5 Golden Rules of Share Market in Hindi – शेयर मार्किट में निवेश करने के 5 नियम

5 Golden Rules of Share Market in Hindi :- दोस्तो, आज हर कोई शेयर मार्केट में निवेश कर रहा है, और सभी लोगो का निवेश करने का उद्देश्य यही होता है, कि वह ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्केट में पैसा कमा सके।

परंतु शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए केवल पैसों की जरूरत नही होती है, बल्कि आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त होना भी जरूरी है। और साथ ही आपको शेयर मार्केट के Rules पता होना भी आवश्यक है।

तो इसीलिए आज हम आपको शेयर मार्केट के कुछ रूल्स बताने वाले है, ताकि आप शेयर मार्केट को अच्छे से समझ सके। तो चलिए अब हम आपको 5 Golden Rules of Share Market in Hindi के बारे में जानकारी देते है।


5 Golden Rules of Share Market in Hindi

आज हम आपको जो भी शेयर मार्केट के रूल्स बताने जा रहे है उसे ध्यान में रखकर यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो यकीनन आप शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

तो चलिए नीचे हम आपको वह सभी रूल्स बताते है।

  1. Unregistered Stock ब्रोकर से दूर रहे

यह शेयर मार्केट का सबसे पहला और सबसे बड़ा रूल है। क्योंकि इन दिनों जिस स्पीड के साथ लोग डिमैट एकाउंट बनाते जा रहे है, उसी स्पीड से नई नई स्टॉक ब्रोकर कंपनियां भी आ रही है। परंतु आप सभी को इन ब्रोकर कंपनियों से सावधान रहने की जरूरत है।

यदि आप एक नया ब्रोकर एकाउंट खुलवा रहे है, तो सबसे पहले आपको आप जिस ब्रोकर के साथ अपना डिमैट एकाउंट खोल रहे है, उसकी अच्छे से जांच परख कर लेना चाहिए। और साथ ही आपको यह भी देखना है कि उस ब्रोकर का मार्किट में कितना नाम है।

यदि आप पहले से ही कोई स्टॉक ब्रोकर कंपनी का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको जल्द से जल्द उस कंपनी के बारे में पता कर लेना चाहिए, कि वह एक रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर कंपनी है या नही।

साथ मे ही आपको यह भी पता करना है, कि उस स्टॉक ब्रोकर के साथ कितने लोग जुड़े है और उस स्टॉक ब्रोकर की NSE में कितने शिकायते है। और यही बाते एक नया डिमैट एकाउंट खोलने वाले व्यक्ति के लिए भी लागू होती है।

कुछ ऐसे स्टॉक ब्रोकर कंपनिया भी है जो कि बहुत ही प्रसिद्ध है जैसे कि झेरोधा, अपस्टॉक, एंजेल ब्रोकिंग, 5 पैसा।

यदि आप चाहो तो इन स्टॉक ब्रोकर कंपनिया द्वारा अपना डिमैट एकाउंट खोल सकते है। यह तो था शेयर मार्केट का पहला गोल्डन रूल, चलिए अब हम आपको शेयर मार्केट का दूसरा गोल्डन रूल बताते है।

  • टिप्स के आधार पर कोई निर्णय न ले

शेयर मार्केट में कई लोग ऐसे होते है, जो दूसरों की बाते सुनकर या फिर tv में न्यूज़ देखकर शेयर्स खरीद लेते है और फिर उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

परंतु ऐसा आपको नही करना है, आप जब भी कोई स्टॉक ख़रीदोंगे या फिर कोई ट्रेड करोगे तब आपको पूरी रिसर्च करना है और रिसर्च के बाद ही किसी स्टॉक पर अपना पैसा लगाना है।

यदि आप नए नए शेयर मार्केट में आये है, तो आपको केवल इंवेस्टिंग ही करना चाहिए, ना कि ट्रेडिंग करना चाहिए।

इन दिनों ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल बने हुए है, जो कि लोगो को शेयर मार्केट के स्टॉक्स के बारे में टिप्स देते रहते है। तो आपको ऐसे सभी चैनल से दूर ही रहना है।

कई बार आपको आपके दोस्त भी टिप्स देंगे, परंतु उनपर भी विश्वास न करे, क्योंकि टिप्स को सुनकर आज तक किसी ने भी शेयर मार्केट में पैसा नही बनाया है। तो यह था शेयर मार्केट का दूसरा गोल्डन रूल, चलिए अब हम आपको तीसरा गोल्डन रूल बताते है।

  • लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करे

हमने देखा है कि लोग शेयर मार्केट में बहुत पैसा कमाने की सोचते तो है परंतु ऐसा कर नही पाते है, और इसका मुख्य कारण पेशंस है। बहुत से इन्वेस्टर अपना पैसा किसी अच्छे शेयर पर लगाते है परंतु वह इंतेजार नही कर पाते है।

