Larsen and Toubro share price target 2023, 2025 , 2030

Larsen and Toubro company share price target :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आज के इस लेख के मदद से हम Larsen and Toubro के share price को analyse करने वाले हैं,

कि आखिर भविष्य में Larsen and Toubro company का share price बढ़ेगा या फिर घटेगा तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं और Larsen and Toubro company में पैसा Invest करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Larsen and Toubro company के बारे में जानकारी

Larsen and Toubro को L&T के नाम से जाना जाता है।  Larsen and Toubro भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है, यानी कि यह भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों में भी कार्यरत है। इसके कारखाने और कार्यालय पूरे विश्व में फैले हुए हैं। यह पूरी दुनिया भर में टॉप 5 कंस्ट्रक्शन कंपनी में गिनी जाती है ।

कंपनी मुख्य रूप से उत्पादन , निर्माण, Information technology और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यापार करती है। इस कंपनी की स्थापना 1938 में मुंबई के हैनिंग होल्व लार्सन और सोरन क्रिइस्टियन टुर्बो के द्वारा की गई थी।

l&t कंपनी आवासीय भवनों, कारखानों , वाणिज्यिक के भवनों और हवाई अड्डा जैसी निर्माण परियोजनाओं का कार्य करते हैं। इस company के track रिकॉर्ड में 11 हवाई अड्डे , 53 आईटी पार्क, 400 ऊँचे टावर , 28 सीमेंट प्लांट, 45 अस्पताल और 17 ऑटोमोबाइल प्लांट शामिल है।

LTI, L&T technology service, mindtree इत्यादि इसकी subsidiaries company है।

एलएनटी का अधिकतर रेवेन्यू निर्माण प्रभाग से आता है। इस कंपनी की 25 देशों में 60 से भी अधिक units मौजूद है। एलएनटी की मार्केट cap  2.96 ट्रिलियन है।  आज December 2022 , इस share का मौजूद price 2103 रुपए है।


L&T का  पिछले पांच साल का performance


Larsen and toubro L&T share price target 2023

इस कंपनी का बिजनेस केवल इन्फ्राट्रक्चर तक ही सीमित नहीं है, इसके अलावा भी यह कंपनी फाइनेंशियल, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग में बिजनेस करती है और इसमें इस company का business काफी फैला हुआ भी है।

कंपनी का 48% रेवेन्यू इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस से आता है और बाकी 52% रेवेन्यू अलग-अलग बिज़नस से इकट्ठा होता है ।

लार्सन एंड टर्बो कंपनी का बिजनेस अलग-अलग क्षेत्र में काफी डायवर्सिफाई होने के कारण आने वाले समय में इसकी अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है। इसके अनुभवी मैनेजमेंट का प्लान है कि आने वाले समय में वह अपने सभी सेगमेंट को और मजबूती से बढ़ाएं, इसीलिए इस कंपनी की growth आने वाले समय में काफी अच्छी देखने को मिल सकती है।

साल 2023 में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹2650 तक देखने को मिल सकता है और इसका दूसरा टारगेट 2800 रुपए तक देखा जा सकता है।


Larsen and Toubro L &T share price target 2025

लार्सन एंड टर्बो के पास किसी भी प्रकार का, कितना भी बड़ा, जटिल प्रोडक्ट हो, उसके अनुभवी मैनेजमेंट की वजह से वह हमेशा समय पर पूरा हो जाता है और इसी वजह से एलएनटी को बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की तुलना में सबसे अलग और बेहतर बनाता है।

कंपनी के ऑर्डर बुक पर यदि नजर डाले, तो हर साल अच्छी मात्रा में ग्रोथ देखने को मिल रही है।

अब कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 3D कंस्ट्रक्शन फोकस बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं, इसीलिए यह उम्मीद और संभावना जताई जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी की ऑर्डर बुक में और भी ज्यादा तेजी बढ़ सकती है।

साल 2025 में लार्सन एंड टर्बो के शेयर का प्राइस पहला larsen and Toubro share price target 2023 मे पहला टारगेट 3700 रुपए तक देखा जा सकता है और दूसरा टारगेट ₹3900 को छू सकता है।


