SEL Manufacturing Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

SEL manufacturing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि SEL manufacturing company का शेयर प्राइस किस प्रकार से बढ़ रहा है और यह कंपनी किस प्रकार से grow कर रही है और इस कंपनी का भभीषय क्या है और इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

तो अगर आप भी SEL manufacturing company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं। इस लेख को पढ़ें और इस कंपनी के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त करें तब अपने पैसे। तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


SEL company के बारे में जानकारी

Market Cap.1,431 Cr
EPS-3958.68
ROE-38.60%
P/E Ratio0.01
Book Value5066.30
Dividend YieldN/A
Debt To Equity6.13

यह कंपनी एक vertically integrated textile कंपनी है जो combed yarn, कॉटन यार्न, knitted garments और knitted fabric बनाती है। इसके main प्रोडक्ट में पोलो शर्ट, t-shirt, बॉक्सर शॉर्ट्स, स्वेटशर्ट लड़कियों के टॉप और थर्मल आदि शामिल है।

यह कंपनी सभी प्रकार के बुने हुए कपड़ों का मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट करते हैं। इस company की spinning units इकाइयां knitting कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले thread के एक हिस्से का production करती है।

जबकि शेष domestic और overseas  दोनों बाजार में बेचा जाता है। इसी तरह जिस कपड़े को वह manufacturing करते हैं, उसका उपयोग knitted कपड़ों के निर्माण के लिए भी किया जाता है। साथ ही बुने हुए कपड़ों के रूप में local स्तर पर भी बेचा जाता है।

इस कंपनी की स्थापना 2000 में हुई है। इस के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर राजीव भल्ला है। इसकी spinning units से राजस्थान, लुधियाना, malout और हिमाचल  में स्थित है। 

यदि इसके शेयर की 52-week high और low की बात करें तो 52 week low मे इस share ने 17.62 पैसे को छुआ है और इसने अप्रैल 2022 मे अधिकतम 1957 रुपए के प्राइस rate को touch किया है।


SEL Manufacturing Share Price का Historical Data

यदि company के share के द्वारा दिये गए returns की बात करें तो इसने पिछले 1 साल में लगभग 5357 परसेंट का रिटर्न दिया है और अगर पिछले 5 साल की बात की जाए तो इसमें 3111 परसेंट का रिटर्न दिया है, जो अच्छा ही नहीं बल्कि बहुत ही अच्छा रिटर्न है।

अगर कंपनी के फाइनेंसियल रिकॉर्ड की बात करें तो मार्च 2020 में इसका नेट प्रॉफिट 2541 करोड़ था और मार्च 2021 तक इस प्रॉफिट में इजाफा हुआ और यह 5103 करोड़ के आसपास पहुंच गया था।

अगर कंपनी के टोटल assets की बात की जाए तो माफ 2020 में कंपनी के पास 1595 करोड के टोटल assets थे, जो साल 2021 में 1492 करोड़ के रह गए थे।

कंपनी ने साल 2008 में interim dividend दिया था सेल मैन्युफैक्चरिंग के शेयर के peer कंपनियों की बात करें तो इसमें अंबिका कॉटन, वर्धमान टेक्सटाइल और अरविंद लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल है।


SEL Manufacturing Share Price Target 2023

सेल मैन्युफैक्चरिंग vertical integrated कंपनी है, यानी कि यह अपने product बनाने के लिए कच्चे माल को direct खेतों से खरीदी है। यह cotton direct  इन खेतों से खरीद कर spinning और धागे के द्वारा product बनाती है।

साथ ही कंपनी के रेडीमेड कपड़ों का कारोबार भी है। इसकी मार्केट में बढ़ती demand के चलते हुए इसके शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

SEL manufacturing share price target  2023 के लिए ₹550 से लेकर ₹580 तक देखा जा सकता है।

SEL Share Price Target 2023
First Target₹550
Second Target₹580

SEL Manufacturing Share Price Target 2024

पिछले कुछ समय में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने ऊपर के कर्जे को कुछ घटाया है। अगर कंपनी के पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड को देखें, तो वह 55.38 परसेंट CAGR की वृद्धि देखने को मिली है।

कंपनी के पास 2020 तक total assets 1595 करोड़ के थे। यदि सेल मैन्युफैक्चरिंग के शेयर प्राइस बात करें तो यह 2024 के लिए 620 रुपए से लेकर 625 रुपए तक देखा जा सकता है।

SEL Share Price Target 2024
First Target₹620
Second Target₹625

SEL Manufacturing Share Price Target 2025

sel manufacturing कंपनी एक टैक्सटाइल कंपनी है। कंपनी का एक सकरात्मक बिंदु यह भी है, कि यह अपने सभी प्रोडक्ट बनाने के लिए कच्चे माल से लेकर और उस प्रोडक्ट को बेचने तक का पूरा काम कंपनी खुद करती है।

इसीलिए इस कंपनी के grow करने और इसका net profit margin बढ़ने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाती है।

वैसे कंपनी के शेयर में काफी तेजी से उतार-चढ़ाव होता रहता है, तो इसके प्राइस के टारगेट का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है, परंतु यदि अनुमान लगाया जाए, तो 2025 में इसका टारगेट 704 रुपए से लेकर 715 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

SEL Share Price Target 2025
First Target₹704
Second Target₹715

SEL Manufacturing Share Price Target 2030

ऐसे निवेशक जो long term investment  को पसंद करते हैं, उनके लिए सेल मैन्युफैक्चरिंग को करंट रेट पर खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस कंपनी के पास grow करने के काफी अवसर है।

इस कंपनी का managment भी काफी अच्छा है और अनुभवी है। सेल मैन्युफैक्चरिंग के शेयर प्राइस का टारगेट 2030 के लिए 1407 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

SEL Share Price Target 2030
First Target₹1407
Second Target₹1500

Finincial Trends Of SEL Manufacturing Company

5 years share price graph of SEL Manufacturing
5 years share price graph of SEL Manufacturing

FAQ, s

Q1. SEL manufacturing company का full form क्या होता है ?

Ans. SEL manufacturing company का full form " Saluja Exim Limited " होता है।

Q2. SEL manufacturing company का current share price क्या है ?

Ans. Subex का current share price ₹647 है। बाकी इसमे उत्तार चढ़ाओ होते रहता है।

Q3. SEL manufacturing company का CEO कौन है ?

Ans. SEL manufacturing company का chief excutive officer " Vinod Kumar Goyal " है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों, उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से SEL manufacturing company  के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में अंदाजा हो गया होगा, कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment