Iex Share Price Target 2023, 2025, 2026, 2030

Iex Share Price Target 2023, 2025, 2026, 2030 :- यदि आप iex share में निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि iex के target share price 2023, 2025, 2026 और 2030 में क्या रहने वाला है ?

तो हम आपको इस आर्टिकल में यह विस्तारपूर्वक बताएंगे, कि भविष्य के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस क्या रहने वाला है और यह कंपनी भविष्य में कैसा परफॉर्म करेगी।

इसके अलावा इस आर्टिकल में हम लोग IEX शेयर के Fundamental Analysis भी करेंगे और IEX कंपनी की Strength को देखेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे, कि भविस्य के नजर से IEX share कैसा रहेगा और IEX share में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं, तो चलिए इस लेख को अब शुरू करते हैं और जानते हैं।


IEX कंपनी के बारे में

IEX कंपनी यानी Indian Electricity Exchange कंपनी को 27 जून 2008 में स्थापित किया गया था। यह कंपनी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के आधार पर पावन ट्रेडिंग एक्सचेंज है, जिसका नियमन केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा किया जाता है।

यह कंपनी भारत के प्रमुख Energy Marketplace है, जो विद्युत नवीनीकरण ऊर्जा यानी रिन्यूएबल एनर्जी और सर्टिफिकेट के फिजिकल डिलीवरी के लिए एक Nationwide Automated Trading Platform प्रदान करता है।

इसके अलावा यह कुछ अलग अलग ट्रेड मार्केट भी प्रदान करती है जैसे – इलेक्ट्रिसिटी मार्केट, ग्रीन मार्केट, सर्टिफिकेट। इस समय IEX कंपनी एक मोनोपोली के क्षेत्र में है, जहां पर कोई और कंपनी इससे कंपटीशन नहीं कर रहा है।

इस कंपनी में लगातार 2008 के बाद से ही ग्रोथ देखने को मिल रही है क्योंकि Electricity Trading के लिए IEX पहला डिजिटल फॉर्म है। तो आइए आइए बिजनेस की Share Price Target को भी समझते हैं।


IEX Share Price Target 2023

Indian Energy Exchange भारत की पहली एनर्जी एक्सचेंज है जहां पर कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिसिटी की खरीद बिक्री कर सकता है। यह Automated Trading Platform है, जिसके माध्यम से लोग आसानी से इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग कर सकते हैं।

पिछले कुछ सालों से यह देखा गया है कि पावर एंड इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है जिसके कारण Indian Energy Exchange पर भी इसकी ट्रेडिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है और कंपनी को उतना ही ज्यादा मुनाफा भी हो रहा है। इस समय यह कंपनी 95% मार्केट शेयर के साथ इस सेक्टर में सबसे आगे है।

ऐसे तो कई अन्य कंपनियां भी हैं, जहां पर Electricity Trading की जा सकती है, लेकिन IEX भारत की पहली डिजिटल कंपनी है जहां पर लोग डिजिटली या ट्रेडिंग कर सकते हैं।

विशेषज्ञों द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि पावर एंड इलेक्ट्रिसिटी की इसी तरह डिमांड बढ़ती जाती है तो IEX Share Price Target 2023 ₹170 देखने को मिल सकता है। जहां पर 2022 में इसका शेयर प्राइस 139 पर पहुंच चुका है वही आगे भी इसका शेयर प्राइस बढ़कर 170 पर पहुंच जाएगा और निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा।

कंपनी के लिए दूसरा शेयर टारगेट प्राइस ₹180 बताया जा रहा है जिसमें निवेशक अपना शेयर ₹180 पर होल्ड कर सकते हैं।


IEX Share Price Target 2025

IEX अपनी कंपनी से संबंधित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को काफी ज्यादा एडवांस बना रहा है। जिसमें यह कंपनी Artificial Intelligence जैसे – टेक्नोलॉजी का उपयोग करके Indian Energy Exchange Platform को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है।

