Sail Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Sail Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- आप लोग Sail या फिर Authority India of Limited company के बारे में तो अवश्य जानते होंगे।

अगर आप इस Sail company में अपना पैसा invest करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि आने वाले भविष्य में Sail company करेगी या फिर नहीं और आने वाले समय मे Sail company का Share price बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर इस Sail company में पैसा Invest करना सही रहेगा या फिर नहीं।

अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे, क्योंकि इस लेख में हमने Sail company का सभी analysis को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।


Sail Company के बारे में कुछ जानकारी

भारत इस्पात निर्माण के लिए यह एक कंपनी है जिसे अथॉरिटी इंडिया ऑफ लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी के द्वारा इस्पात तथा लोहे का सामान तैयार किया जाता है।

यह सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 19 जनवरी 1954 को की गई थी, यह एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान समय में इस कंपनी के अंदर लगभग 61989 लोग कार्य कर रहे हैं।

इस कंपनी के अध्यक्ष की अगर बात की जाए, तो अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी की अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल है।

अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी जो कि भारत की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। इस कंपनी के द्वारा उत्पादन के साथ साथ ही उनकी बिक्री भी की जाती है।

अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी को महारत्न कंपनियों में भी शामिल किया गया है, जिसकी वजह से आज इस कंपनी को लगभग सभी व्यक्ति जानते हैं।


Sail Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Sail Share Price Target 2023

स्टील बनाने वाली कंपनी में शामिल अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो कि एक सरकारी कंपनी है इसके द्वारा भारतीय मार्केट के साथ-साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी कार्य किया जाता है।

विशेषज्ञों के द्वारा इस कंपनी को लेकर कुछ जानकारी शेयर की गई है, जिसमें Sail Share Price Target 2023 पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹110 बताया हैं तथा वही दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹120 बताया हैं।

जैसा की स्टील की डिमांड हर एक जगह पर है, भारत के साथ साथ ही अन्य देशों में भी स्टील की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसके चलते इस कंपनी के द्वारा इंडिया के साथ साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान समय में इस सेक्टर से जितनी भी कंपनियां जुड़ी हुई है, उन सभी को अच्छा खासा फायदा मिल रहा है तथा वह कंपनियां बहुत तेजी से ग्रो कर रही है और यह भी उसी सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनी होने की वजह से अत्यधिक ग्रो कर रही है तथा इस कंपनी को भी अच्छा फायदा मिल रहा है।


Sail Share Price Target 2024

कंपनी के द्वारा मार्केट में अच्छी पकड़ बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। कंपनी चाहती है, कि कैसे भी करके स्टील की सप्लाई को बढ़ाना है। जिसके लिए कंपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है, इन सभी को देखकर लगता है, कि Sail Share Price Target 2024 में पहला टारगेट शेयर ₹145 और दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹150 हों सकता हैं।

कंपनी के द्वारा घरेलू मार्केट के साथ ही ग्लोबल मार्केट पर भी ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि ग्लोबल में भी एक बहुत ही बड़ा मार्केट है, जिससे कंपनी को काफी अधिक फायदा हो सकता है।

तो कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी स्टील की सप्लाई करते हुए नजर आ रही है तथा उनका फोकस इसी बात पर है, कि कैसे भी करके इस सप्लाई को अधिक करना है।

इस कंपनी के पास बहुत अधिक जमीन होने की वजह से  यह कंपनी अपनी क्षमता को बढ़ा सकती है और यदि ऐसा किया गया तो कंपनी की सेल्स बहुत हो जाएगी, जिसकी वजह से इस कंपनी को काफी फायदा हो सकता है। वर्तमान समय में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस पर भी काफी सोच विचार कर रही है।


Sail Share Price Target 2025

वर्तमान समय में इस कंपनी के पास पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, तो कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बढ़ाने के लिए रिसर्च कर रही है, तो जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बढ़ाया जा सकता है।

इसी बीच जानकारी मिली है, कि Sail Share Price Target 2025 में पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹170 और दूसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹190 तक जा सकता है।

मैन्युफैक्चरिंग डेवलपमेंट के कारण कंपनी को काफी फायदा हो सकता है, क्योंकी जगह जगह पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन होने की वजह से उत्पादन में काफी तेजी आ जाएगी, जिससे आवश्यकता अनुसार उत्पाद को घरेलू तथा ग्लोबल मार्केट के लिए बनाया जा सकेगा।

वर्तमान समय में अनेक सारी इंडस्ट्री में स्टील की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिसे देखते हुए लगातार कंपनी के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, कि कैसे भी करके हर एक इंडस्ट्री में स्टील की डिमांड की पूर्ति की जा सके जिसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट के द्वारा सोच विचार किया जा रहा है।


