IRCTC share price target :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। दोस्तों आप लोग इस IRCTC company से तो जरूर वाकिफ होंगे और हो सकता है कि आप इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते होंगे।
मगर इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट करना होगा और इस कंपनी के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में मालूम करना होगा। तभी आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि आखिर आपको इस कंपनी में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं।
तो हमारे इस लेख के साथ हम तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम उन्हीं सभी चीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
IRCTC के बारे में जानकारी
IRCTC की full form Indian railway catering and tourism कॉर्पोरेशन limited होती है। इसकी स्थापना 27 सितंबर 1999 मे हुई थी। IRCTC एक Indian public sector की कंपनी है। इसे 2019 मे NSE पर list किया गया था। यह कंपनी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन आती है, जिसमें 62 % की होल्डिंग रेल मंत्रालय के पास है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
IRCTC का business model
IRCTC केवल एकमात्र ऐसी संस्था है जो रेलवे टिकट और खानपान सेवाएं प्रदान करती है। आतिथ्य सेवाओं और खानपान को बढ़िया और पेशेवर बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इसके अलावा आईआरसीटीसी का मुख्य काम ट्रेनों, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर आतिथ्य सेवाओं को manage करने का भी है। इससे भारत में घरेलू पर्यटन को और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।
IRCTC के revenue के source क्या है?
पर्यटन और यात्रा – कम्पनी विदेशी और भारतीय पर्यटकों को यात्रा और पर्यटन की सुविधाएं प्रदान करती है। यह सामूहिक यात्रा, हवाई टिकट और कॉर्पोरेट यात्रा जैसी सेवाएं भी मुहैया करवाती है।
खानपान – आईआरसीटीसी ने रेलवे स्टेशन पर खानपान का इंतजाम भी कर रखा है। इसमें बजट होटल और कार्यकारी लाउंज भी शामिल है। खानपान की सेवाएं कंपनी को लगभग 55% का उच्चतम राजस्व प्रदान करती है।
ई टिकटिंग – भारतीय रेल टिकट सिर्फ इसी कंपनी के द्वारा बेचे जाते हैं। हर रोज करीब 800000 से भी अधिक टिकट बुकिंग होती है। इससे कंपनी को लगभग 12% का राजस्व मिलता है।
Packaged पेयजल – आईआरसीटीसी रेल नीर नाम से packaged पेयजल भी देती है। यह हर महीने लगभग 34 मिलियन रेल नीर पानी की बोतलों की बिक्री करती है।
IRCTC share price target 2022
यदि कंपनी के business model की बात करें तो IRCTC का मजबूत business model है। इसकी market value लगभग 57 हज़ार करोड़ है। कम्पनी का P/E ratio लगभग 72 के आसपास है।
इसका सबसे बड़ा plus point इसका एकाधिकार कारोबार का होना है।
IRCTC share price target 2022 मे ₹730 से लेकर ₹752 तक हो सकता है।
IRCTC share price target 2023
जब से आईआरसीटीसी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ तो यह काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा इसने अपने investors को बहुत ही बढ़िया रिटर्न बनाकर भी दिया है और यही वजह रही कि शेयर की कीमत 6000 को भी पार कर गई थी, फिर इसके बाद शेयर के stock को 1:5 के अनुपात में divide कर दिया गया।
कोरोना काल के दौरान लगभग सभी कंपनी के कारोबार पर प्रभाव पड़ा, जिनमें से एक आईआरसीटीसी भी रही। लगभग 2 साल तक इसके काम प्रभावित रहा। लेकिन आज के समय में सब कुछ पहले जैसा नॉर्मल है और आने वाले की तिमाही में अच्छे परिणाम की अपेक्षा की जा रही है।
आईआरसीटीसी की बढ़िया रणनीतियों की वजह से और यात्रियों को दी जाने वाली अलग-अलग सेवाओं में सुधार और बेहतर बनाने की विशेष पेशकश करना और व्यापार से संबंधित नीतियां जो सरकार ने बनाई है।
उसका लाभ उठाना तथा अपनी ऑनलाइन सेवाओं को और अधिक मजबूत करना इत्यादि की वजह से इसमें invest करने का अच्छा विकल्प साबित होगा। IRCTC share price 2023 मे 790 से लेकर 840 तक देखने को मिल सकता है।
IRCTC share price target 2024
Packaged water की बाजार मे हिस्सेदारी, घरेलू पर्यटन मे अच्छी बढ़त, और ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की बढ़ती हिस्सेदारी के साथ साथ आईआरसीटीसी के पास grow करने के बहुत सारे मौके हैं और इन्हीं सभी अवसरों का फायदा कंपनी उठा रही है।
ऐसा भी अनुमान है कि खाद्य उद्योग सेवा में 11 परसेंट CAGR को बढ़ाया जाएगा और management के द्वारा कंपनी को टॉप लाइन में जोड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है, तो इसके हिसाब से आने वाले समय में कंपनी का business काफी अच्छा हो सकता है।
IRCTC share price target 2024 मे ₹880 से लेकर ₹950 तक देखा जा सकता है।
IRCTC share price target 2025
कम्पनी का सबसे फायदेमंद बात यह है कि यह कंपनी कर्ज से मुक्त है और इस कंपनी की अच्छी ROE और ROCE स्थिति है यानी कि इस की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी है और समय के साथ लोगों की डिमांड के हिसाब से यह अपने नीतियों में बदलाव भी करती रहती है।
आने वाले समय में इसके दामो मे बढ़िया देखा जा सकता है। IRCTC share price target 2025 मे ₹970 से लेकर ₹1030 तक देखने को मिल सकता है।
IRCTC share price target 2030
इस कंपनी के बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है और यह एक अधिकार वाली कंपनी है। अगर लंबे समय के नजरिए से देखा जाए तो यह एक अच्छा पोर्टफोलियो stock साबित हो सकता है। इसका अच्छा प्रबंधन और अनुभवी प्रबंधन अपनी परियोजना और योजनाओं को समय के साथ बढ़ाने में सक्षम होगा।
IRCTC share price target 2030 मे 1720 से लेकर 1860 तक देखा जा सकता है।
IRCTC का Shareholding pattern
इसके 67.40% शेयर प्रमोटर्स के पास है। 21.40 % शेयर्स पब्लिक के पास है। इसके अलावा FLL के पास 5.87 परसेंट और DLL के पास 5.32 परसेंट शेयर होल्डिंग है।
5 years share price graph of IRCTC
FAQ, s
Q. IRCTC company का fullform क्या होता है?
Ans. IRCTC company का fullform " Indian Railway Catering and Tourism Corporation " होगा।
Q. IRCTC company का CEO कौन है?
Ans. IRCTC company का chairman " Rajni Hasija " है।
Q. IRCTC company का current share price क्या है?
Ans. IRCTC company का current share price 733.15 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से IRCTC company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।
Also Read :-