HFCL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

HFCL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। दोस्तों आप लोग इस Himachal Futuristic Communications Limited से तो जरूर वाकिफ होंगे और हो सकता है कि आप इस HFCL company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते होंगे।

मगर HFCL company में पैसा Invest करने से पहले आपको HFCL company का शेयर प्राइस टारगेट करना होगा और HFCL company के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में मालूम करना होगा। तभी आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि आखिर आपको HFCL company में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं।

तो हमारे इस लेख के साथ हम तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम HFCL company सभी चीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


HFCL के बारे में जानकारी

HFCL कम्पनी optical fiber cable और optical transport का manufacturer है। इस कंपनी की स्थापना 1987 में हुई थी। इसके संस्थापक महेंद्र नाहटा है। इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली गुरुग्राम में स्थित है।

कंपनी पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट, ऑप्टिकल फाइबर केबल, broadband जैसे प्रोडक्ट को बनाती है। कंपनी के पास तमिलनाडु में गोवा और चेन्नई, हिमाचल प्रदेश के सोलन मे उत्पादन सुविधाएं मौजूद है।

कंपनी के पास customer list में हिंदुस्तान पैट्रोलियम, वोडाफोन, nokia, भारत पैट्रोलियम, रेलटेल, टाटा, जिओ, gail, लार्सन एंड टर्बो, BBNL, एयरटेल इत्यादि जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। बीते वर्ष में इस शेयर ने अपने investors को काफी अच्छा रिटर्न दिया। 5G टेक्नोलॉजी के बाद investors इस शेयर को लेकर काफी bullish हैं।


HFCL के द्वारा दिये जाने वाले उद्योग

  • रेलवे
  • रक्षा
  • सुरक्षित और स्मार्ट शहर
  • दूरसंचार

HFCL ऑप्टिकल दूरसंचार नेटवर्क और वायरलेस नेटवर्क के निर्माण के लिए समाधान प्रदान करता है उसमें निम्न शामिल है:-

  • ग्रामीण जीएसएम नेटवर्क
  • रेडियो बैकहौल
  • ब्रॉडबैंड एक्सेस नेटवर्क
  • फाइबर टू द होम और इन बिल्डिंग समाधान

ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट network हाल ही में कंपनी ने 100000 किलोमीटर के  network पूरे किए हैं।

HFCL के उत्पाद

  • दूरसंचार उपकरण मे माइक्रोवेव रेडियो और gpon शामिल है।
  • ऑप्टिकल फाइबर केबल मे HFCL अग्रणी निर्माता है, जिसमें केबल के निम्न प्रकार शामिल है:- Aerial,  future line, FTTX, Micro, Armoured, Unarmoured
  • इलेक्ट्रॉनिक्स में यह सोलर, टेलीकॉम पावर और बैटरी मैनेजमेंट बनाते हैं।
  • सॉल्यूशंस में यह ऑप्टिकल ट्रांसमिशन, OFC, FTTx, telecom network,  in building आदि के निर्माण करते हैं।

HFCL share price target 2022

5g Technology के काम jio और airtel company जैसे-जैसे तेजी से काम करते नजर आएंगे वैसे वैसे एचएफसीएल का बिजनेस भी रफ्तार पकड़ना शुरू कर देगा। आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस में काफी तेजी से बिज़नस बढ़ते हुए दिखने वाला है साल 2022 में इस कंपनी के शेयर का पहला टारगेट ₹92 तक देखा जा सकता है और दूसरा टारगेट ₹100 तक देखने को मिलने वाला है।


HFCL share price target 2023

भविष्य में टेक्नोलॉजी का प्रयोग अधिक देखने को मिलेगा और इसी के साथ डिमांड भी बढ़ जाएगी। सरकार चाहती है कि इससे संबंधित जितनी भी मैन्युफैक्चरिंग हो वह अपने ही देश में हो, किसी अन्य देश पर निर्भर न रहना पड़े।

इसीलिए एचएफसीएल इसका फायदा उठाते हुए केबल और ऑप्टिकल फाइबर को तेजी से बढ़ाने के लिए दूसरी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करते हुए दिखाई दे रहा है।

यह बिजनेस आने वाले समय में एक नया मुकाम हासिल करते हुए दिखाई देगा इसी कारण से आने वाले दिनों में इसके शेयर की प्राइस भी बढ़ते हुए नजर आएंगे। Hfcl share price target  ₹155 और दूसरा टारगेट 611 रुपए देखने को मिल सकता है। इसकी दूसरे टारगेट पर पहुंचने के बाद भी से hold करने के लिए सोचा जा सकता है।


HFCL share price target 2025

HFCL कंपनी आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के ऊपर भर भर के बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया है। इसी वजह से कंपनियों के optical fiber और 5G टेक्नोलॉजी में लगने वाले equipment पर मजबूती बनाती हुई दिखाई दे रही है। इस टेक्नोलॉजी के लिए जो हार्डवेयर चाहिए hdfl मैन्युफैक्चर करने वाली है। गवर्नमेंट भी अपनी योजना के तहत सेक्टर को मदद करते दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में शेयर प्राइस में काफी भारी उछाल देखने को मिल सकता है।

HFCL share price target 2025 मे पहला टारगेट ₹345 और दूसरा टारगेट ₹360 तक देखा जा सकता है बल्कि इसे होल्ड करने के लिए भी सोच सकते हैं।


HFCL share price target 2030

इस कंपनी का भविष्य बहुत ही उज्जवल रहने वाला है क्योंकि जैसे जैसे लोग डिजिटल की तरफ बढ़ते जाएंगे इसका बिजनेस में खुद ही विस्तार होता जाएगा। इसके मैनेजमेंटके द्वारा भविष्य को देखते हुए ही इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रहा है। इसका बिजनेस केवल 5g तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह दूसरे भी बहुत सारे टेक्नोलॉजी सेक्टरों में फैला हुआ है, जो आने वाले दिनों की डिमांड को देखते हुए काफी तेजी से बढ़ सकता है।

एचएससीएल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की तरफ विचार कर रही है। इन्हीं सब कारणों की वजह से कंपनी के तेजी से grow होने की संभावनाएं भी बढ़ गई है। 2030 तक एचएफसीएल का पहला टारगेट 1650 रुपए के आसपास तक नजर आ सकता है और इसका दूसरा टारगेट 1970 को सकता है।


HFCL stock का भविष्य

करोना काल में कंपनी के लिए बहुत ही मुश्किल समय देखने को मिला, परंतु इस समय से उभरते हुए कंपनी ने बिजनेस को काफी अच्छे से मैनेज किया है और अपने बिजनेस को बेहतरीन बनाने के लिए पूरी तरह से कोशिश करते आए हैं। इसके हिसाब से कहा जा सकता है कि भविष्य मे कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और पूरी क्षमता रखता है। आने वाले समय में लोगों की डिमांड को देखते हुए हैं और उन्हें पूरा करते हुए business में भी बढ़ावा देखने को मिलेगा, जिससे इसके शेयर प्राइस में भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। लॉन्ग टर्म के लिए यह स्टॉक एक काफी बेहतरीन विकल्प हो सकता है।


5 years share price graph of HFCL

FAQ, s

Q. HFCL company का fullform क्या होता है?

Ans. HFCL company का fullform " Himachal Futuristic Communications Limited " होगा।

Q. HFCL company का CEO कौन है?

Ans. HFCL company का chairman और Managing Director " Mahendra Nahata " है।

Q. HFCL company का current share price क्या है?

Ans.  HFCL company का current share price 81.15 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से HFCL company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment