Reliance Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Reliance Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 :- आप लोग Reliance Infra company से तो जरूर वाकिफ होंगे और आप लोग अच्छे से जानते होंगे, कि Reliance Group किस कि स कैटेगरी में काम करती है। अगर आप अपना पैसा Reliance Infra company में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं,

कि आखिर आने वाले भविष्य में Reliance Infra company का share price बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर Reliance Infra company, Grow करेगी या फिर Down जाएगी ?

तो इन सभी चीजों को जानने के लिए हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम Reliance Infra company से जुड़ी हर एक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।


Reliance Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में

Reliance infra को पहले reliance energy ltd और Bombay suburban energy के नाम से जाना जाता था। यह रिलायंस इंडस्ट्री का ही एक parent organisation है।

Reliance infra पावर जनरेशन, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर और defence जैसे अलग अलग क्षेत्रों में काम करती है। इसका market cap 3.72 ट्रिलियन करोड है। यह भारत की एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है।

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 70% के आसपास रिटर्न दिए हैं। इसका मुख्यालय नवी मुंबई में है। इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1929 को अनिल अंबानी के द्वारा की गई थी। वर्तमान समय में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ceo पुनीत गर्ग है।


Reliance infra share price target 2023

पिछले कुछ समय से इस कंपनी ने अच्छा performance नहीं दिया है। इस कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी इस बिजनेस को बचाने के लिए हर कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसीलिए पिछले कुछ समय में इस कंपनी से संबंधित कुछ अच्छी न्यूज़ के चलते इस के shares में उछाल भी देखने को मिला है।

दिल्ली मेट्रो से संबंधित विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में सुनाया था। इस फैसले के बाद रिलायंस इंफ्रा को बड़ी रकम मिलने वाली है जिसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वह इसे debt चुकाने में लगाएगी।

जैसे ही कंपनी के ऊपर debt कम होगा, तो इसके बिजनेस में भी growth देखने को मिलेगी। यदि आप कम समय के लिए इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आप इस शेयर में invest कर सकते हैं।

यदि कर्ज की राशि कम होती है और अच्छी न्यूज़ के चलते 2023 में आप रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर का पहला टारगेट ₹150 और दूसरा टारगेट ₹155 तक देख पाएंगे।


Reliance infra share price target 2024

वर्तमान के समय में कंपनी के बिजनेस में काफी समस्याएं हैं। कंपनी के ऊपर भारी कर्जा है और इसी की वजह से कंपनी में अपेक्षित तेजी नजर नहीं आ रही है। कंपनी का मैनेजमेंट लगातार अपने ऊपर के कर्ज को कम करने में लगा हुआ है।

चेयरमैन ने अपनी कंपनी को कर्ज से मुक्त करने की भी घोषणा की है, जिसकी वजह से 2024 तक इसके शेयर में थोड़ा उछाल देखने को नजर आ सकता है।

साल 2024 में रिलायंस इंफ्रा के शेयर के प्राइस का पहला टारगेट ₹165 को छू सकता है और दूसरा टारगेट 175 के आसपास तक देखा जा सकता है।


Last 5 year stock performance Of Reliance Infra

Reliance Infra Share Price Performance Of Last 5 Years

Reliance infra share price target 2025

यदि रिलायंस इंफ्रा के बिजनेस को देखा जाए तो कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इन प्रोजेक्ट में बड़ी investment की जरूरत है और कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है, कि reliance infra का अन्य कंपनियों के साथ विवाद चल रहा है।

जिसकी वजह से कंपनी का काफी बड़ा amount फंसा हुआ है। यदि इन विवादों के फैसले रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के favour में आते हैं तो कंपनी के पास बिजनेस को फैलाने के लिए भरपूर fund होगा।

एक तो इससे सबसे पहले कंपनी कर्ज मुक्त हो जाएगी और दूसरा कंपनी अपने business को expend करती नजर आएगी।

यदि भविष्य कंपनी के द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार होगा, तो 2025 में reliance infra इंफ्रा के शेयर का पहला टारगेट 195 और दूसरा target ₹210 के आसपास देखा जा सकता है।


Reliance infra share price target 2030

भविष्य को लेकर कंपनी के पास बहुत सारे बिज़नस प्लान दिखाई दे रहे हैं। कंपनी के मैनेजमेंट का पूरा फोकस infra सेक्टर से जुड़े बिजनेस जैसे कंस्ट्रक्शन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, और डिफेंस पर होता दिखाई देगा।

कंपनी का कहना है, कि इस सेगमेंट में काफी बड़ी बड़ी deals पहले से ही कंपनी के पास मौजूद है और आने वाले समय में यह बढ़ने वाली है। यही सब कारण है, कि जिस से उम्मीद की जा सकती है, कि यह share भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

यदि इस कंपनी के मैनेजमेंट के प्लान के मुताबिक काम होता रहा तो 2030 तक रिलायंस इंफ्रा के शेयर का पहला टारगेट ₹300 और दूसरा टारगेट ₹350 के आसपास तक देखने को मिल सकता है।


Reliance infra के share का भविष्य

भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर sector को मजबूती प्रदान करने के लिए नए नए projects लांच कर रही है। अगर रिलायंस infra लंबे समय तक आने वाले प्रोजेक्ट में डील करने में सक्षम होती है, तो भविष्य में इस कंपनी के द्वारा अच्छे grow करने की संभावनाएं नजर आ रही है।

यदि बिज़नस फैलता है तो इससे कंपनी को ही प्रॉफिट होगा और इसके शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

कंपनी के लिए आने वाला समय कैसा होगा यह पूरी तरह से कंपनी के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह अपने बिजनेस के लिए कैसे फैसले लेता है और किस दिशा में लेकर जाता है।


Reliance infra मे risk factor

कंपनी पर इतना बड़ा कर्ज किसी भी कंपनी के लिए risk factor होता है और कंपनी के बिजनेस में फैलाव ना होने का भी यही एक मुख्य कारण है।

हालांकि कंपनी अपने ऊपर के debt को कम करने में लगातार कोशिश कर रही है, परंतु जब तक कंपनी के ऊपर कर्ज कम नहीं होगा, तब तक इस के बिजनेस में तेजी की संभावनाएं भी बहुत कम है।

इसके अलावा कंपनी के assets भी लगातार कम हो रहे हैं यह भी कंपनी के लिए एक risk factor है।


FAQ,S :-

Q1. Reliance Infra company का मालिक कौन है ?

Ans. Anil Ambani, Reliance Infra company का chairman और मालिक है।

Q2. Reliance Infra company का Total Market capitalization कितना है ?

Ans. Reliance Infra company का Total Market capitalization लगभग " 50.28 billion INR  " है।

Q3. Reliance Infra company में पैसा invest करना सही रहेगा या नही ?

Ans. ऊपर में बताए गए आंकड़ों को पढ़ने के बाद आप अच्छे से अंदाजा लगा लिए होंगे, कि 
Reliance Infra company में पैसा Invest करना सही रहेगा या नहीं,  बाकी आपकी अपनी 
मर्जी है, आप अपने हिसाब से कुछ भी कर सकते है।

Q4. आज का Reliance Infra company का share price क्या है ?

Ans. Reliance Infra company के आज का share price " ₹143 " के आस पास है।

[ Conclusion, निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको मालूम चल गया होगा, कि Reliance Infra company में पैसा लगाना ठीक रहेगा या नहीं या फिर Reliance Infra company  भभिस्य में ग्रो करेगा या फिर डाउन जाएगा तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई चीज समझ नहीं आया होगा, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी Team आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Read Also :- 

Leave a Comment