Multibagger penny stocks share price target :- दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि Multibagger penny stocks में पैसा इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं और इस लेख में हम आपको Multibagger penny stocks के share price को analyse भी करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Penny stocks क्या होते हैं?
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि penny stocks वह stocks होते हैं जो कम कीमतों पर कारोबार करते हैं, यानी कि इनके शेयर प्राइस बहुत कम होते हैं, जैसे 80 पैसे , ₹5, ₹10 इत्यादि। भारत में पेनी स्टॉक उन स्टॉक्स को माना जाता है जिनकी कीमत ₹10 से कम होती है। यही, अमेरिका में यदि कोई स्टॉक $5 से नीचे trade कर रहा है तो वह पेनी स्टॉक में आता है।
पेनी स्टॉक का मार्केट पूँजीकरण कम होता है। पेनी स्टॉक को micro cap स्टॉक या फिर नैनो स्टॉक भी कहा जाता है। यदि आप किसी पेनी स्टॉक की अच्छे से फंडामेंटल , ग्रोथ प्रोस्पेक्ट्स आदि study करके इन्वेस्ट करे, तो वह एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में बदल सकता है।
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger penny stocks) क्या है?
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनके कीमत आपके द्वारा पहली बार निवेश किए जाने के बाद से कई गुना अधिक बढ़ जाती है। आइये, इसे उदाहरण की सहायता से समझते है। मान लीजिए आपने abc कंपनी का स्टॉक ₹500 में खरीदा है और वह कुछ समय बाद हजार रुपए का हो जाता है, तो इसका मतलब हुआ कि यह दो बेगर है अर्थात यह आपके 100% लाभ को दर्शाता है। इसी तरह से यह तीन बैग और 5 बेग भी हो सकता है जिसमें तीन बेगर का अर्थ 200% और 5 पैकर का अर्थ 400% होता है।
Multibagger penny stocks for 2025
- Urja global ltd
ऊर्जा ग्लोबल पावर जेनरेशन और डिसटीब्यूशन सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 791.23 करोड़ है। वर्तमान समय में कंपनी पर 0.32 करोड़ का कर्ज है।
यदि ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के business मॉडल को देखा जाए, तो यह एक इंटीग्रेटेड कंपनी है, जो इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में काम कर रही है। यह कंपनी सोलर एनर्जी के माध्यम से grid और off grid इलेक्ट्रिसिटी services देती है। यह इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन के coal बिजनेस को चलाते हैं।
ऊर्जा ग्लोबल की 68% होल्डिंग पब्लिक के पास है। इसके अलावा 31.97% होल्डिंग promoters के पास और 0.02% होल्डिंग्स FII के पास है।
यदि कंपनी की fundamental ratio के बारे में बात की जाए, तो इसकी PE ratio 1193.28 है और इसकी pb रेशों 5.49 है। इसी के साथ कंपनी की roe रेशों 1.32% और rocr रेश्यो 1.65% है। ऊर्जा ग्लोबल का profit growth 6.44% प्रतिशत है।
यदि ऊर्जा ग्लोबल के 52W के high और low की बात की जाए तो 33.40₹ इसका 52 week high है और इसका 52 week low 5.95 है। साल 2025 तक इस share के प्राइस का टारगेट 65 से लेकर ₹70 तक अनुमानित किया गया है।
- Reliance power ltd
ऊर्जा ग्लोबल की ही तरह रिलायंस पावर भी पावर जेनरेशन और डिसटीब्यूशन सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 3995.15 करोड का है और इस कंपनी पर 6733.70 करोड का कर्ज है।
रिलायंस पावर लिमिटेड के बिजनेस मॉडल की बात करें तो यह कंपनी पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा एंटरटेनमेंट, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज , कनेक्टिविटी और एनर्जी के साथ-साथ और भी कई सेक्टर में काम कर रही है।
