Dividend Meaning In Hindi – डिविडेंड किसे कहते है ?

Dividend meaning in Hindi :- यदि आप शेयर मार्केट से जुड़े हैं, तो आपने अक्सर सुना होगा, कि किसी कंपनी ने 100% का Dividend तो किसी कंपनी ने 200% का Dividend अपने इन्वेस्टर्स को दिया है।

लेकिन क्या आप जानते है, कि Dividend Meaning In Hindi क्या होता है ? यदि नहीं, तो इस लेख को पूरा जरूर पढे क्यूंकी Dividendआपको कई गुना लाभ दे सकता है।

बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स Dividend से काफी अच्छी कमाई करते हैं और दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर वारेन बुफे हर साल सिर्फ एक company के dividend से 300 करोड से भी ज्यादा का मुनाफा कमाते हैं, तो आइए Dividend Meaning In Hindi को विस्तार पूर्वक जानते हैं और समझते है, कि यह Dividend होता क्या है और यह कब और कैसे मिलता है ?


Dividend क्या होता है ? ( Dividend Meaning In Hindi )

Dividend का हिंदी अर्थ लाभांश होता है। Dividend किसी कंपनी के प्रॉफिट का वह भाग होता है जो वह अपने शेयर होल्डर्स को extra benefits के रूप में बांट देती है।

शेयर मार्केट में सभी कंपनियां Dividend नहीं देते, परंतु कुछ ऐसी कंपनियां भी शेयर मार्केट में लिस्टेड और शामिल है जो हर साल अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा Dividend देती है।

Dividend per share के हिसाब से दिया जाता है और यह Dividend investor को Quarterly या yearly  बेसिस पर मिलता है।

ऐसी जो कंपनियां जो dividend नहीं देती है वह अपने बचे हुए प्रॉफिट को अपनी कंपनी की growth मे  लगाना prefer करती है।


Dividend से संबंधित शब्दावली

  • Dividend income

वह पैसा जो share को रखने पर मिलता है वह dividend income कहलाता है अर्थात आपकी dividend income  इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास उस कंपनी के कितने shares हैं। जितने ज्यादा shares आपके पास होंगे उतना ज्यादा आपको dividend income मिलती है।

  • Dividend per share

इसे short मे DPS भी कहते हैं। एक शेयर पर मिलने वाले dividend प्राइस को Dividend पर शेयर कहते हैं।

  • Dividend Yield

Dividend yield से अर्थ है कि शेयर प्राइस पर कंपनी कितने प्रतिशत का Dividend देती है।

यदि दूसरे शब्दों में कहें, तो dividend यह एक रेशों है जो यह बताता है कि company ने एक share पर कितना dividend दिया है। वह कंपनी के करंट मार्केट price का कितना प्रतिशत है।

Dividend Yield = dividend per share/   current market price of share


Dividend कितने  प्रकार के होते हैं ?

Dividend पांच प्रकार के होते हैं :-

  • स्टॉक Dividend
  • कैश डेबिट
  • Scrip dividend
  • Property Dividend
  • लिक्विडेटिंग Dividend

अधिकतर कंपनियां cash dividend अपने इन्वेस्टर्स को देती है। आएये इसके बारे में विस्तार पूर्वक जाने :-

Cash Dividend दो Type के होते हैं :-

  • Interim dividend
  • Final dividend

1. Interim Dividend क्या होता है ?

ऐसा Dividend जो इन्वेस्टर्स के बीच Quarterly बाँट जाता है, उसे interim Dividend कहते हैं। यह dividend कंपनी साल के बीच में कभी भी अपने investor को दे सकती है और यही नहीं बल्कि कंपनी तीन से चार बार तक भी interim Dividend शेयर होल्डर को बांट सकती है।

2. Final dividend क्या होता है?

इस तरह के Dividend annual बेसिस पर साल में केवल एक बार, साल के अंत में मिलता है, यह dividend final dividend कहलाते हैं।


Dividend कब मिलता है ?

सभी कंपनियां अपने इन्वेस्टर को Dividend नहीं देती है। ऐसी कंपनियां जो अपने investor को Dividend देती है, आपको उन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे।

ऐसी कंपनियों की list आपको online सर्च करके MoneyControl इत्यादि जैसी वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। किसी भी कंपनी के द्वारा Dividend देने की घोषणा annual General meeting में होती है।

Dividend प्राप्त करने के लिए कुछ dates आपको ध्यान रखनी पड़ती है, जैसे :-

Record dates

  • रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी के documents रिकॉर्ड में आपका नाम एक इन्वेस्टर यानी कि शेयर होल्डर के रूप में होता है।
  • Dividend देने वाली कंपनी रिकॉर्ड डेट की publicly announce करती है।
  • कंपनी साल में एक या एक से अधिक बार भी dividend दे सकती है। इसकी घोषणा वह पब्लिकली करती है जिससे कि पब्लिक को पता चल सके कि कब तक इसके share को buy करना होगा।

Ex dividend date

  • यदि आपको किसी भी कंपनी का Dividend चाहिए तो उसके लिए आपको कंपनी के शेयर को ex dividend date से पहले खरीदना होगा।
  •  यह date आमतौर पर रिकॉर्ड date के एक दिन पहले का होता है मतलब कोई भी कंपनी जब record date का announce करती है तो ex dividend date उसके 1 दिन पहले set हो जाता है।

Dividend कैसे मिलता है ?

शेयर market में dividend आपके पास मौजूद शेयर की संख्या के base पर दिया जाता है मतलब जितने share आपके पास होंगे आपको Dividend per share के हिसाब से मिल जाता है।

मान लीजिए एक XYZ कंपनी, प्रति शेयर ₹10 का dividend share holders को दे रही है और आपके पास उस कंपनी के 100 shares मौजूद है, तो आपको 100 * 5 के अनुसार ₹1000 का Dividend मिलेगा।

Dividend का formula

Dividend को फॉर्मूले के मुताबिक कैलकुलेट करने के लिए आपको तीन चीजों का पता होना चाहिए:-

  • पहला कंपनी का करंट मार्केट प्राइस आपको पता होना चाहिए, जो आप google पर सर्च करके पता कर सकते हैं।
  • दूसरा Dividend यील्ड मालूम होना चाहिए जो share के chart के नीचे छोटे अक्षरों में लिखी रहती है।
  • तीसरा particular कंपनी के आपके पास कितने shares है, उनकी संख्या का आपको पता होना चाहिए जो आप अपने पोर्टफोलियो में देख सकते हैं।

Dividend  =   current share price  ×   dividend yield  × number of shares


Dividend कैसे check करे ?
  1. Ticker tape की website को open करें।
  2. अब सर्च stock पर click करें।
  3. अब company का नाम search करें।
  4. Next page पर आपको पूरी details show होगी जैसे financial ratio, share chart, peer competitors, company profile, share holding eetc.
  5. थोड़ा नीचे scroll करने पर आप recent event में Dividend के बारे में आसानी से जान सकते हैं जिसमें कंपनी किस तारीख को Dividend देने वाली है या dividend दे चुकी है जैसी जानकारियां अपडेटेड रहती है।

Dividend से जुड़ी जरूरी बाते
  • कभी भी Dividend की percentage अर्थात कितना पर्सेंट बन रहा है, इस बात पर ध्यान मत दीजिए।
  • Dividend पाने के लालच में कभी भी कर्ज वाली कंपनियों में निवेश ना करें।
  • Dividend से पहले share price history जरूर चेक कर ले।
  • Dividend tax के बारे में जरूर पता कर लें।
  • Dividend income से ज्यादा share price की growth पर ध्यान दें।
  • यह check करें कि dividend देने के पीछे कंपनी के प्रमोटर्स का क्या मकसद है।

निष्कर्ष :

दोस्तों, आज इस लेख के द्वारा आपने Dividend Meaning In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जाना है।

हमें उम्मीद है, कि शेयर मार्केट से जुड़े Dividend के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आप अन्य किसी विषय पर भी जानकारी चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


FAQ’S :

Q1. Dividend का क्या काम होता है ?

Ans. शेरहोल्डर्स को फायदा पहुंचाना और इन्वेस्टर्स को आकर्षित करना।

Q2. सबसे ज्यादा Dividend देने वाली कंपनी कौन सी है ?

Ans. Sail, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, कोल इंडिया ओएनजीसी इत्यादि।

Q3. Dividend कितना मिलता है ?

Ans. अलग-अलग कंपनियों के द्वारा Dividend की राशि भी अलग-अलग होती है।

Read Also :-

Leave a Comment