Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?

Portfolio Kaise Banaye :- जब एक अच्छे Healthy life पाने की इच्छा होती है, तो हमे एक्सरसाइज, डाइट ये सभी पैटर्न को फॉलो करने की जरूरत होती है।

ठीक वैसे ही जब बात investment की होती है, तो हमे investment से लेकर हर एक पैटर्न को follow करने की जरूरत होती है, जिसमे सबसे पहला काम होता है, Portfolio Kaise Banaye, ya fir portfolio ko kaise manage Kiya Jaye ?

जी हां दोस्तो, इन्वेस्टमेंट journey me एक बेहतर Growth पाने के लिए पोर्टफोलियो को सही तरीके से मैनेज करना बहुत जरूरी होता है।

ऐसे में आज के date में हरेक न्यू investor को यह जानना जरूरी है की stock ka portfolio kaise Banaye ya fir portfolio ko rebalance kaise kare, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।


शेयर बाजार में पोर्टफोलियो क्या है ?

शेयर बाजार में छोटे या बड़े शेयर्स के स्टॉकों की लिस्ट को पोर्टफोलियो ( portfolio ) कहा जाता है अर्थात पोर्टफोलियो के द्वारा व्यक्ति खरीदे हुए शेयर्स की स्थितियों पर नजर रखता है, एक अच्छे पोर्टफोलियो के बनने के बाद ही व्यक्ति को शेयर बाजार का आर्थिक लाभ मिलता है।

आइये जानते है, पोर्टफोलियो कितने प्रकार के होते है ?


पोर्टफोलियो के प्रकार

पोर्टफोलियो कई प्रकार के होते है इनमें से मुख्य पोर्टफोलियो के नाम इस प्रकार है –

  • आक्रामक पोर्टफोलियो ( aggressive portfolio )
  • हायब्रिड पोर्टफोलियो ( Hybrid portfolio)
  • रूढ़िवादी पोर्टफोलियो ( Conservative portfolio )
  • आय केंद्रित पोर्टफोलियो ( income focused portfolio )

Portfolio Kaise Banaye Share Market Mein ?

शेयर बाजार में जिन निवेशकों का पोर्टफोलियो अच्छा होता है उन्हें शेयर्स पर मिलने वाला फायदा भी उतना अधिक होता है तो चलिए जानते है कि शेयर बाजार में पोर्टफोलियो किस तरह बनायें।

  • कितने स्टॉक में आपको पैसे इन्वेस्ट करना है इसकी जानकारी आपको अच्छी तरह आनी चाहिए किसी भी एक शेयर में जब आप बार-बार इन्वेस्ट करते है तो जरुरी नहीं कि हर बार वह आपको फायदा ही दे इसलिए अपने पैसे को कई कंपनियों के शेयर्स खरीदने में लगाये।
  • आपके पोर्टफोलियो में 5 से अधिक शेयर होने चाहिए, इससे किसी एक शेयर में घाटा होने पर बाकियों से मुनाफे की उम्मीद बनी रहती है।
  • शेयर बाजार में पैसा लगाने के बाद आपको अपने शेयर्स पर पैनी नजर रखनी होती है, क्योंकि शेयर प्राइस मिनटों और सेकेंडो में बदलते रहते है यदि आपने पोर्टफोलियो में 30 स्टॉक से ऊपर शेयर खरीदे है तो आप प्रत्येक शेयर पर अपनी नजर नहीं रख पाएंगे और इससे आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

अभी आपको Portfolio Kaise Banaye Share Market Mein यह जानकरी पता चल गयी होगी।

लेकिन इसे मैनेज करना बहुत जरुरी है, क्योंकि इसके बिना आपको शेयर बाजार में ज्यादा फायदा नजर नहीं आएगा तो आइये पोर्टफोलियो को मैनेज करना सीखते है।


Portfolio ko manage kaise kare

एक निवेशक के लिए पोर्टफोलियो को मैनेज करने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  • पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए सबसे जरुरी है स्टॉक मार्केट पर रिसर्च। शेयर बाजार में आपकी पकड़ जितनी अधिक मजबूत होगी आप उतना ही प्रबलता के साथ पोर्टफोलियो को मैनेज कर पाएंगे |
  • आप निवेश करने के लिए उन कंपनियों का चयन करे जिनका वॉल्यूम रेट अधिक हो। इससे आप अपने पोर्टफोलियो को सही ढंग से मैनेज कर पाएंगे।
  • कोशिश करनी चाहिए कि आपका इन्वेस्टमेंट mutual fund, FD, PPF, land property जैसी चीजों पर हो ये सभी पोर्टफोलियो को मैनेज करने में सहायक है।

ऊपर दी गयी जानकारी से आप एक अच्छा Portfolio Kaise Banaye Share Market Mein सीख गए होंगे।

अब बात करते है, Demat Account की क्यूंकि इसके बिना आप शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। तो जानते है Demat Account क्या है ?


