Indian Stock Market Next Week :- Stock market में हमेशा अस्थिरता बनी रहती है और कई उतार-चढ़ाव भी होते रहते हैं। इसी उतार-चढ़ाव के कारण कई लोग लाभ भी कमाते हैं, तो कई लोगों को नुकसान भी होता है।
इसलिए अलग-अलग सिक्योरिटीज द्वारा Indian stock Market Next week Prediction कर लिया जाता है। ताकि Investors को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। तो चलिए आज हम securities द्वारा किए गए अगले हफ्ते के लिए Prediction को जानते है।
यदि आप भी Indian stock Market Next week Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें।
अगले सप्ताह के लिए भारतीय शेयर बाजार – Indian stock Market Next week
भारतीय शेयर बाजार में 16 दिसंबर 2022 को पूरे दिन काफी दबाव बना रहा और nifty50 में 0.79% की गिरावट आई। और 16 दिसंबर को यह 18269 पर बंद हुआ था।
कोटक सिक्योरिटीज के Dipti Vice President अमोल अठावले ने बताया कि Index के daily chart पर Lower top information और इंट्राडे चार्ट पर Double top reversal information से बाजार के गिरने का पता चल रहा है। यानी कि इस समय शेयर बाजार जिस स्तर पर है उस में गिरावट देखने को मिल सकती है।
लगभग सभी सिक्योरिटीज द्वारा यह बताया जा रहा है कि भारतीय शेयर बाजार 16 दिसंबर को काफी गिरावट में रहा। और इसके अंतर्गत काफी ज्यादा मंदी बताई गई है जिसके कारण लोगों की जनता बढ़ गई है।
वहीं अगर हम सेंसेक्स इंडेक्स की बात करें, तो पिछले सेशन में यह 870 Points के साथ गिरा है और 461.22 पॉइंट्स पर बंद हुआ।
अगले सप्ताह में शेयर बाजार में सैलॉन राइस के लिए संकेत दिया गया है। क्योंकि शुक्रवार को जो दैनिक चार्ट बताया गया था उससे यह पता चलता है कि अगले सप्ताह में बाजार में बिकवाली का माहौल रहेगा।
अगले सप्ताह के लिए निफ़्टी से संबंधित सूचना ( Nifty Prediction For Monday 19 Dec 2022 )
कुछ विशेषज्ञों द्वारा यह बताया गया है कि जैसे अभी मार्केट 18269 पर है और यदि मार्केट इसके नीचे 30 मिनट की closing दे देती है यानी इसके नीचे Red candle बना देती है तो आप निफ्टी में वोट के लिए बैठ सकते हैं। जिसमें आप 18280 का Stop loss लगा सकते हैं। इसके अलावा आप 18100 का टारगेट भी लगा सकते हैं।
वही इसके विपरीत यदि फ्लैट खुलती है और Positive candle यानि Green candle बना देती है तो आप Put call में entry ले सकते हैं। जिसमें आप 18400 या 18380 तक का Stop loss लेकर चल सकते हैं।
तो वहीं अगर मार्केट गैप अप में खुलता है तो आप Put call entry लेना avoid कर सकते हैं। और यदि आप स्टॉपलॉस रखना चाहते हैं तो आप 20 से 30 का स्टॉप लॉस रखते हैं।
शेयर बाजार का बैंकिंग इंडेक्स
16 दिसंबर शुक्रवार को बैंकिंग इंडेक्स तेरा 10262 नेगेटिव पर खुला और जिगजाग फैशन के अंतर्गत चला गया। इस सेशन के दूसरी छमाही में बैंकिंग इंडेक्स में selling का Pressure काफी ज्यादा बढ़ गया है।
वही अगर हम इंडेक्स की बात करें तो यह 13220 पर बंद हुआ जो कि 269 पॉइंट्स की गिरावट के साथ था। यह कुछ ऐसी चाट का निर्माण करता है जिससे कि बाजार के बारे में Buyer और seller के बीच काफी ज्यादा दिक्कतें पैदा करेगा।
बैंकिंग इंडेक्स ने अगले सप्ताह के लिए भी कुछ प्रतिशत को कम पर बंद कर दिया है और Weekly scale पर मंदी का चार्ट बन गया है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट डेरिवेटिव्स चंदन टपारिया ने कहा है कि यदि बैंकिंग इंडेक्स 43500 से नीचे रहता है तो यह कमजोर रहेगा और अगर यह 42750 तक के स्तर तक बढ़ जाता है तो इसमें मुनाफा देखने को मिल सकता है।
शेयर बाजार में अगले सप्ताह से संबंधित सुझाव
ऊपर दिए गए सभी विचार या सुझाव अलग-अलग शेयर बाजार वेबसाइट के माध्यम से लिए गए हैं। इसलिए किसी भी तरह के निवेश का निर्णय लेने से पहले आप अन्य प्रमाणित विशेषज्ञों से जरूर जांच कर ले पुलिस टॉप या फिर आप अपने ब्रोकर से संपर्क करें।
FAQ’S :
प्रश्न 1 – 1 दिन पहले ही कैसे पता करें, कि किस शेयर का प्राइस ऊपर जा सकता है?
