IPO Meaning In Hindi – IPO क्या है ? IPO के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।

IPO Meaning In Hindi :- यदि आप नए निवेशक हैं, तो अक्सर आपने न्यूज़पेपर या टीवी चैनलों के माध्यम से IPO offer के बारे में जरूर सुना होगा।

परंतु क्या आप जानते हैं, कि यह IPO Meaning In Hindi क्या है और इसका शेयर बाजार से क्या संबंध है ? यदि आप नहीं जानते हैं, तो आज का ये लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

क्योंकि आज के इस लेख में हम IPO Meaning In Hindi को विस्तार से जानने वाले हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे, कि IPO में निवेश कैसे करते हैं ? तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।


आईपीओ का मतलब क्या होता है ?IPO Meaning In Hindi

IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offering है। इसी हम हिंदी में शुरुआती सार्वजनिक प्रस्ताव या आरंभिक सार्वजनिक पेशकश कर सकते हैं।

IPO एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसके अंतर्गत प्राइवेट कंपनियां पहली बार शेयर बाजार में अपने शेयरों को जारी करती है। और वह इन शेयरों को जारी करके पब्लिक कंपनियां बन जाती है।

किसी IPO को जारी करने के बाद कंपनियां Stock Exchange में शामिल होती हैं, यानी उनका नाम भी National Stock Exchange और BSE Stock Exchange में सूचीबद्ध हो जाता है। 

किसी भी प्राइवेट कंपनियों को पब्लिक कंपनी में बदलने का एक प्रक्रिया है और पूंजी जुटाने की भी एक प्रक्रिया है।


IPO कैसे काम करता है ?

कोई कंपनी IPO को सामान्य तौर पर अपने फर्म के लिए पूंजी जुटाने के लिए जारी करती है। जैसा कि आप जानते हैं, शेयर मार्केट में Primary और Secondary दो तरह के Market होते हैं। तो IPO को Primary Market में जारी किया जाता है।

या फिर यह भी कह सकते हैं, कि Primary Market के अंतर्गत जो भी शेयर जारी किए जाते हैं वह IPO कहलाते हैं। कुछ Institutional Investors, High Net worth वाले Investors और जनता IPO के सभी Details को देख सकती है और यह निर्णय ले सकती है कि इस कंपनी के IPO में निवेश करना सही है या नहीं।

एक बार जब कंपनी द्वारा IPO जारी कर दिया जाता है तो उस कंपनी को शेयर बाजार के Open Market में यानी Stock Exchange में लिस्टेड किया जाता है।


कंपनी IPO क्यों ऑफर करती है ?

ऐसे कई कारण है, जिसके वजह से कंपनी IPO जारी करती है। जैसे :-

  • एक निजी कंपनी जब अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहती है तो उसे पूंजी की आवश्यकता पड़ती है। तो इस पूंजी को जुटाने के लिए कंपनी IPO ऑफर करती है।
  • अपने शेयर्स को Stock Exchange के माध्यम से जारी करने में Liquidity में भी बढ़ोतरी होती है।
  • यदि कंपनी पब्लिक कंपनी बन रही है तो इसका अर्थ यह होता है कि वह एक ब्रांड बन चुकी है और उसने कुछ हद तक सफलता प्राप्त कर ली है। और यह किसी भी कंपनी के लिए गर्व की बात है।
  • IPO जारी करने के बाद कंपनियां सेकेंडरी मार्केट में जब अपने शेयरों की खरीद बिक्री करते हैं तो उससे भी कंपनियों को काफी लाभ प्राप्त होता है।

IPO के प्रकार

IPO मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं :-

  • Fixed Price Offering
  • Book Building Offering
  • Fixed Price IPO

Fixed Price IPO के अंतर्गत सबसे पहले कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ मिलकर IPO जारी करने से पहले IPO के मूल्य का निर्धारण करती है।

IPO का Price Decide करने के बाद कोई भी investors उसे Fixed Price पर IPO को सब्सक्राइब कर लेते हैं। यानी कि आप केवल उसी प्राइस पर IPO खरीद सकेंगे, जो मूल्य निर्धारित किया गया है।

  • Book Building IPO

बुक बिल्डिंग IPO के मामले में कंपनी शेयरों पर 20% तक का मूल्य बैंड प्रदान करती है। इसके अंतर्गत भी कंपनी Investors के साथ मिलकर IPO के Price Decide करती है, लेकिन अंतिम कीमत तय होने से पहले जो भी निवेशक IPO को खरीदना चाहते हैं, वे इन शेयरों पर बोली लगाते हैं।

निवेशकों द्वारा शेयरों पर उतनी बोली लगाई जाती है जितने के वे शेयर खरीदना चाहते हैं। यहां पर सबसे कम बोली वाले शेयरों की कीमतों को Floor Price कहा जाता है और सबसे अधिक कीमत वाले शेयर को Cap Price कहा जाता है।

अब investors द्वारा लगाई गई बोलियों द्वारा शेयर की कीमतों को देखते हुए IPO का एक अंतिम मूल्य निर्धारित किया जाता है।


IPO कैसे खरीदें ? – IPO Kaise Kharide ?

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं, कि भारत में IPO में कैसे निवेश करें ? तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं।

हालांकि IPO में निवेश करना शेयरों में निवेश करने से अलग नहीं होता है, परंतु इसमें थोड़ी भिन्नता होती है, जिसे आप समझ सकते हैं।

  • IPO खरीदने का सबसे पहला स्टेप निर्णय लेना है। सच में इस कंपनी के IPO में निवेश करना चाहते हैं या नहीं आपको यह निर्णय लेना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि अक्सर लोग दूसरों को देखकर IPO में निवेश कर तो देते हैं परंतु उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारियां नहीं होती है। इसलिए कंपनी के ऊपर रिसर्च करके आप अपने लिए सही निर्णय लें।
  • अब यह देखें कि क्या आपके पास कंपनी के IPO में निवेश करने के लिए पर्याप्त फंड है या नहीं। यदि पर्याप्त फंड नहीं है तो आप इसे अरेंज कर सकते हैं।
  • अब आप अपने लिए एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर डीमेट अकाउंट ओपन करें। इसी डिमैट अकाउंट के माध्यम से आप IPO में निवेश कर सकेंगे।
  • अब Investors को IPO में निवेश करने से पहले बिल्डिंग यानि बोली लगाने की जरूरत होती है। तो आप अपनी सुविधानुसार कंपनी के Prospectus में बोली लगाएं।
  • अब IPO के अंतर्गत Allotment प्रक्रिया पूरी की जाती है। कई Investors को IPO के शेयर्स मिल पाते हैं और कई Investors खाली हाथ रह जाते हैं। अब यदि आपको IPO Allott हो जाता है तो वह आपके डीमेट अकाउंट में अपने आप ही क्रेडिट हो जायेंगे।

IPO खरीदने से पहले ध्यान देने वाली योग्य बातें
  • IPO खरीदने से पहले ध्यान रखें कि आपने कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च कर ली हो। क्योंकि जब तक कंपनी प्राइवेट रहती है तब तक कंपनी से संबंधित बहुत ही कम जानकारियां मिल पाती है।
  • IPO के बारे में आपको यह जानकारी होनी जरूरी है कि जो कंपनी अपने IPO को जारी करती है वह पब्लिक Investors को पूंजी की प्रतिपूर्ति करने के लिए ऋणी नहीं रहती है।
  • IPO में निवेश करने से पहले आप आने वाले जोखिमों के बारे में भी जान ले और इसके साथ मिलने वाले लाभ के बारे में भी जान लें।

FAQ’S :

Q1. IPO कैसे खरीदे और भेजे जाते हैं ?

Ans :- IPO को प्राइमरी मार्केट में खरीदा जाता है। और यदि आप IPO को बेचना चाहते हैं, तो जिस प्रकार 
आप अपने अन्य शेयरों को भेजते हैं, उसी प्रकार आप सेकेंडरी मार्केट में अन्य शहरों की तरफ भेज सकते हैं।

Q2. IPO से क्या फायदा है ?

Ans :- IPO से Investors को या फायदा होता है, कि जब कंपनी पब्लिक हो जाती है और IPO द्वारा 
इकट्ठा किए गए पूंजी से कंपनी Grow कर जाती है, तो कंपनी के साथ-साथ कंपनी के शेयर भी Grow करते हैं

Q3. सरल शब्दों में IPO क्या है ?

Ans :- सरल सरल शब्दों में IPO एक प्रकार का शेयर है, जिसे एक निजी कंपनी पहली बार शेयर बाजार 
में अपनी कंपनी को पब्लिक करने के लिए और पूंजी जुटाने के लिए जारी करती है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने IPO Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको IPO से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस प्रकार की और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Read Also :-

Leave a Comment