Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?

Option Trading In Hindi :- यदि आप share market के बारे में जानकारी रखते हो तो आपने option trading का नाम जरूर सुना होगा।

कई लोग तो ऐसे भी होंगे जिन्हें ऑप्शन trading अच्छे से आती होंगी। परंतु यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है, जिसे नही पता, कि Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?, तो कोई बात नही। क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

आज के समय मे यदि आपको share market से बहुत सारा पैसा कमाना है, तो option trading ही एक ऐसी चीज है जिससे आप कम समय मे बहुत पैसा कमा सकते है।

परंतु इसके लिए आपके पास option trading संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त होना आवश्यक है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको यह बताते है, कि आखिर option trading Kya Hoti Hai.


Option Trading In Hindi – Option Trading Kya Hoti Hai ?

Option Trading भी अन्य ट्रेडिंग की तरह ही एक तरह की trading होती है, और यह बाकी ट्रेडिंग तरीको जैसी आपका ज्यादा नुकसान नही करती है।

इसीलिए इस ट्रेडिंग को सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग भी कहा जाता है। यह ट्रेडिंग ज्यादातर ट्रेडर्स की पसंदीदा ट्रेडिंग होती है और इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें वित्तिय जोखिम कम होती है।

तो अब बात आती है, कि आखिर यह ऑप्शन trading होती क्या है। तो option trading में आप किसी भी stocks को एक निश्चित राशि पर निश्चित समय के लिए खरीदते या बेचते है।

जब आप किसी stocks को खरीदते है तब उस स्टॉक्स की समय सीमा पूरी होने से पहले इसे बेचना पड़ता है। और वही यदि आप किसी स्टॉक्स को पहले ही बेच रहे है और बाद मे उस स्टॉक्स की प्राइस बढ़ती नही है, तो आपको लॉस हो सकता है और वैसे ही यदि आप किसी stocks को खरीदते है और उन खरीदे हुए stocks की कीमत कम नही होती है तब भी आपको लॉस हो सकता है। परंतु यह सभी चीजें आपको एक निश्चित समय सीमा में ही करनी पड़ती है।


Option Trading कितने प्रकार की होती है ?

ऑप्शन ट्रेडिंग यह दो प्रकार की होती है, इसका मतलब जब भी आप ऑप्शन trading करने जाते हो तो आप दो प्रकार से ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हो, जिनमे आपको पहला Call Option मिलता है और दूसरा Put Option मिलता है।

1. Call Option Kya Hota Hai – Call क्या है ?

Call Option में आप कोई भी शेयर खरीद सकते है, और इसमें शेयर खरीदने के बाद आपको यह पता होना जरूरी है कि आप जिस भी शेयर को खरीद रहे है उसकी प्राइस आगे चलकर बढ़ने वाली है कि नही।

आपको इस बात को भी ध्यान में रखना है, कि कॉल ऑप्शन में जब भी आप कोई शेयर खरीदते है तो आपको एक समय सीमा दी जाती है।

यदि कॉल ऑप्शन में उस शेयर की प्राइस दी गयी समय सीमा में बढ़ती है तो आपको प्रॉफिट होता है। वही यदि उस शेयर की प्राइस नही बढ़ती है तो आपको लॉस होता है।

आप जब भी कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग करे तो उससे पहले उस शेयर्स की अच्छे से रिसर्च जरूर करे अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।

2. Put Option Kya hota Hai – PUT क्या है ?

Put Option यह कॉल ऑप्शन के opposite होता है। जिस तरह से आपको कॉल ऑप्शन में शेयर खरीदने होते है उसी तरह से पुट ऑप्शन में आपको शेयर बेचने होते है।

लेकिन शेयर बेचने से पहले आपको यह पता होना आवश्यक है, कि आप जिस कंपनी के भी शेयर खरीदकर बेच रहे है वह कंपनी आपको दिए गए समय सीमा में लॉस में जाने वाली है।

यदि आपको ऐसा लगता है, कि उस कंपनी को लॉस होने वाला है और उस कंपनी को लॉस हो जाता है, तो आपको फायदा होता है।

परंतु यदि वह कंपनी लॉस में नही जाती है और उस कंपनी को किसी तरह का कोई प्रॉफिट होता है और उस शेयर्स के दाम बढ़ जाते है तो आपका नुकसान होता है।

Call option के तरह ही put option पर पैसा लगाने से पहले कंपनियों के शेयर्स की अच्छे से रिसर्च करना बेहद जरूरी है अन्यथा इसमें भी आपका नुकसान हो सकता है।


ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे ? – How To Do Option Trading ?

यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप बढ़ी ही आसानी से ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं। चलिए नीचे हम आपको झेरोधा app से ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते है इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते है।

  1. तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में zerodha kite एप्प को डाउनलोड करके install कर देना है।
  2. इसके बाद इस zerodha app में आपको अपना account बनाना है।
  3. इसके बाद आप जिस भी कंपनी के शेयर से option trading करना चाहते है उस कंपनी को चुनना है।
  4. कंपनी को चुनने के बाद आप Call या Put का ऑप्शन select कर सकते है और उस हिसाब से शेयर खरीद सकते है।

यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है, तो आप आसानी से ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है।


ऑप्शन ट्रेडिंग के लाभ क्या है ?

यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने की सोच रहे है तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लाभ क्या है यह जानना आवश्यक है। तो चलिए नीचे हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ लाभ बताते है।

  1. option trading का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बाकी trading की तरह इसमें नुकसान होने की स्तिथि बहुत कम होती है।
  2. option trading में आप अन्य किसी भी trading types में से सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते है।
  3. option trading आप केवल कुछ हज़ार रुपयों से ही शुरू कर सकते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग के नुकसान क्या है ?

जिस तरह से ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ लाभ है तो उसी तरह से ऑप्शन ट्रेडिंग के कुछ नुकसान भी है। तो चलिए नीचे हम आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के नुकसान बताते है।

  1. option trading आपको हमेशा शेयर्स की रिसर्च करके ही करना चाहिए, क्योंकि बिना रीसर्च करके यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको लॉस उठाना पड़ सकता है।
  2. option trading करने से पहले यदि आप चार्ट पैटर्न के तरफ ध्यान नही देते है तो इससे भी आपका नुकसान हो सकता है।

FAQ’S:

Q1. Option trading क्या होती है ?

Ans :- Option trading में आप किसी भी stocks को एक निश्चित राशि पर निश्चित समय के लिए 
खरीदते या बेचते है।

Q2. Call Option में क्या होता है ?

Ans :- Call Option में आप कोई भी शेयर खरीद सकते है, और इसमें शेयर खरीदने के बाद 
आपको यह पता होना जरूरी है, कि आप जिस भी शेयर को खरीद रहे है उसकी प्राइस आगे 
चलकर बढ़ने वाली है कि नही।

Q3. Put Option में क्या होता है ?

Ans :- Put Option यह कॉल ऑप्शन के opposite होता है। जिस तरह से आपको कॉल ऑप्शन 
में शेयर खरीदने होते है उसी तरह से पुट ऑप्शन में आपको शेयर बेचने होते है।

Conclusion :-

तो दोस्तो अब आप जान चुके है, कि option trading kya hai ( Option Trading In Hindi ) और Call Aur Put Kya Hota Hai ?

हम आशा करते है, कि आज का यह लेख Option Trading In Hindi आपको पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।


Read Also :-

Leave a Comment