शेयर मार्केट की एक बात हमेशा याद रखिए, कि आप शेयर मार्केट में तभी पैसा बना पाओगे जब आप लंबे समय के लिए निवेश करेंगे। क्योंकि कई लोग ऐसे होते है, जो मार्किट की थोड़ी सी गिरावट पर अपना पूरा पैसा लॉस में ही निकाल लेते है।

यदि आपने अपना पैसा किसी अच्छे स्टॉक्स पर लगाया है, तो कभी भी मार्किट गिरने पर अपना पैसा न निकाले, अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गिरती मार्किट में आपको पेशंस रखना है, या फिर आप चाहो तो गिरती मार्किट में और पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो। ऐसा कहा जाता है, कि आपको कम से कम 5 सालों तक पैसा निवेश करके रखने की जरूरत होती है, तभी आपको अच्छे रिटर्न्स प्राप्त होते है।

तो यह था स्टॉक मार्केट का तीसरा गोल्डन रूल, चलिए अब हम आपको शेयर मार्केट का चौथा गोल्डन रूल बताते है।

  • जोखिम को ध्यान में रखकर पैसा लगाए

कुछ लोगो का ऐसा कहना है कि शेयर मार्केट में हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड मिलता है। यह बात आपने भी कई न कई पर सुनी होगी। परंतु आपको इस बात पर जरा भी ध्यान नही देना है। क्योंकि हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड में बहुत से लोग अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठते है।

आप जब भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सोचे तब आपको उस शेयर्स की पूरी जानकारी अच्छे से हासिल कर लेना है और देखना है, कि आखिर उस कंपनी पर पैसे लगाने पर कितनी जोखिम है।

यदि किसी कंपनी में पैसे लगाने पर आपको जोखिम दिख रही हो, तो उस कंपनी के शेयर पर उतना ही पैसा लगाए जितना कि आप जोखिम ले सकते है।

यदि आपको ज्यादा जोखिम दिख रही है, तो ऐसे स्टॉक्स से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा। तो यह था स्टॉक मार्केट का चौथा गोल्डन रूल, चलिए अब हम आपको पांचवा गोल्डन रूल बताते है।

  • सही समय देखकर ट्रेड करे

यदि आप एक नए इन्वेस्टर है और आप ट्रेडर भी बनना चाहते है, तो शुरू में आपको काफी छोटी छोटी ट्रेड लेना चाहिए, ताकि आपका लॉस भी हो जाता है, तो आपको कोई फर्क न पड़े।

हमने देखा है कि कई लोग ऐसे होते है, जो शुरू में ही बिना ट्रेडिंग सीखे बढ़ी बढ़ी ट्रेड ले लेते है और फिर अपना भारी नुकसान कर बैठते है। परंतु आपको ऐसा नही करना है।

वैसे यह बात तो आप सभी को पता ही होंगी की, मार्किट सुबह 9.15 बजे खुल जाती है और शाम के 3.30 बजे बंद हो जाती है। तो आप इस टाइम के बीच ट्रेड कर सकते है।

लेकिन यदि आप ट्रेडिंग में अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है, तो आपको सही समय देखकर ट्रेड करना चाहिए। कई बड़े बड़े ट्रेडर का कहना यह है, कि यदि आपको ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमाना है, तो आपको 9.30 बजे से लेकर 10.30 बजे के बीच मे ट्रेड करना चाहिए। तो यह था शेयर मार्केट का पांचवा गोल्डन रूल।


FAQ’S :

Q1. शेयर मार्केट का पहला गोल्डन रूल क्या है ?

Ans – Unregistered Stock ब्रोकर से दूर रहे, यह शेयर मार्केट का पहला गोल्डन रूल है।

Q2. शेयर मार्केट का दूसरा गोल्डन रूल क्या है ?

Ans – टिप्स के आधार पर कोई निर्णय न ले यह शेयर मार्केट का दूसरा गोल्डन रूल है।

Q3. शेयर मार्केट का तीसरा गोल्डन रूल क्या है ?

Ans – लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करे यह शेयर मार्केट का तीसरा गोल्डन रूल है।

Q4. शेयर मार्केट का चौथा गोल्डन रूल क्या है ?

जवाब – जोखिम को ध्यान में रखकर पैसा लगाए यह शेयर मार्केट का चौथा गोल्डन रूल है।

Q5. शेयर मार्केट का पांचवा गोल्डन रूल क्या है ?

जवाब – सही समय देखकर ट्रेड करे यह शेयर मार्केट का पांचवा गोल्डन रूल है।


Conclusion :-

तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको 5 Golden Rules of Share Market in Hindi कर बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है, कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हा इस लेख से संबंधित आपको हमे कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।


Read Also :-

Leave a Comment