Sail Share Price Target 2026

कंपनी के द्वारा Integrated मैन्युफैक्चरिंग के जरिए खर्च को कम किया जा रहा है, इसमें प्रोडक्ट के प्रोडक्शन खर्चे की कमी दिख रही है।

कम खर्चे के साथ बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट कंपनी बनाते हुए नजर आ रही है, जिसकी वजह से कंपनी को अत्यधिक फायदा हो रहा है।

इन्हीं सभी को देखकर विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी साझा की गई है, कि  Sail Share Price Target 2026 में पहला टारगेट शेयर प्राइस ₹220 रहेगा तथा वहीं दुसरा टारगेट शेयर प्राइस ₹230 रहेगा।

सभी के द्वारा उम्मीद की जा रही है, कि आने वाले सालों में स्टील की डिमांड और बढ़ने वाली है, जिसकी वजह से इस कंपनी को काफी फायदा पहुंचेगा, यदि इस कंपनी को फायदा पहुंचता है, तो इसका प्रॉफिट इसके शेयर होल्डर्स को भी मिलता है।

वर्तमान समय की अगर बात की जाए तो वर्तमान समय में इस कंपनी का घरेलू रिवेन्यू 93% है तथा वहीं इसका ग्लोबल रेवेन्यू 7% है।

अब कंपनी के द्वारा सबसे अधिक फोकस ग्लोबल मार्केट के लिए किया जा रहा है, क्योंकि इंडियन मार्केट में इसने अपनी काफी अच्छी पकड़ बनाई हुई है, इसी के साथ में अब यह ग्लोबल मार्केट में भी अपनी अच्छी खासी पकड़ बनानी चाहती है।


Sail Share Price Target 2030

जैसा कि अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी जो कि एक सरकारी कंपनी है। सरकारी कंपनी होने की वजह से Infrastructure से जुडे़ प्रोजेक्ट जो कि छोटे गांव के हो या बड़े शहरों के सभी के लिए यह सरकारी कंपनी काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

इसी वजह से इससे जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है, जिसमें Sail Share Price Target 2030 इसका पहला टारगेट शेयर ₹570 रहेगा तथा वही दूसरा टारगेट शेयर ₹640 का रहेगा।

आने वाले कुछ सालों में गवर्नमेंट के जितने भी प्रोजेक्ट रहेंगे, उनके लिए इसी कंपनी के उत्पाद को उपयोग में लिया जाएगा।

प्रोजेक्ट जैसे की पाइपलाइन, रेलवे लाइन, गैस डिसटीब्यूशन आदि के लिए स्टील का उपयोग होता हैं और जैसा कि यह कंपनी स्टील से जुड़ी हुई है इसलिए इस कंपनी को काफी फ़ायदा होगा।

स्टील सेक्टर में मौजूद यह कंपनी जिससे अनेक सारे लोगों ने उम्मीद जोड़ रखी है कि भविष्य में यह कंपनी जरूर अच्छा परफॉर्म करेगी तथा अच्छे खासे रिटर्न शेयर होल्डर्स को दिलाएगी।


Sail Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030
YearTarget 1. Target 2.
2023₹110₹120
2024₹145₹150
2025₹170₹190
2026₹220₹230
2030₹570₹640

5 years share price graph of Sail company

Sail Company की Strength

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले या फिर अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं, तो ऐसे मैं आपको कंपनी की वित्तीय ताकत के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जिसे सभी को जानना चाहिए।

  • Sail Company का मार्केट कैंप वर्तमान समय में ₹33000 करोड हो गया हैं। 
  • पिछले 3 वर्षों की अगर बात की जाए तो पिछले 3 वर्षों में है शेयर में 12.40% CAGR तक का रिटर्न दिया है।
  • कंपनी के पास 65% प्रमोटर होल्डिंग मौजूद है।
  • पिछले 5 वर्षों में कंपनी में 24.22% लाभ की बढ़ोतरी हुई है।

FAQ,S :-

Q1. Sail या फिर Authority India of Limited company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?

Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Sail या फिर Authority India of 
Limited company में पैसा Invest कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप 
अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको Sail company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

Q2. Sail या फिर Authority India of Limited company का मालिक कौन है ?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Sail या फिर Authority India of Limited company 
का कोई मालिक नही है, बल्कि इसे भारतीये सरकार द्वारा हैंडल किया जाता है।

Q3. Sail या फिर Authority India of Limited company का current share price

Ans. Sail या फिर Authority India of Limited company का current share price ₹82 के 
आस पास है। बाकी इसमे रोजाना उतार चढ़ाव होते रहता है।

Q4. क्या Sail एक सरकारी company है ?

Ans. जी हाँ दोस्तों, Sail एक सरकारी company है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा, कि Sail या फिर Authority India of Limited company में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में Sail या फिर Authority India of Limited company करेगी या फिर Down जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Read Also :- 

Leave a Comment