वैसे यह पता चलता है कि IEX शेयर आगे चलकर काफी ज्यादा प्रॉफिट दे सकते हैं। परंतु यहां पर आपको यह बता दें कि अगर आप IEX शेयर में Long Term Investment करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा।

क्योंकि कंपनियों के Stocks को अक्सर Long Term के लिए ज्यादा बेहतर माना जाता है। अगर आप Swing Trading के माध्यम से केवल short-term के लिए कंपनी के शेयर में ट्रेड करते हैं तो आपके लिए काफी रिस्क हो सकता है क्योंकि कंपनी के शेयर बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं।

लेकिन इस कंपनी के शेयर लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाले हैं और विशेषज्ञों द्वारा यह बताया जा रहा है कि IEX Share Price Target 2025 के लिए ₹280 पर नजर आएगा। और वहीं अगर हम दूसरे Share Price Target की बात करें तो यह ₹300 के आसपास हो सकता है।


IEX Share Price Target 2026

यह कंपनी अपने कंपनी के ग्रोथ के लिए कई अलग-अलग रणनीति अपना रही हैं और इसी रणनीति के तहत कंपनी ने Adani Gas, Torent Gas, ONGC, GAIL, Indian Oil, इत्यादि के साथ पार्टनरशिप किया है।

जिसे देखकर यह पता चलता है कि Indian Energy Exchange अपनी कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा कार्य कर रही है और अपने बिजनेस को बढ़ाने हुए में लगी हुई है। कंपनी के Marketplace पर हर रोज ज्यादा से ज्यादा Registered Participant बढ़ रहे हैं और अभी तक लगभग 7300 तक के आसपास Registered Participant के मार्केटप्लेस पर है।

इसके साथ ही IEX हर साल अपने Sales Growth और Profit Growth को बढ़ा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह कंपनी कर्ज मुक्त है जिससे कि कंपनी में लगाए हुए पैसे डूबने के कम आसार हैं।

विशेषज्ञों द्वारा इसके ग्रोथ को देखते हुए यह बताया जा रहा है कि IEX Share Price Target 2026 ₹380 पर पहुंच सकता है। साथी विशेषज्ञ द्वारा कहा गया है कि इन्वेस्टर्स ₹430 तक कंपनी के शेयर को होल्ड कर सकते हैं।


IEX Share Price Target 2030

IEX शेयर के 2030 की बात करें तो यह कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को 2030 तक काफी ज्यादा लाभ देने वाली है। तो अगर आप IEX कंपनी के लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स है और आपने शेयर को बाय एंड होल्ड किया हुआ है तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलने वाला है।

IEX कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी ज्यादा अच्छा है और यह कंपनी लंबी अवधि के भुगतान में विश्वास रखती है। परंतु यह भी देखा जा रहा है कि IEX Regulated Market में काम कर रही है तो अगर कंपनी अपनी पॉलिसी में कोई भी बदलाव करती है तो इससे उनका कारोबार काफी ज्यादा प्रभावित हो सकता है।

वही अगर हम दूसरा सिरा देखें तो यह अंडर पेनेट्रेटेड ट्रेडिंग मार्केट कंपनी के लिए बड़ा रास्ता बनाती है जिससे कि IEX अपने ट्रेडिंग एक्सचेंज को काफी ज्यादा बढ़ा सकती है। हालांकि अभी कंपनी में ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ ही देखने को मिल रहा है।

इसलिए विशेषज्ञों द्वारा IEX Share Price Target 2030 ₹750 बताया जा रहा है। वहीं अगर हम दूसरे टारगेट प्राइस को देखें तो विशेषज्ञों ने ₹785 पर इन्वेस्टर्स को शेयर होल्ड करने के लिए कहा है।


