HDFC Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 :- यदि आप HDFC Bank के शेयर में निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि HDFC Bank के 2030 तक target share price क्या होगा और यह Bank भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा ?
तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Bank के share के बारे में कुछ जरूरी जानकारी बताएंगे और यह भी बताएंगे, कि HDFC Bank के share का भविष्य में कैसा प्रदर्शन करने वाला।
HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी
HDFC Bank भारत का एक बड़ा private sector बैंक है। इसके मार्केट capitalization लगभग 122.5 billion-dollar है। मार्केट cap के आधार पर यह बैंक दुनिया भर में दसवां सबसे बड़ा बैंक है।
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बाजार मे पूंजीकरण के मामले में यह तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। एचडीएफसी बैंक लगभग 150000 लोगों को रोजगार देता है। एचडीएफसी बैंक को साल 1994 में आवास विकास वित्त निगम की सहायक कंपनी के तौर पर शामिल किया गया था।
इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है। यह बैंक क्रेडिट कार्ड, जमा और debt सहित प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करता है। 2019 में एचडीएफसी बैंक को bank of the year पुरस्कार भी दिया गया था।
HDFC Bank के मूल तत्व
- इसका मौजूदा मार्केट कैप लगभग 808201.05 करोड है।
- इस बैंक का मौजूदा price to earning रेशों 21.03 है।
- इसके लाभ वृद्धि लगभग 18.78% है।
HDFC Bank Share Price Target : 2023, 2024, 2025, 2030
HDFC Bank share price target 2023
जैसा कि हम जानते हैं कि बैंक के पास जितने भी अधिक saving account होंगे बैंक को उतना अधिक लाभ होगा, क्योंकि वह उन saving account को debt के रूप में दे कर प्रॉफिट कमाते हैं। वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक में CASA की रेशों काफी अच्छी है। जिसके कारण बैंक काफी जल्दी grow कर रहा है।
पिछले साल बैंक 40% से भी अधिक casa अकाउंट को मेंटेन करने में सफल रहा। उसकी वजह से बैंक को एक अच्छा प्रॉफिट हासिल हुआ और इसके investor ने भी अच्छा प्रॉफिट कमाया।
साल 2023 में, HDFC Bank share price target 2023 का पहला price ₹1950 तक देखा जा सकता है और इसका दूसरा प्राइस ₹2100 का आंकड़ा छू सकता है।
HDFC Bank share price target 2024
यदि हम इस बैंक के बिजनेस मॉडल को देखें तो वह हर रोज अपने बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए स्टेप ले रहा है, जिससे इसका लाभ बढ़ रहा है जो उसकी growth में साफ दिखाई देता है।
यह बैंक loan देता है और दूसरे बैंकों के comparison में इसका NPA भी काफी कम है जिसकी वजह से यह day by day grow कर रहा है। बैंक corporate लोन और retail लोन दोनों देता है। जिसकी वजह से उसके customers हर रोज बढ़ रहे हैं।
साल 2024 में, HDFC Bank share price target 2024 टारगेट ₹2600 और दूसरा टारगेट ₹2700 तक हो सकता है।
HDFC Bank share price target 2025
Hdfc बैंक HDFC group की एक बहुत बड़ी कंपनी है और यह day by day popular होती जा रही है। इसमें लोगों का trust भी बढ़ रहा है। पहले एचडीएफसी बैंक की शाखाएं केवल बड़े शहरों में होती थी और इसमें कम से कम ₹25000 deposit करवाने पड़ते थे।
जिसकी वजह से कई customer उस में खाता नहीं खुलवा पाते थे, परंतु अब बैंक ने छोटे शहरों और गांव में भी अपनी शाखाएं खोली है और उसमें कम से कम 2500 का amount minimum balance के रूप मे जमा करवाना होता है, जिसकी वजह से इनके no of customer में काफी बड़ा उछाल आया है।
साल 2025 में, HDFC Bank share price target 2025, मे इसके share को 2900 से लेकर ₹3050 के बीच में trade करते हुए देखा जा सकता है।
HDFC Bank share price target 2026
जिस प्रकार से यह बैंक अपने npa नंबर को कम कर के अपने loan को manage कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि इनके पास काफी अनुभवी और अच्छा मैनेजमेंट है और कंपनी के सेविंग अकाउंट भी बढ़ रहे हैं जिसका अर्थ हुआ कि कंपनी अच्छा प्रॉफिट कमा रहे हैं।
यदि यह ऐसे ही बढ़ते रहे तो आने वाले समय में भी यह बढ़िया प्रॉफिट कमाती रहेगी।
