Orient green power share price target 2023, 2025, 2030

Orient green power share price target 2023, 2025, 2030 :- दोस्तों यदि आप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और उसके लिए आप पता करना चाहते हैं कि Orient green power का target share price अगले कुछ वर्षों तक क्या रहेगा, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे, और इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको Orient green power में निवेश करना चाहिए या नहीं, तो यदि आप जानना चाहते हैं तो जानने के लिए बने रहिए इस लेख के साथ और चलिए लेख को शुरू करते हैं।


Orient green power company के बारे में जानकारी

Orient green power रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ा हुआ है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 822.04 करोड़ है। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। कंपनी के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की अंतिम तिमाही की बिक्री 78.19 करोड़ हुई है। कंपनी के संगठित बिक्री 108.24 करोड़ है। पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33.80 करोड़ का है।

वर्तमान समय में कंपनी wind energy की प्रोडक्शन के लिए गुजरात, आंध्र प्रदेश , कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में अपने कार्य कर रही है और देश के दूसरे हिस्से में भी अपना business फैलाने के लिए  रणनीति तैयार कर रही है।


Orient green power share price target 2023

पिछले कुछ समय से renewable energy की काफी डिमांड बढ़ गई है और इस सेक्टर की सभी कंपनियां काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Orient green power को भी इस बढ़ती हुई डिमांड का फायदा मिलते हुए नजर आ रहा है। भारत में रिन्यूएबल पावर प्रोडक्शन के मामले में कंपनी एक लीडिंग कंपनी के रूप में देखने को मिल रही है।

Orient green power कंपनी विंड एनर्जी की मदद से लगभग 425 मेगावाट पावर प्रोडक्शन करने की क्षमता रखती है। यह कंपनी अपने पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर काम करती हुई दिखाई दे रही है।

वर्तमान समय में कंपनी भारत के कई राज्यों में काम कर रही है और इसकी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को पूरे भारत में इंस्टॉल करने के लिए plan कर रही है।

साल 2023 में ओरियंट ग्रीन पावर के शेयर के प्राइस का पहला टारगेट 14.60 रुपए तक नजर आ सकता है और इसके बाद दूसरा टारगेट 18.90 रुपए जा सकता है। यहां पर इन्वेस्टर होल्ड करने के लिए सोच सकते हैं।


Orient green power share price target 2025

ओरियंट ग्रीन पावर रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में अलग-अलग पावर प्रोडक्शन सोर्स बढ़ाने के लिए काम करता हुआ नजर आ रहा है। जैसे-जैसे कंपनी विंड एनर्जी के साथ में सोलर एनर्जी से भी पावर प्रोडक्शन करना शुरू करेगी, तो यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन के मामले में भारत में एक उभरती हुई कंपनी बनने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

कंपनी के मैनेजमेंट अनुभवी है जो भविष्य को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से अपने company के लिए अच्छे इन्वेस्टमेंट बनाए हुए हैं और कंपनी के debt  को कम करने पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। कंपनी के प्लान के अनुसार कंपनी के grow करने के चांसेस दिखाई देते हैं।

Orient green power share price target 2025 में पहला टारगेट ₹24 देखने को मिल सकता है और दूसरा टारगेट 28 रुपए देखा जा सकता है।


Orient green power share holding pattern


Orient green power share price target 2030

भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग अधिकतम देखने को मिलने वाला है। सरकार भी धीरे-धीरे इस सेक्टर को बढ़ावा देती नजर आ रही है। इसके लिए छोटे और बड़े प्रोजेक्ट निकालती रहते हैं और स्वयं भी इस सेक्टर के लिए इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को इसका उपयोग करने के लिए प्रमोट करता हुई नजर आ रही है।

दुनिया के लगभग सभी देश पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ बढ़ रहे हैं, तो इस बात के काफी आसार है कि आने वाले समय में इस सेक्टर से होने वाले जुड़ी हुई कंपनियों को काफी अधिक मुनाफा होने वाला है और इसी बात का फायदा orient green power को भी मिलता हुआ नजर आएगा।

2030 में ओरिएंट ग्रीन पावर शेयर की प्राइस का पहला टारगेट ₹65 और दूसरा टारगेट ₹70 तक देखने की पूरी संभावना है।


Orient green power का future

रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए इस कंपनी के पास भविष्य में ग्रोथ करने के अवसर मौजूद है। इन अवसरों को पकड़ने के लिए ओरियंट ग्रीन पावर के मैनेजमेंट किस प्रकार के फैसले लेते हैं इसी बात पर ओरियंट ग्रीन का भविष्य निर्भर करेगा।

यदि कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो अपने ऊपर के कर्ज को यह कंपनी लगातार काम करती हुई नजर आ रही है।  इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ओरियंट ग्रीन पावर से भविष्य में अच्छे प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।


Orient green power share के रिस्क

कंपनी अभी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में कर्ज लेते हुए नजर आ रहे हैं, तो यदि आने वाले समय में किसी भी कारण की वजह से कंपनी अपने कर्ज को कम करने में असमर्थ रहती है, तो इसका impact company के business और share price पर साफ-साफ देखने को मिल सकता है। साथ ही इस कंपनी के बहुत सारे प्रतियोगी कंपनी भी शामिल है क्योंकि orient  पावर अभी एक उभरती हुई कंपनी है इसीलिए इसे ग्रो करने के लिए बहुत अधिक और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।

यदि आप इसमें पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आप उतना ही निवेश करें जितना नुकसान होने पर आपको फर्क ना पड़े, क्योंकि इसमें पैसा निवेश करना रिस्की साबित हो सकता है।


5 years share price graph of Orient Green Power


Orient Green Power share price target (FAQ)

Q: ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी किस सेक्टर में आती हैं?

Ans: Orient green power कंपनी पावर सेक्टर में आती हैं।

Q: ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

Ans: Orient green power कंपनी की स्थापना दिसंबर 2006 में हुई थी।

Q: ओरिएंट ग्रीन पावर का मुख्यालय कहा स्थित हैं?

Ans: Orient green power कंपनी का मुख्यालय तमिळनाडु के चेन्नई शहर में स्थित है ।

Q. Orient Green Power share भविस्य के नजर से कैसा रहेगा?

Ans: Orient Green Power कंपनी अपने सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि आगे के समय में मैनेजमेंट बिज़नस को बढ़ाने के लिए क्या फैसला लेता है उसी के ऊपर Orient Green Power के भविस्य निर्भर हैं।

Q. Orient Green Power share में निवेश करना सही रहेगा?

Ans: Orient Green Power अभी एक पैनी स्टॉक और जैसा आपको पता ही गया है कि पैनी स्टॉक में निवेश करना बहुत ही रिस्क होता है,  लेकिन यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आप उतना ही निवेश करें जितना के नुकशान आप आराम से सह सकते हैं।

Q. Orient Green Power share कब खरीदना सही रहेगा?

Ans: यदि आप इस तरह का पैनी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं  तो इसके लिए आपको  इस प्रकार के कंपनियों में हर तिमाही के रिजल्ट पर ध्यान देना होगा, और जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करने लगे तब आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

Watch This For More Information :-


[ निष्कर्ष, conclusion ]

तो दोस्तों इस लेख में हम लोग जाने हैं कि Orient green power share price target 2023, 2025, 2030 में क्या होगा और आपको Orient green power मैं निवेश करना चाहिए या नहीं,  तो हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख की मदद से आप Orient green power कंपनी को अच्छे से analysis कर लिए होंगे. तो इसी के साथ चली अब इस लेखक को यहीं पर विराम करते हैं..धन्यवाद


Also Read :-

Leave a Comment