Iex share price target 2023,2025,2026,2030

YearTarget 1Target 2
2023₹170₹180
2025₹280₹300
2030₹300₹380

IEX शेयर के Fundamental Analysis

हम यहां पर आपको 29 दिसंबर 2022 की Fundamental Analysis की जानकारी दे रहे हैं।

  • कंपनी का मार्केट कैपिटल आई जेशन 12511 करोड़ है।
  • कंपनी का Price to earn Ratio 40.57% है।
  • कंपनी का 1 ईयर रिटर्न 1.51 और 1 मंथ रिटर्न -40.75 है।
  • कंपनी के अंदर शेरहोल्डर्स की संख्या 17.1 लाख है।

IEX कंपनी की Strength

IEX कंपनी की सबसे बड़ी ताकत यह है कि कंपनी बिल्कुल कर्ज मुक्त है।

  • कंपनी का Interest coverage ratio 138.14 का है। जो कि कंपनी के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है।
  • कंपनी के पिछले 3 वर्षों का ROE 48.72% और ROCE 64.34% है। जो कि कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा हेल्थी है।
  • अगर हम बात करें IEX के प्रॉफिट ग्रोथ की तो पिछले 3 सालों में कंपनी ने 17.48% से अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ बनाया है।
  • IEX सबसे पहली इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग डिजिटल कंपनी है, जहां पर अन्य कंपनियों को पहुंचने में काफी ज्यादा समय लग सकता है।

भविस्य के नजर से IEX share कैसा रहेगा ?

IEX  कंपनी की अपने सेक्टर में काफी दावेदार मोनोपली है जिसके वजह से यह संभावना है कि भविष्य के समय में भी इस कंपनी का बिजनेस अच्छा ग्रोथ करेगा. जैसे जैसे मार्केट में इलेक्ट्रिक और पावर की डिमांड बढ़ेगी, उसी प्रकार से इस  कंपनी के बिजनेस और प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. तो यह हम कह सकते हैं, कि भविष्य के नजर से IEX share मे निवेश करना अच्छा होगा.


IEX share खरीदना कब सही रहेगा ?

मार्केट में जब भी IEX Share कम दामों में मिल रहे हो या शेयर में गिरावट हो रहा हो तो उस वक्त आप धीरे धीरे लम्बे समय के लिए IEX Share में निवेश कर सकते हैं।


IEX Share Price Target :-  FAQ

Q1. IEX कंपनी कौन रेगुलेट करता हैं ?

Ans :- IEX कंपनी को Central Electricity Regulatory Commission रेगुलेट करता हैं।

Q2. क्या IEX एक कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- हां, IEX कंपनी एक कर्ज मुक्त कंपनी है। जिसके ऊपर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है।

Q3. IEX के CEO कौन हैं ?

Ans :-  फिलहाल के समय में IEX के CEO श्री सत्यनारायण गोयल जी है, जो की 19 फरवरी, 2021 
से कंपनी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाले हुए हैं।

Q4. क्या IEX एक मल्टीबैगर है ?

Ans :- IEX ने अपने निवेशकों को पिछले साल ही अच्छा मुनाफा दिया है और उम्मीद है, कि इस 
इसी प्रकार से अगले साल भी यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा देगी।

Q5 . क्या IEX में लंबी अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है ?

Ans :- IEX कंपनी अपने सेक्टर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है, जिसको देखते हुए यह भी 
संभावना है, कि भविष्य के समय में भी कंपनी इसी प्रकार से growth दिखाएगी।

[ निष्कर्ष , conclusion ]

दोस्तों इस लेख में हम लोग iex share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 को देखे हैं  और जाने हैं, कि iex share भविष्य में कैसा परफॉर्म करेगा।

इसके अलावा इस लेख में हम लोग IEX शेयर के Fundamental Analysis और IEX कंपनी की Strength को देखें है और जाने हैं, कि भविस्य के नजर से IEX share कैसा रहेगा और IEX share में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं। 

तो हमें उम्मीद है, कि इस लेख के मदद से आपको Iex के target share price पता चल गया होगा और आप इस कंपनी के बारे में काफी कुछ जाने होंगे। तो इसी के साथ चली अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते है।

Tags :- iex share price target tomorrow, IEX Share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 IEX share price target Motilal Oswal


Read Also :-

Leave a Comment