कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?

How to do stock market with less money :- ऐसे कई नए इन्वेस्टर्स है, जो शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं। परंतु अक्सर लोगों के पास कम पूंजी होने के कारण वे शेयर बाजार में निवेश नहीं कर पाते।

इसलिए investors सोचते हैं, कि शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं या कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें ? इत्यादि।

आजकल लगभग सभी नए इन्वेस्टर्स यह जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं ? तो आइए आज के इस लेख में हम समझते हैं, कि कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें ? ( How to do stock market with less money ? )

साथ ही हम जानेंगे कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए ?


कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ? – How to do stock market with less money

कई लोगों को ऐसा लगता है कि शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अधिक funding की आवश्यकता होती है। परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हम शेयर मार्केट में ₹1000 से ही निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

चलिये समझते हैं, कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए ?

1. अच्छे और बड़े स्टॉक्स में निवेश करें

कई लोगों के पास अक्सर कम पैसे रहते हैं, तो वे बड़े स्टॉक्स में निवेश करने से डरते हैं। जोकि बिल्कुल ही गलत होता है। बड़े स्टॉक्स में निवेश इसलिए करना चाहिए क्योंकि किसी भी स्टॉक के दाम तभी ऊंचे होते हैं।

जब वह कंपनी अच्छा Profit कमा रही हो और अपना बिजनेस बढ़ा रही हो। तो यदि आप ₹1000 का भी निवेश कर रहे हैं तो आप बड़े-बड़े दो ही stocks खरीदे। क्योंकि इससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है।

2. शुरुआत में Intraday Trading ना करें

अक्सर जो लोग शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत करते हैं और कम पैसे लगाकर Investment करते हैं उन्हें Intraday Trading नहीं करनी चाहिए। क्योंकि Intraday Trading से भले ही 1 दिन में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।

परंतु Intraday Trading केवल 1 दिन में ही करना होता है। और कुछ नए निवेशक Intraday Trading करने में सक्षम नहीं होते हैं और उसे नहीं समझ पाते जिसके कारण उन्हें ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

3. पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाने से बचें

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि यदि वह कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुआत कर रहे हैं तो पेनी स्टॉक्स में पैसे लगाना ज्यादा अच्छा होगा क्यूंकी penny Stock सस्ते होते है।

पेनी स्टॉक्स भले ही बहुत ही कम दामों में मिलते हैं, परंतु इनमें जोखिम ज्यादा होता है और कई पेनी स्टॉक्स खराब भी साबित हो सकते हैं। इसलिए शुरुआत में अच्छे और उच्च स्तर वाले कंपनी के शेयरों को चुने।

4. पैसे खोने से ना डरे

अक्सर लोग जब भी शेयर मार्केट की शुरुआत करते हैं तो उन्हें loss का काफी डर होता है। परंतु ऐसे कई बड़े निवेशक हैं जिन्होंने यह कहा है कि यदि आप शेयर मार्केट में loss नहीं खेलते हैं तो इसका अर्थ यह होगा कि आपने सही ढंग से शेयर मार्केट को नहीं समझा और Invest नहीं किया।

इसलिए यदि आप कम पैसे से शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आप यह समझ सकते हैं कि वह 5000 या ₹10000 आपने शेयर मार्केट को सीखने में लगा दिए।

5. पैसे उधार लेकर investment ना करें

कई बार लोग यह सोचते हैं कि वह कम पैसे शेयर मार्केट में Invest करने वाले हैं तो इससे अच्छा कि मैं उधार ले लूँ। परंतु यह लोगों को और भी नुकसान में डूबा देता है।

यदि आपने किसी व्यक्ति के पैसे उधार लिए और आपको शेयर बाजार में loss हो जाता है तो आपके लिए वह उधार चुका पाना मुश्किल होगा। इससे अच्छा यह है, कि आप भले ही कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुआत करें लेकिन वह पैसा आपका होना चाहिए।

6. शेयर मार्केट को समझने का प्रयास करें

शेयर मार्केट एक बहुत ही बड़ा मार्केट है, जिसको समझना बहुत ही जरूरी है। और यदि आप नए निवेशक हैं तो आपको सबसे ज्यादा शेयर मार्केट को सीखने पर ध्यान देना चाहिए।

आप कम पैसे निवेश करके शेयर मार्केट को सीख सकते हैं और बाद में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए शुरुआत में कम पैसे से निवेश करना सबसे ज्यादा अच्छा साबित होता है।

7. सही स्टॉक्स को चुने

यदि आप कम पैसे से शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको सबसे जरूरी यह है कि आप अपने लिए एक सही स्टॉक को चुने जो कि आपके लिए बेहतर साबित हो सके।

अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट में सही स्टॉक्स कैसे चुने तो हम यहां पर आपको बताते हैं कि यदि आप नहीं निवेशक है तो ऐसे कंपनी के शेयर को चुने जो कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही है और अच्छा मुनाफा कमा रही है।

अक्सर लोग दूसरों की बातों में आकर बहुत बड़े-बड़े कंपनी के शेयरों में निवेश कर देते हैं परंतु कई बार कुछ छोटी कंपनियां जो मुनाफा कमा रही हैं और लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही हैं उनमें निवेश करना भी आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।


शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

हम यहां पर आपको कुछ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स बता रहे हैं जो कि आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं।

  • शेयर बाजार की Theory और Practical दोनों ही अलग-अलग होते हैं इसलिए कम पैसे निवेश करके शेयर बाजार में खरीद और बिक्री की Practice करें।
  • शुरुआत में अपने उन्हीं पैसों को शेयर मार्केट में निवेश करें जिससे आप खोने से ना डरते हो। यानी कि भले ही आप कम पैसे शेयर मार्केट में लगाएं लेकिन वही पैसे लगाएं जिसका नुकसान आप खेल सके।
  • यदि आपको शेयर बाजार में शुरुआत में ही Profit हो जाता है तो आप वहां पर लालच ना करें और यह देखें कि आपने क्या अच्छा decision लिया जिसके कारण आपको Profit हुआ।
  • शेयर बाजार में हमेशा उतार-चढ़ाव होते रहते हैं और शेयर price घटती बढ़ती रहती है इसलिए हमेशा शेयर मार्केट पर नजर रखें और शेयर प्राइस के घटने पर उसे तुरंत ना भेजें।

FAQ’S:

Q1. अपना पहला शेयर कैसे खरीदें ?

Ans :- सबसे पहला शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले एक अच्छे ट्रेडिंग एप पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट 
बनाएं और कम पैसा निवेश करके किसी अच्छे स्टॉक्स को चुनकर निवेश करें।

Q2. शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में पैसा कैसे निवेश करें ?

Ans :- हमने इस लेख में शुरुआती लोगों के लिए ही कई टिप्स बताएं हैं जिसे फॉलो कर के नए 
इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट में कैसे लगा सकते हैं।

Q3. शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए ?

Ans :- शेयर खरीदने से पहले कंपनी और कंपनी के बैलेंस शीट को देखें। साथी कंपनी के बिजनेस 
मॉडल को समझें और उसके बाद ही शेयर खरीदे।

Q4. शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ?

Ans :- जब कंपनी के शेयरों का मूल्य गिरने लगता है तब शेयर मार्केट में नुकसान होता है।

Q5. अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें ?

Ans :- अच्छे शेयर का चुनाव करने के लिए आप कंपनी के प्रोफाइल को देखें और यह समझे कि किस 
कंपनी के प्रोडक्ट आगे चलकर मुनाफा दे सकते हैं।

निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने जाना की कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ? – How to do stock market with less money.

उम्मीद है, इस लेख के माध्यम से आपको शेयर बाज़ार में निवेश करने से संबन्धित सही दिशा मिल पायी होगी। यदि आप इस लेख से संबन्धित कोई अन्य प्रश्न पुछना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।


Read Also :-

Leave a Comment