Larsen and Toubro share price target 2030

L&t कंपनी इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट के अंतरराष्ट्रीय उत्पादक है। एलएनटी की औद्योगिक क्षेत्र जैसे रिफाइनरी, पेट्रो रसायन , उर्जा, सीमेंट इत्यादि का उत्पादन की करती है।

इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में यह कंपनी मीटरों की श्रृंखला और उद्योगों के लिए स्वचालन और नियंत्रण प्रणाली प्रोवाइड करवाती है। यह मॉरीशस, अफ्रीका, रूस, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व एशिया आदि के देशों में अपना निर्माण व्यापार केंद्र किया है।

इसी प्रकार से l&t बिजनेस के सभी सेगमेंट में एक मजबूत पकड़ देखने को मिल रही है। इस कंपनी के रेवेन्यू का 70% हिस्सा भारत से आता है। लेकिन जिस रफ्तार से कंपनी अपने बिजनेस को बाहर के देशों में भी फैला रही है, उससे उम्मीद जताई जा सकती है कि कंपनी लंबे समय में दूसरे देशों से भी अच्छी कमाई करती हुई नजर आएगी।

साल 2030 में लार्सन एंड टर्बो कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट 8900 ₹ और दूसरा टारगेट ₹9000 तक देखने को मिल सकता है।


Larsen and Toubro के share का financial analysis

यदि कंपनी के financial प्रदर्शन पर नजर डाले तो कंपनी हर साल अच्छे growth को दिखाते हुए मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और अपने बिजनेस को मजबूती से आगे बढ़ाती जा रही है।

महामारी के समय में इस कंपनी के financial तिमाही रिजल्ट पर प्रभाव पड़ा था, परंतु करोना काल का समय बीतने के साथ-साथ इसकी रिजल्ट में सुधार हुआ है और इसके काफी अच्छी ग्रोथ देखने को नजर आ रहे हैं। कंपनी के ऊपर present  में कर्जा भी है, परंतु जिस हिसाब से कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाए हुए हैं तो इसे आप नजरअंदाज कर सकते हैं। हर साल कंपनी अपने इन्वेस्टर को अच्छा डिविडेंड भी देता है।


Larsen and Toubro का भविष्य

भविष्य में लार्सन एंड टर्बो के द्वारा बिजनेस के लिए बनाई गई रणनीति के अनुसार अच्छी रिटर्न देने की पूरी क्षमता दिखाई देती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत एक विकासशील देश है और इसी कारण से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए कामों को बड़े अवसर प्राप्त होते हैं और आने वाले समय में भी होते रहेंगे।

भारत सरकार अपनी इकोनामी सुधारने के साथ-साथ अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत व बड़ा करने के लिए भी अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते जा रही है।

हमने ऊपर के लेख में जाना है कि लार्सन एंड टर्बो कंपनी विश्व भर में टॉप फाइव इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में गिनी जाती है, तो इसी कारण से इस कंपनी के द्वारा भविष्य में आने वाले अवसरों का अच्छी तरह से फायदा उठाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

कंपनी पिछले समय से भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है और यह हमेशा अपने इन्वेस्टर्स को बढ़िया रिटर्न देती है, तो लंबे समय के लिए इस share के प्राइस मे अच्छे रिटर्न देखे जा सकते हैं।


FAQ, s

Q. Larsen and Toubro company का CEO कौन है?

Ans.  S N Subrahmanyan, Larsen and Toubro company के CEO है।

Q. क्या Larsen and Toubro में Invest करना अच्छा है?

Ans. दोस्तों अगर आप मेरा सलाह मानें तो Larsen and Toubro में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि यह कंपनी धीरे धीरे grow कर रही है और इसका फ्यूचर भी काफी अच्छा है, बाकी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।

Q. Larsen and Toubro total Market cap

Ans. Larsen and Toubro का total Market cap 3.01 trillion INR है।

[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे की Larsen and Toubro में पैसा invest करना चाहिए या नही।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Also Read :-

Leave a Comment