Demat account kya hai ?

शेयर खरीदने तथा बेचने के लिए हमे एक अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसे डीमैट या Dematerialized Account कहा जाता है।

भारत में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा डीमैट अकाउंट खोले जाते है |

अब तक आपको Portfolio Kaise Banaye Share Market Mein और Demat account की अच्छी जानकारी हो गयी होगी, पर क्या आप जानते है, mutual fund me Portfolio kaise बनाया जाता नहीं तो घबराइए नहीं आपको यह इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी तो जानते है mutual fund में portfolio कैसे बनता है ?


Mutual fund me portfolio kaise banaye

शेयर बजार में mutual fund में पैसा लगाकर आप अपने portfolio के खतरे को कम करते है। जब आपका पोर्टफोलियो रिस्क कम होगा तभी आपको शेयर बाजार का फ़ायदा देखने को मिलेगा | mutual fund में इन्वेस्ट करते समय आपको इन बातो को विशेष ध्यान देना चाहिए।

  • mutual fund में निवेश करते समय सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि कितने mutual fund में निवेश करे आपको बता दूँ 3 से 5 mutual fund में निवेश करना सबसे उचित माना गया है इससे आपको portfolio मैनेज करने में काफी सहायता मिलेगी।
  • कोशिश करे आप अलग – अलग फण्ड में निवेश करें, जैसे large cap, mid cap, small cap और multi cap आदि। अगर आप फोर्टफोलिओ को आसान बनाना चाहते है तो multicap आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा।

अब तक आप portfolio kya hai, Portfolio Kaise Banaye Share Market Mein और portfolio ko manage करने की जानकारी को अच्छी तरह से समझ गए होंगे तो आइये शेयर बजार से जुडी इन महत्वपूर्ण बातो पर भी नजर डाल लेते है।


महत्वपूर्ण बातें ( Important Tips )
  • आप अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करके शेयर्स बाजार में अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है।
  • ज्यादा पैसे कमाने के लिए लोग लांग टर्म इन्वेस्टमेंट को चुनते है, पर शेयर बाजार में पैसा लगाकर कम समय में अधिक पैसा कमाया जा सकता है।
  • शेयर बाजार में पैसा लगाकर न केवल पैसा कमाया जा सकता है बल्कि शेयर्स खरीदकर आप उस कंपनी के हिस्सेदार भी बनते है।
  • कंपनी के शेयर्स खरीदकर आप इसके हर फैसलों में हिस्सेदार बनते है, कंपनी के हर निर्णय में आपको समर्थन या खिलाफ वोट करने की स्वतंत्रता दी जाती है।
  • शेयर बाजार उपस्थित कंपनियां का नियन्त्रण सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इण्डिया (सेबी) करती है, अतः आप निश्चिंत होकर अपना पैसा शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते है।

निष्कर्ष :

यदि आप अपना पैसा शेयर बाजार में निवेश करने जा रहे है तो इस आर्टिकल से शेयर बाजार, Demat Account, और Portfolio Kaise Banaye Share Market Mein आदि जानकारियां अच्छी तरह से समझ आयी होगी।

यदि हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।


FAQ’S:

प्रश्न 1पोर्टफोलियो क्या है ?

उत्तरएक निवेशक खरीदे हुए शेयरों पर पोर्टफोलियो की मदद से ही नजर रखता है।

प्रश्न 2अच्छा पोर्टफोलियो क्यों बनाना चाहिए ?

उत्तर - लम्बे समय के निवेश के लिए अच्छा पोर्टफोलियो होना बहुत ही जरुरी है, यह आपको बड़े 
नुकसान होने से बचाता है।

प्रश्न 3डीमैट खाते किस प्रकार के खाते है ?

उत्तर - शेयर बाजार में पैसों के निवेश और शेयर्स बेचने के लिए डीमैट खाते की आवश्यकता होती है।  

प्रश्न 4पोर्टफोलियो को मैनेज करने के लिए क्या करना चाहिए ?

उत्तर - इसके लिए आपको शेयर बाजार में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए। 
जैसे - कंपनी के प्रोजेक्ट क्या है, प्रोजेक्ट में कितना फायदा होगा आदि।

प्रश्न 5क्या एक कंपनी में ही पैसा निवेश करना सही है ?

उत्तर - नहीं, किसी भी एक कंपनी का शेयर्स खरीदना उचित नहीं इससे कंपनी के शेयर्स गिरते ही 
आपको नुकसान हो सकता है।

प्रश्न 6निवेश का कितने प्रतिशत भाग किसी एक कंपनी के शेयर्स खरीदने में लगाना चाहिए ?

उत्तर - निवेश का 10 % से अधिक पैसा किसी भी एक कंपनी पर खर्च न करें।

Read Also :-

Leave a Comment