता है। डिजिटल मार्केटिंग के बिजनेस से कंपनी को 83% तक का रेवेन्यू आता है। इसके अलावा कंपनी सॉफ्टवेयर development का बिजनेस भी चलाती है। यहां से कंपनी को 17% तक का रेवेन्यू मिलता है।

किस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी और यह आईटी सेक्टर की उभरती हुई कंपनी है। कंपनी ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 2300% का रिटर्न दिया है। पहले इस कंपनी का नाम lycos internet ltd था, परंतु 2018 में इस कंपनी के नाम को बदलकर ब्राइटकॉम कर दिया गया।

बदलते समय के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग कि भविष्य में डिमांड बढ़ने वाली है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए brightcom ग्रुप इस segment में काफी focus करता हुआ नजर आ रहा है।

इस सेगमेंट में brightcom ग्रुप बड़ी बड़ी deals को पूरा करते हुए नजर आया है। जिसके कारण इस कंपनी के तिमाही रिजल्ट में प्रॉफिट और रेवेन्यू में एक बढ़िया उछाल लगातार देखने को नजर आ रहा है।

Brightcom ग्रुप भारत के अलावा UK, फ्रांस ,  ब्राजील, अर्जेंटीना, usa, chile जैसे लगभग 22 देशों की बड़ी-बड़ी मार्केटिंग में भागीदार है। ब्राइटकॉम ग्रुप के पास डिजिटल मार्केटिंग segment में लगभग 12 subsidiary  कंपनी है। इसकी वजह से कंपनी digital marketing में अपनी मजबूत पोजीशन बनाए हुए हैं।


Brightcom share price target 2023

Brightcom ग्रुप के customer list में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है, जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फाइबर, पब्लिक इत्यादि ब्राइटकॉम इन सभी कंपनियों को अपना ग्राहक बनाने में कामयाब हुआ हुई है और जिसकी वजह से इस कंपनी को डिजिटल मार्केटिंग के segment में एक नई पहचान मिली है।

इस कंपनी के साथ और भी कई अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियां जुड़ती जा रहे हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप टेक्नोलॉजी के मामले में काफी अपडेटेड रहता है। 2023 के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप शेयर प्राइस टारगेट ₹145 से लेकर ₹150 तक देखने को मिल सकता है।


Brightcom share price target 2025

कंपनी अपने बिजनेस में टेक्नोलॉजी को update करती रहती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इस segment की टेक्नोलॉजी पर काफी मात्रा में investment किया है और आने वाले समय के लिए भी कंपनी अपने business  में नई technology  update करने के लिए investment amount को बढ़ाता ही जा रहा है, जो कंपनी के बिजनेस के फैलाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है।

इसके अलावा brightcom group भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर digital मार्केटिंग sector से जुड़ी हुई बहुत सारी छोटी-बड़ी कंपनियों को भी undertake कर के नए-नए टेक्नोलॉजी अपनाने के साथ ही marketing size  को काफी तेजी से विस्तार करती हुई नजर आ रही है।

जिसके चलते आने वाले कुछ सालों में कंपनी में एक अच्छी ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्राइटकॉम ग्रुप शेयर प्राइस टारगेट 2025 में पहला टारगेट 210 नजर आ सकता है और दूसरा target  250 रुपए तक देखने को मिल सकता है।


Brightcom group share price target 2030

ब्राइटकॉम कंपनी ने 3 सालों में अपने निवेशकों को 2300 % का रिटर्न दिया है। यह कंपनी आईटी सेक्टर में एक उभरती हुई कंपनी है। ब्राइटकॉम कंपनी मार्केटिंग email marketing, search marketing, affiliate marketing, video marketing, display ads marketing, traffic and digital marketing के लिए ad  प्रोवाइड करने का काम करती है।

आने वाला समय future डिजिटल टेक्नोलॉजी का होने वाला है, जिस वजह से ad tech and digital marketing and software development करने वाली कंपनियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और इस सेक्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।  इस सेक्टर में आए दिन नई कंपनियां उभरती हुई दिखाई दे रही है।

Brightcom share price target 2030 मे पहला टारगेट ₹20 और दूसरा टारगेट ₹650 तक देखने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।


Brightcom group का भविष्य

कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी बेहतरीन है और कंपनी के पास अनुभवी मैनेजमेंट ही है, जिसकी वजह से कंपनी का नेट प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा है। इसीलिए कंपनी आज एक कर्ज से मुक्त कंपनी बन चुकी है। ब्राइटकॉम कंपनी मे promoter की होल्डिंग FII की होल्डिंग से कम है। Brightcom के पास अच्छा क्लाइंट network है ब्राइटकॉम एक कंपनी स्मॉल कैप कंपनी है।

कंपनी में एक अच्छा बिजनेस पैटर्न अपनाते हुए आने वाले दिनों में भी कंपनी के पास बहुत सारी deals pending है जो उन्हें पूरी करनी है। भविष्य में भी यह कंपनी अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ सकती है।


Brightcom group share के रिस्क

ब्राइटकॉम ग्रुप कंपनी में एक risk की बात यह है कि कंपनी जिस sector में काम करती है इस सेगमेंट में बहुत अधिक कंपटीशन है। बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां मे मार्केट में भागीदारी बनाई है, तो इसकी वजह से ब्राइटकॉम ग्रुप को भविष्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

दूसरे risk की बात करें तो अभी एडवरटाइजमेंट कंपनी कॉस्ट पर कन्वर्टेड यूजर की तरफ ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके ऊपर affle इंडिया जैसी कंपनी काम कर रही है। अगर ब्राइटकॉम कंपनी कस्टमर की डिमांड के अनुसार धरने में नाकामयाब होती है तो इसके बिज़नस में गिरावट देखने को मिल सकती है।


5 years share price graph of Brightcom


FAQ, s

Q. Brightcom company का CEO कौन है?

Ans.  Suresh Reddy, Brightcom company के CEO है।
Q. Brightcom group total Market cap

Ans. Brightcom group का total Market cap 57.91 billion INR है।

Q. क्या Brightcom में Invest करना अच्छा है?

Ans. दोस्तों अगर आप मेरा सलाह मानें तो Brightcom group में पैसा इन्वेस्ट करने का अभी उचित समय नहीं है क्योंकि दिन प्रतिदिन Brightcom group का शेयर गिरते जा रहा है बाकी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।


What This For More Infotmation :-


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे की Brightcom group में पैसा invest करना चाहिए या नही।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Also Read :-

Leave a Comment