Future retail share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Future retail share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- दोस्तों यदि आप Future retail share में निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Future retail share price 2023 से 2030 तक target क्या होगा  तो आज हम लोग इस आर्टिकल में आपको बताएंगे,

कि Future retail share price क्या होगा अगले कुछ सालों में, तो यदि आप Future retail में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए, तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और जानते हैं Future retail के share के बारे में पूरा विस्तार से,


Future retail company के बारे मे जानकारी

7 फरवरी 2007 को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की स्थापना हुई। यह फ्यूचर ग्रुप का ही एक हिस्सा है। Travel news services, future retail LLC, SHME food brands private limited इसकी subsidiaries है।

2021 के आंकड़ों के अनुसार इसमें लगभग 21839 employees काम करते हैं। इसका मार्केट कैप लगभग 189.80 करोड है।

किसी समय इस कंपनी का शेयर ₹600 के price पर ट्रेड करता था, परंतु अब कंपनी का शेयर काफी नीचे लगभग ₹3 पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देता है।

आइए, इसमें समझने की कोशिश करते है, कि फ्यूचर रिटेल में शेयर का क्या future है।


Future retail share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Future retail share price target 2022

यह कंपनी कर्ज में डूबते हुए नजर आ रही है। Future retail अपनी कंपनी का बिजनेस चलाने के लिए अपने assets को बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इन्होंने इसके लिए रिलायंस से डील की है, परंतु इस डील से amazon को ऐतराज है, क्योंकि फ्यूचर रिटेल और अमेजॉन के एक aggrement के हिसाब से, future retail रिलायंस जेसी कंपनियों के साथ deal नहीं कर सकती।

यदि यह डील फाइनल नहीं होती है तो कंपनी डूबने के कगार पर पहुंच सकती है। Deal के बारे में न्यायालय से जल्दी ही नतीजे सामने आने वाले हैं, यदि यह डील पॉजिटिव होती है, तो इसके शेयर में उछाल देखने को मिल सकता है और 2022 में फ्यूचर रिटेल शेयर प्राइस टारगेट 75 रुपए से लेकर ₹82 तक पहुंच सकता है।

Future retail Share Price Target 2022
First Target₹75
Second Target₹82

Future retail target price 2023

पिछले कुछ सालों से कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं, परंतु यह बिजनेस प्रॉफिट बढ़ने की वजह से नहीं बढ़ा रही है बल्कि कर्ज लेकर अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए नजर आई है।

कंपनी के ऊपर बहुत अधिक कर्ज देखने को मिल रहा है, इसलिए कंपनी अपने assets को बेचकर कर्ज को जल्दी से जल्दी कम कर के बिजनेस में grow करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए दिख रहा है। यदि आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस grow कर जाता है तो इसके शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिल सकता है और future retail share price target 2023 मे इसका पहला टारगेट ₹120 और दूसरा target 134 रुपय तक हो सकता है।

Future retail Share Price Target 2023
First Target₹120
Second Target₹134

Future retail share price target 2024

फ्यूचर रिटेल कंपनी देशभर में अलग-अलग रूपों में डिपार्टमेंटल और पड़ोस के स्टोर के माध्यम से घरेलू और उपभोक्ता तथा फैशन आदि के उत्पादों की खुदरा मूल्य पर बेचने में लगा हुआ है।

अखिल भारतीय उपस्थिति कंपनी की एक बड़ी ताकत बन के खड़ी है, लेकिन यह मायने रखता है कि कंपनी अपनी चुनौतियों से किस प्रकार से निपटती है। यदि इसमें कोई पॉजिटिव न्यूज़ रहती है तो इसका पहला टारगेट 134 और दूसरा टारगेट 138 तक हो सकता है।

