JSW steel share price target :- नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर JSW company के share prices किस प्रकार से बढ़ रहे हैं और इसका future में किस प्रकार का प्राइस टारगेट रहेगा।
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Jsw steel के बारे में जानकारी
JSW की स्थापना 15 मार्च 1994 में की गई थी। यह JSW ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में से एक है। JSW स्टील भारत के अग्रणी एकीकृत इस्पात manufacturer में से एक है। श्री सज्जन जिंदल JSW के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष है। JSW हमेशा से ही manufacturing plant सही रण नीति के अनुसार उसी जगह पर लगाते है।
जहाँ पर profitable तरीके से manufacturing होता है। जिसकी वजह से कंपनी बहुत ही कम लागत के साथ अपने प्रोडक्ट को तैयार कर लेती है और अलग-अलग क्षेत्र के नए-नए market में अपने उत्पादों को बेचने व फैलाने का काम करती है। जैसे-जैसे कंपनी नए प्रोडक्ट को बनाएगी और मार्केट में फैलाई गई। उसी तरह से वैसे-वैसे बिजनेस में भी बड़ी ग्रोथ देखने की उम्मीद है।
बिजनेस मॉडल ऑफ़ JSW
JSW कंपनी स्टील से बने प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। कंपनी की manufacturing प्लांट महाराष्ट्र के ओनली वर्क्स, कर्नाटक में विजयनगर वर्क्स और तमिलनाडु में स्थित है।
JSW steel company अलग अलग steel products बनती है। कंपनी में बनाए जाने वाले उत्पाद इस प्रकार से हैं:-
- कोल्ड रोल्ड
- Hot rold
- Wire rods
- Special steel
- जस्ती
- रंग लेपित उत्पाद
- गैल वेलयुम
- Neosteel tmt bars
इस कंपनी की उपस्थिति 100 देशों से भी अधिक मे है और यह भारत की नंबर वन स्टील कंपनियों में से एक है।
JSW steel share price target 2022
इस कम्पनी के market capitalisation 165000 करोड़ के आसपास है। अभी कंपनी का P/E ratio 10.3 के आस पास है और sector P/E 6.77 है।
JSW पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसका वित्तीय विवरण भी काफी अच्छा है। इस समय स्टॉक का मूल्य भी इंडस्ट्री के हिसाब से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। JSW steel share price target मे इसका टारगेट ₹710 से लेकर ₹725 तक देखा जा सकता है।
JSW share price target 2023
यह कंपनी दुनिया भर की सबसे बड़ी स्टील के उत्पाद बनाने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी का राजस्व अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के बाजारों से आता है।
इसमें कोई संदेह की बात नहीं है कि यह कंपनी एक अच्छी स्टील कंपनी है, परंतु इस कंपनी को अपनी और अधिक क्षमता के साथ अपने कारोबार को बढ़ाने की जरूरत है।
JSW share price target 2023 का पहला target ₹750 तक देखा जा सकता है और दूसरा टारगेट ₹762 तक देखने को मिल सकता है।
JSW share price target 2024
भविष्य में यदि कंपनी अपने अच्छे नतीजे चाहती है तो इससे राजस्व वृद्धि बढ़ाने की आवश्यकता है। यदि पिछले 3 साल के आंकड़ों को देखें तो कंपनी की राजस्व वृद्धि इसके बराबर से नीचे ही रही है।
अभी के समय में यानी वर्तमान में इस स्टॉक का वैल्यूएशन थोड़ा कम है परंतु इस स्टॉक को लंबे समय के लिए खरीदा जा सकता है। JSW share price target 2024 मे इसका पहला टारगेट ₹820 और इसका दूसरा टारगेट 860 पदक देखा जा सकता है।
JSW share price target 2025
जेएसडब्ल्यू कंपनी पर 49000 करोड़ रुपए का खर्चा है, परंतु यह कंपनी दुनिया भर में स्टील की सबसे कम लागत वाली उत्पादक कंपनी है। कंपनी के प्रबंधन को इस कर्ज को सही रूप से व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।
जेएसडब्ल्यू घरेलू बाजार में 18 MnTPA स्टील बनाने की कैपेसिटी के साथ-साथ भारतीय स्टील उद्योग मे भी अपनी एक अच्छी शामिल बनाए रखता है। कंपनी के पश्चिमी भारत में और दक्षिणी भारत में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी है। JSW share price target 2025 पहला टारगेट ₹910 और दूसरा टारगेट ₹940 तक देखा जा सकता है।
JSW share price target 2030
कोकिंग कोल के साथ-साथ विदेशी मुद्रा मूल्य वर्ग के ऋण के लिए आयात पर अपनी उच्च निर्भरता के कारण कंपनी विदेशी मुद्रा जोखिमों के संपर्क में रहती है।
इसके राजस्व खाते को 6 महीने के आगे और अगले साल के ऋण सेवा दायित्व के लिए सकल आधार पर पूरी तरह से कवर किया गया है। 2030 में JSW कंपनी के शेयर का प्राइस के लिए पहला टारगेट 1350 रुपए और दूसरा टारगेट ₹1420 तक देखा जा सकता है।
JSW steel की strength
- 16.89% कम्पनी का ROCE है।
- कंपनी का PEG ratio महज 0.15 है।
- FCFF के प्रति share 33.37 है।
- कम्पनी का reserve मे लगातार increment हो रहा है।
- कम्पनी का मजबूत operating leverage 4.83 है।
- कम्पनी पिछले 3 सालों मे 20.08% का ROE बनाए है।
- कम्पनी के पास 2.15 days का अच्छा cash flow है।
- JSW दुनिया मे सबसे कम लागत वाले स्टील मैन्युफैक्चर में से एक है।
- यह डाउनस्ट्रीम और अपस्ट्रीम दोनों तरह के क्षेत्रों में कार्यरत है।
JSW steel की weaknesses
- कम्पनी पर 49 हज़ार करोड़ का बड़ा कर्जा है।
- वर्तमान अनुपात और त्वरित अनुपात दोनों एक से कम है।
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में खराब राजस्व ratio दिखाई है जो 2.9 परसेंट है।
- 15.83% प्रवृतको के share गिरवी रखे हुए है।
JSW की Shareholding का pattern
JSW का 45.01% share holding promoter के पास है। 34. 79 percent share holding public के पास है। FII और DII के पास 10.61% और 9.58% shareholding है।
5 years share price graph of JSW steel
FAQ, s
Q. JSW company का full form क्या होता है?
Ans. JSW company का full form " Jindal South West " होता है।
Q. JSW company का current share price क्या है?
Ans. JSW company का current share price ₹748.10 बाकी इसमे उत्तार चढ़ाओ होते रहता है।
Q. JSW company का CEO कौन है?
Ans. JSW company का CEO " Sajjan Jindal " है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से JSW company के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।
Also Read :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?
- Green Energy में गौतम अडानी का बड़ा दांव Adani Green Energy News In Hindi
- Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?