इसके बढ़ते हुए बिजनेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2026 में इसके शेयर का पहला टारगेट ₹3300 तक देखा जा सकता है और इसका दूसरा टारगेट ₹3500 के आंकड़े को छू सकता है।
HDFC Bank share price target 2030
छोटे शहरों और गांव वाले क्षेत्रों में ब्रांच खोलने से कंपनी को काफी फायदा हुआ है। इस ने बहुत ही सफलता से छोटे शहरों व गांव में भी अपने बिजनेस को बढ़ाया है। इसके customer में भी इजाफा हुआ है।
एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड लोगों में बहुत पॉपुलर है। इसकी वजह से इसके business को एक boost मिला है और एचडीएफसी बैंक का benefitभी बड़ा है और यही इसकी future के लिए भी बहुत beneficial रहने वाला है। इन्हीं सब बातों को मध्य नजर रखते हुए 2030 के लिए HDFC बैंक के शेयर के price का पहला टारगेट ₹4500 तक आंका जा सकता है और इसका दूसरा टारगेट ₹5000 के आंकड़े को छू सकता है।
HDFC Bank का shareholding pattern
इस बैंक की 25.64% होल्डिंग promoter के पास है। 18% इसका म्युचुअल फंड्स में है। 9.70% की holding domestic institutions के पास है। Foreign institutions के पास 32.13% और रिटेल तथा अन्य के पास 14.52% की होल्डिंग है।
HDFC Bank के share का भविष्य
एचडीएफसी बैंक एक पॉपुलर बैंक है और यह अपनी अच्छी service के लिए जाना चाहता है। इस bank का मैनेजमेंट बहुत ही अनुभवी है और बिजनेस को बहुत ही अच्छी तरीके से देख रहा है और यह कहना भी गलत नहीं होगा, कि यह बैंक आने वाले समय में भी rule करेगा। इसीलिए यदि आप HDFC बैंक मे इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो यह decision यकीनन आपको आने वाले समय में प्रॉफिट देगा।
HDFC Bank Share में Risk क्या है ?
अगर हम पिछले 3 साल की आंकड़े की बात करें तो HDFC Bank लगातार अपने इन्वेस्टर रोको प्रॉफिट दे रहा है और पिछले 3 साल के आंकड़े बता रहे हैं कि HDFC Bank में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं आया है।
इस बैंक का शेयर प्राइस लगातार बढ़ रहा है क्योंकि बैंक की इनकम भी बढ़ रही है। और HDFC Bank को अभी तक किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। इस Bank कस्टमर संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है।
बैंक लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल रूप से अपने साथ जोड़ रहा हैं और उमीद हैं, की यह आने वाले समय में भी इस बैंक की कस्टमर और प्रॉफिट दोनों मे वृद्धि होगी। इसीलिए HDFC Bank Share में कोई रिस्क नहीं है, आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
FAQ,S :-
Q1. HDFC बैंक के CEO कौन हैं ?
Ans :- फिल्हाल के समय मे HDFC बैंक के CEO Shashidhar Jagdishan है।
Q2. HDFC बैंक के मालिक कौन हैं ?
Ans :- HDFC Bank के मालिक आदित्य पुरी हैं, ये एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इन्होने एचडीएफसी की शुरुआत अगस्त 1994 को की थी।
Q3. क्या HDFC बैंक के शेयर में निवेश करना सही रहेगा ?
Ans :- पिछले काफी समय से यह HDFC बैंक अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है और आने वाले समय में भी इसके ग्रोथ को देखकर यह बताया जा सकता है, कि यह बैंक आगे भी अपने निवेशकों को काफी अच्छा प्रॉफिट देगा.
Q4. क्या HDFC Bank भविष्य में हमें मालामाल कर सकती है ?
Ans :- जी बिलकुल ! HDFC Bank अपने क्षेत्र में काफी अच्छा ग्रोथ दिखा रही है और भविष्य में भी काफी चांसेस है की HDFC Bank अपने निवेशकों को मालामाल कर दे।
Q5. क्या HDFC Bank शॉर्ट टर्म में भी अच्छा रिटर्न दे सकती है ?
Ans :- जी बिलकुल! यह HDFC Bank काफी तेजी से ग्रो कर रही है, जिसके वजह से या शॉर्ट टर्म में भी काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है।
Conclusion :-
दोस्तों, इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि HDFC Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या रहने वाला है और आपको इस शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं, तो हमें उम्मीद है, कि इस आर्टिकल से आपको HDFC Bank के share के बारे में काफी जानकारी मिली होगी. तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं।
Read Also :-