Future retail Share Price Target 2024
First Target₹134
Second Target₹138

Future retail share price target 2025

वर्तमान मे तो यह कंपनी कर्ज में डूबी हुई है, परंतु आने वाले सालों में यदि यह कर्जे से धीरे-धीरे बाहर निकलती है और अपने बिजनेस को बढ़ाती है, तो इसके शेयर प्राइस में भी growth देखने को मिल सकती है।

2025 तक यदि इसके price का अनुमान लगाया जाए तो इसका शेयर ₹140 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Future retail Share Price Target 2025
First Target₹140
Second Target₹140+

Future retail share price target 2030

अभी मौजूदा समय में फ्यूचर रिटेल कंपनी का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, यदि इस कंपनी के शेयर को आप लंबे समय के लिए होल्ड करने का सोच रहे हैं, तो यह एक बहुत बड़ा रिस्क साबित हो सकता है, आप एक बड़ा रिस्क अपने पोर्टफोलियो में लेकर जा रहे हैं।

लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में निवेश करना अभी कहीं ना कहीं सही नहीं होगा।

आने वाले दो सालों तक इसका परफॉर्मेंस देखने के बाद ही इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का सोचा जा सकता है।


Future retail stock का भविष्य

यदि भविष्य के हिसाब से इसकी कीमतों को आंका जाए तो इसके फंडामेंटल बहुत ही कमजोर है। इसकी sale में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है और कंपनी कर्जे में भी डूबी हुई है।

Future Retail Revenue Drop Graph

लंबे समय के लिए फ्यूचर रिटेल के स्टॉक में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। इससे संबंधित कोई छोटे-मोटे न्यूज़ आने की वजह से इसके शेयर्स में थोड़ा उछाल देखने को मिल सकता है, परंतु लंबे समय के लिए शेयर प्राइस मे अच्छी growth चाहिए, तो कंपनी को अपने बिजनेस के साथ फाइनेंशली भी रिपोर्ट अच्छी पेश करना बहुत जरूरी है।

जब तक कंपनी के रिजल्ट में सुधार नहीं देखने को मिल जाते, तब तक इसके शेयर को long term के लिए लेने से बचने में ही समझदारी है।


Share Holding Of Future Retail Ltd
Share Holding Pattern In Future Retail Ltd
Promoters52%
Other Companies20%
Foreign Institutions20%
General Public4%
Financial Institutions2%
N Banks Mutual Funds2%

Future retail की strength
  • इसके पास औसत 3.05 strong degree of operating leverage है।
  • कम्पनी के पास जेड0.70 days का cash conversion cycle है।
  • इसकी अखिल भारतीय उपस्थिति है।

Future retail की कमजोरी
  • Quick ratio और current ratio दोनो ही standard से निचे है।
  • कम्पनी पर 11195.52 करोड़ का कर्ज है।
  • पिछली quarter मे कम्पनी promoter मे गिरावट 18.24% से 45.97% हो गई है।
  • पिछले साल कम्पनी को – 3180.03 का भारी नुकसान हुआ है।

Annual Report Of Future Retail Ltd.
FY 2017Click Here
FY 2018Click Here
FY 2019Click Here
FY2020Click Here
FY2021Click Here

5 years share price graph of Future retail

Future Retails Competitor Details
  • Avenue Supermarts Ltd.
  • Shoppers Stop Ltd.
  • Spencer’s Retail Ltd.
  • V-mart Retail Ltd.

FAQ,S :-

Q1. Future retail company में पैसा इन्वेस्ट करने सही रहेगा या नही ?

Ans. दोस्तों अगर मैं ईमानदारी पूर्वक बताऊं तो इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना बेकार है, क्योंकि यह कंपनी बहुत दिनों से घाटे में चल रही है और दिन प्रतिदिन इसका शेयर डाउन जा रहा है बाकी आप अपने हिसाब से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Q2. Future retail Company का CEO कौन है ?

Ans. Future retail Company का CEO " Kishore Biyani " है।

Q3. Future retail Company का current share price क्या है ?

Ans.  Future retail Company का current share price 4 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से  Future retail Company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा, कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment