Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- आप लोग इंडिगो पेंट के बारे में तो अवश्य जानते होंगे या हो सकता है, कि आपके घर में जो दीवाल होगा वह Indigo paint company के पेंट से ही पेंट हुआ होगा।
दोस्तों, अगर आप इस Indigo paint company में अपना पैसा invest करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि आने वाले भविष्य में Indigo paint company Grow करेगी या फिर नहीं और आने वाले समय मे Indigo paint company का Share price बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर इस Indigo paint company में पैसा Invest करना सही रहेगा या फिर नहीं।
अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे, क्योंकि इस लेख में हमने Indigo paint company का सभी analysis को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।
Indigo Paints कंपनी के बारे में कुछ जानकारी
Indigo Paints Company एक भारतीय कंपनी है यह कंपनी Indigo Paints Limited नाम से रजिस्टर्ड है इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी वर्तमान समय में इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के पुणे में स्थित है।
कंपनी के उत्पाद की अगर बात की जाए तो सजावटी पेंट्स, एनामेल्स, इमल्शन, पुटी और सीमेंट पेंट्स , डिस्टेंपर, वूड कोटिंग्स, प्राइमर्स आदि हैं।
वर्ष 2000 में जब इस कंपनी की स्थापना की गई थी तो हेमंत जलाना जी जिन्होंने इस कंपनी की स्थापना की थी, उनके द्वारा इस कंपनी को सीमेंट बनाने के लिए स्थापित किया था, लेकिन बाद में इस कंपनी में कई प्रकार के प्रोडक्ट जोड़ दिए गए।
इस कंपनी को वर्ष 2021 में सार्वजनिक किया गया है, पहले यह एक प्राइवेट कंपनी की तौर पर कार्य कर रही थी, लेकिन अब यह एक पब्लिक कंपनी है, इस कंपनी का आईपीओ 20 जनवरी 2021 को लांच किया गया था।
Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Indigo Paints Share Price Target 2023
आज तारीख 21 अप्रैल को Indigo Paints Share Price ₹1143 हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म के द्वारा वर्ष 2023 के अंत के लिए इसका शेयर प्राइस ₹1200 रखा है।
हमारे भारत देश के अंतर्गत पेंट सेक्टर में Indigo Paints कंपनी पांचवें नंबर की सबसे बड़ी कंपनी है। जो कि वर्तमान समय में अपना अच्छा बिजनेस ग्रो कर रही है।
कंपनी के द्वारा अपने ब्रांड को मजबूत करने के लिए एक कैटेगरी के अलावा भी अलग-अलग कैटेगरी के कई सारे अन्य प्रोडक्ट भी बनाए हैं, ताकि कंपनी अपनी एक मजबूत पहचान मार्केट में लंबे समय तक बना सके।
कंपनी के द्वारा हर एक कैटेगरी के लिए अनेक सारे बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट को बनाए जा रहा है तथा ऐसे प्रोडक्ट जिनकी क्वालिटी हल्की है, उन्हें भी हाई क्वालिटी का बनाया जा रहा है, ताकि कंपनी के प्रोडक्ट अधिक से अधिक सेल हो सके। और कंपनी को अधिक से अधिक फायदा हो सके।
Indigo Paints Share Price Target 2024
Indigo Paints Share Price को लेकर अनेक सारे विशेषज्ञों ने Indigo Paints Share Price Target 2024 बताया हैं जिसमें पहला टारगेट ₹1270 बताया है तथा वहीं दूसरी और दूसरा टारगेट ₹1390 बताया है।
जैसा कि हर कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार कई तरीकों से करती है, ठीक उसी प्रकार इस कंपनी के द्वारा भी अपने प्रोडक्टो का प्रचार कई तरीकों से किया जाता है, जिसके लिए यह कंपनी हर साल एक बड़ा इन्वेस्टमेंट केवल और केवल प्रचार में ही लगा देती है।
अनेक सारी कंपनियां जो कि अपने ब्रांड को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सिलेब्रिटीज़ के द्वारा अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाती है, ठीक उसी प्रकार इस कंपनी के द्वारा भी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाने के लिए कई सारे सेलिब्रिटी को ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है।
Indigo Paints Share Price Target 2025
अभी तक कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है, जिसके चलते विशेषज्ञों ने कहा है, की इस कंपनी के Indigo Paints Share Price Target 2025 के लिए पहला टारगेट ₹1510 के आसपास रहेगा तथा वही इसका दूसरा टारगेट ₹1650 तक रहेगा।
अपने बिजनेस को आज ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सिस्टम का उपयोग किया है और इनका यह सिस्टम एक मजबूत सिस्टम होता दिखाई दे रहा है, वर्तमान समय में हमारे भारत देश में 13200 अधिक डीलर इस कंपनी के साथ बिजनेस कर रहे हैं तथा इस बिजनेस को अधिक से अधिक फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
छोटे-छोटे गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक इसे तेजी से फैलाया जा रहा है ताकि एक बार जब इसका नेटवर्क अच्छा बन जाएगा, तो उसके बाद कोई भी आने वाली नई कंपनी इनके ट्रस्ट को कमजोर नहीं करा पाएगी।
इन सब को देखते हुए इनका रिटर्न निवेशकों के लिए एक अच्छा रिटर्न साबित हो सकता है।
Indigo Paints Share Price Target 2026
धीरे-धीरे वर्ष 2026 तक कंपनी के द्वारा मार्केट में अपनी और भी अच्छी पकड़ बना ली जाएगी नए नए प्रोडक्ट कंपनी लॉन्च कर देगी, इन्हीं सब को देखने के बाद अनेक सारे विशेषज्ञों का कहना है, कि Indigo Paints Share Price Target 2026 मैं पहला टारगेट शेयर ₹1800 आस पास ही रहेगा, वहीं दूसरा टारगेट ₹1930 के आसपास रहेगा।
इस कंपनी के पास एक अच्छा मैनेजमेंट है, जोकि रिसर्च तथा डेवलपमेंट का कार्य करता है, तो कंपनी का मैनेजमेंट इन के ऊपर भी फोकस कर रहा है, कि मार्केट में ऐसे कौन कौन से प्रोडक्ट है, जिनकी डिमांड अधिक हो रही है।
आखिर में इन प्रोडक्ट को लेकर मार्केट में चल क्या रहा है, इन सभी बातों के ऊपर कंपनी गहराई से सोच विचार कर रही है।
आने वाले सालों के लिए कंपनी के द्वारा काफी सालों से इन्वेस्ट का पैसा जमा किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे को इन्वेस्ट किया जा सके और कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।
Indigo Paints Share Price Target 2030
इस इंडस्ट्रीज मैं आने वाले सालों में काफी स्कोप देखा जा रहा है क्योंकि गांव से लेकर शहरों तक इस की काफी मांग होने वाली है।
घरों के कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई प्रकार के कार्यों के लिए भी इसमें बढ़ोतरी नजर आ रही है, इन्हीं सभी को देखकर विशेषज्ञों के द्वारा दावा किया गया है, कि Indigo Paints Share Price Target 2030 पहला टारगेट प्राइस ₹2500 से ऊपर रहेगा तथा दूसरा टारगेट प्राइस ₹2670 तक रहेगा।
इस कंपनी के द्वारा जिस प्रकार से मार्केटिंग को किया जा रहा है, उसे देखकर लगता है, की जल्द ही यह कंपनी मार्केट में अपनी और भी अच्छी पकड़ बना लेगी तथा अपने सेक्टर में एक बहुत बड़ा कब्जा बहुत जल्द जमा लेगी।
लगातार बढ़ती डिमांड को लेकर कंपनी के द्वारा प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है तथा इस पर फोकस किया जा रहा है। और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए कंपनी काफी गहराई से विचार कर रही है। और अधिक से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के बारे में सोच रही है।
Indigo Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Year | Target 1. | Target 2. |
2023 | ₹1143 | 1200 |
2024 | ₹1270 | ₹1390 |
2025 | ₹1510 | ₹1650 |
2026 | ₹1800 | ₹1930 |
2030 | ₹2500 | ₹2670 |
5 years share price graph of Indigo Paints company
Indigo Paints Company की strength
कोई भी निवेशक क्यों ना हो जब भी वह किसी भी कंपनी में निवेश करता है, तो सबसे पहले वह उसकी वित्तीय ताकत के बारे में जानकारी को जानता है, क्योंकि वह उस कंपनी की वित्तीय ताकत को जानने के बाद आसानी से निर्णय कर लेता है, कि मुझे इस कंपनी में निवेश करना है या नहीं करना है।
इसलिए आपको भी इसकी ताकत के बारे में जानना चाहिए। इसकी वितीय ताकत के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु नीचे बताए गए हैं।
- अगर हम इसके शेयर प्राइस की बात करें तो जब इस कंपनी की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई थी तब 5 फरवरी 2021 को कंपनी के 1 शेयर का प्राइस ₹2630 था तथा वर्तमान समय में आज 21 अप्रैल को इस कंपनी के 1 का प्राइस ₹1143 है लगातार इस कंपनी का शेयर गिरता ही गया है।
- इस कंपनी का MKT CAP 5.46TCr हैं और P/E Ratio 52.65 हैं।
- वर्तमान समय में इस कंपनी में कुल एंप्लॉय 708 है।
FAQ,S :-
Q1. Indigo paint company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?
Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Indigo paint company में पैसा Invest कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको Indigo paint company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।
Q2. Indigo paint company का मालिक कौन है ?
Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Indigo paint company का मालिक Hemant Jalan है।
Q3. Indigo paint company का current share price
Ans. Indigo paint company का current share price ₹1154 के आस पास है। बाकी इसमे रोजाना उतार चढ़ाव होते रहता है।
Q4. Indigo paint कहाँ की company है ?
Ans. Indigo paint एक भारतीये company है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा, कि Indigo paint company में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में Indigo paint company करेगी या फिर Down जाएगी।
इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
Read Also :-
- Motherson Sumi Share Price Target By 2023, 2025, 2030
- Iex Share Price Target 2023, 2025, 2026, 2030
- Tata Elxsi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Yamini investment share price target 2025
- Surat textile share price target 2023, 2025, 2030
- Brightcom share price target 2023, 2025, 2030
- Urja global share price target 2023, 2025, 2030
- Larsen and Toubro share price target 2023, 2025 , 2030
- LIC Share Price Target : 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Car Trade Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- ONGC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Titan Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- CDSL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Green Share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Zomato Share Price Prediction 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Tejas Networks Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Reliance Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- RVNL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Axis Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Clean Science Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Route Mobile Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Trent Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Aarati Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Lupin Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Navin Fluorine Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Hero Motocorp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- United Spirits share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030