यह रिलायंस पावर का ही एक भाग है यदि कंपनी के फंडामेंटल रेशों की बात की जाए तो इसका PE रेशों nill है और PB रेशों 0.44 है। कंपनी का RoE 0.62 प्रतिशत और ROCE 3.07% है। रिलायंस पावर लिमिटेड की प्रॉफिट ग्रोथ 114.23% है।
रिलायंस पावर की 63.73% होल्डिंग्स पब्लिक के पास है। इसके अलावा इसकी 24.98% होल्डिंग प्रमोटर के पास, 7.79% होल्डिंग f&i के पास और 3.5% होल्डिंग DII के पास है।
यदि रिलायंस पावर लिमिटेड शेयर के 52-week हाई और low की बात करें तो 19.25 रुपए इसका 52 week high है और 9.2 रुपए इसका 52-week low बना है।
रिलायंस पावर के शेयर का 2050 तक टारगेट ₹275 से लेकर ₹295 तक देखा जा सकता है।
- Dhani services Ltd
यह कंपनी finance सेक्टर मे बिजनेस करती है। इस कंपनी की मार्केट कैप 2299.50 करोड़ है। यदि धानी सर्विसेज लिमिटेड के बिजनेस मॉडल की बात करें तो कंपनी हेल्थकेयर और फाइनैंशल सेक्टर में अपनी एप्लीकेशन धानी के द्वारा services प्रदान करती है।
यह कंपनी कर्ज से मुक्त है। इसका pb रेशों 0.4 है। कंपनी का ROE -0.35% और ROCE की 0.51 प्रतिशत है। यदि कंपनी के profit growth की बात की जाए तो यह -106.81 प्रतिशत है।
धानी की सबसे अधिक share holding 45.05% पब्लिक के पास है। 33 प्रतिशत होल्डिंग प्रमोटर्स के पास और 20.52% होल्डिंग FII के पास है। इसके अलावा इसके 1.42% शेयर की होल्डिंग के पास है।
धानी सर्विस लिमिटेड के शेयर ने अधिकतम 242.90₹ को छुआ है, जो इसका 52-week हाई है और यह न्युन्तम price 28.50 तक गया है जो इसका 52 week low बना है।
Dhani services ltd के 2025 की बात करें तो इसके शेयर के प्राइस का टारगेट ₹200 से लेकर ₹230 तक जा सकता है।
- Airen Ltd
Airen ltd आईटी सेक्टर से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है, जैसे डोर स्टेप बैंकिंग एंड पिकअप सर्विसेज, कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्रोसेसिंग बैंकिंग , e stamping सर्टिफिकेशन fee कलेक्शन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज , बेक ऑफिस मैनेजमेंट इत्यादि।
देश के बड़े-बड़े कंपनी और बैंक के साथ airen ltd की पार्टनरशिप ह, जिसकी वजह से इस कंपनी के आने वाले समय में तेजी से grow करने के चांसेस काफी ज्यादा है।
Arien share holding pattern
बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आईटी प्रोडक्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है। Airen Ltd नई नई टेक्नोलॉजी पर काम करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। आने वाले समय में इसके स्टॉक प्राइस में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
- Facor alloys ltd
यह कंपनी फेरोएलॉयज के व्यवसाय में लगी है। जिसका ज्यादातर उपयोग stainless steel और स्टील की manufacturing करने के लिए किया जाता है। कंपनी अपने उत्पाद को भारत के साथ-साथ टर्की, इटली , जापान, चाइना , कोरिया और यूएसए जैसे बहुत सारे देशों में भी एक्सपोर्ट करता है और यह कंपनी की ग्रोथ के लिए एक बहुत ही सकारात्मक बिंदु है।
कंपनी को अधिक मुनाफा बाहर के देशों से ही मिलता है। इंफ्रास्ट्रक्चर के काम के साथ-साथ स्टील की डिमांड भी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से इस कंपनी के भविष्य में ग्रो करने के पूरे चांस दिखाई देते हैं और यदि कंपनी grow करती है तो इसके स्टॉक के प्राइस में भी उछाल देखने को मिलेगा।
Facor alloys ltd share holding pattern
[ अंतिम शब्द ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद जान चुके होंगे की Multibagger penny stocks में पैसा invest करना चाहिए या नही।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।
Also Read ;-