उत्तर - आप समाचार पत्रों या न्यूज़ चैनल में दिए गए विशेषज्ञों के सुझाव के माध्यम से यह जान सकते हैं, कि किन शहरों का प्राइस ऊपर जाएगा या किन शेयरों में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही आप इसके लिए चार्ट का उपयोग भी कर सकते हैं।
प्रश्न 2 – आपको कैसे पता चलेगा कि बाजार में तेजी है या मंदी ?
उत्तर- भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स चार्ट के माध्यम से आप बाजार की तेजी मंदी का अंदाजा लगा सकते हैं। यदि इंडेक्स में गिरावट आ रही है तो बाजार में बहुत ही मंदी चल रही है और यदि इंडेक्स चार्ट में बढ़ोतरी हो रही है, तो बाजार में तेजी का माहौल है।
प्रश्न 2 – शेयर खरीदने से पहले क्या देखें ?
उत्तर - शेयर खरीदने से पहले आपको कंपनी के ऊपर रिसर्च करने की आवश्यकता है, जैसे - Cash flow, Balance sheet इत्यादि।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने Indian Stock Market Next Week के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आप अगले हफ्ते के शेयर बाज़ार में अच्छा लाभ कमा पाएंगे। यदि आप स्टॉक मार्केट से संबन्धित अन्य कोई जानकारी पाना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताएं।
Read Also :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?
- Green Energy में गौतम अडानी का बड़ा दांव Adani Green Energy News In Hindi
- Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?
- Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?
- Dividend Distribution Policy 1000 कंपनी के लिए जरूरी ? – SEBI का नया नियम
- Nifty50 के 50 शेयर कैसे चुनें ? – Nifty 50 Shares Selection Criteria
- How To Invest US Stock Market In Hindi
- शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस सेक्टर जो आपको करोड़पति बना देंगे
- Amara Raja बैटरीज के बारे में जानकारी – Amara Raja Batteries latest News In Hindi
- Bond Meaning In Hindi – बॉन्ड का मतलब क्या होता है ?
- शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे ? – Share Market Me Investment Kaise Kare
- Trading In Hindi – ट्रेडिंग क्या है और ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते है ?
- What Is Nifty And Sensex In Hindi – निफ्टी और सेंसेक्स क्या है ?
- शेयर कैसे ख़रीदे : शेयर कैसे ख़रीदा जाता है ? -Share Kaise Kharide
- 5 Golden Rules of Share Market in Hindi – शेयर मार्किट में निवेश करने के 5 नियम
- बोनस शेयर का मतलब क्या होता है ? – Bonus Share Meaning In Hindi
- Dividend Meaning In Hindi – डिविडेंड किसे कहते है ?
- ETF का मतलब क्या होता है ? – ETF Meaning In Hindi
- ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते है ? – Types Of Trading In Hindi
- Types Of Investment In Hindi – इन्वेस्टमेंट क्या है और इसके कितने प्रकार होते है ?
- Trading और Investment क्या हैं ? और इनमे क्या अंतर है ?
- निवेश क्या है ? – What Is Investment In Hindi
- PE Ratio क्या है ? – What Is PE Ratio In Hindi
- IPO Meaning In Hindi – IPO क्या है ?
- 10+ Golden Share Market Tips In Hindi