शेयर कैसे ख़रीदे : शेयर कैसे ख़रीदा जाता है ? -Share Kaise Kharide

Share Kaise Kharide :- आज के समय में ऐसे कई लोग हैं, जो शेयर बाजार में Entry लेकर लाभ कमाना चाहते हैं। परंतु नए लोगों को अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने से संबंधित जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण वे गलत शेयरों में पैसे लगा देते हैं।

लेकिन दोस्तों, जब नए निवेशक शेयर बाजार में Entry लेते हैं, तो उनको शेयर buy करने से पहले शेयर बाजार के के बारे में जानना आवश्यक है और इसी चीज को जानने के लिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि How do I buy first share 6 step ( Share Kaise Kharide ). यानी के शेयरों को खरीदते समय किन 6 तरीकों को अपनाना चाहिए।

तो चलिए बिना देरी किए यह समझते हैं, कि Share Kaise Kharide ?


भारतीय शेयर बाजार में पहला शेयर कैसे खरीदें ? – Share Kaise Kharide

हम यहां पर आपको 6 steps में यह जानकारी देने का प्रयास करेंगे, कि आप Stock Market के अंतर्गत अपना पहला शेयर कैसे खरीद सकते हैं।

घर बैठे आसानी से स्टॉक्स खरीदने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें :-

  1. अपना एक डीमैट अकाउंट खोलें

अपना सबसे पहला स्टॉक खरीदने के लिए आपको सबसे पहले एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी क्योंकि इसी के जरिए किसी भी शेयर में निवेश किया जा सकता है। भारत में ऐसे कई ट्रेडिंग एप है, जो कि आपको डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार में निवेश करने की अनुमति देते हैं। जैसे – Upstox, Grow, Sharekhan, Zerodha इत्यादि।

जब भी आप किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अपना डिमैट अकाउंट खोल रहे हो तो यह ध्यान रखें कि वह प्लेटफार्म आपके लिए इस्तेमाल करने में आसान हो ताकि आप अपने पोर्टफोलियो को सही ढंग से बढ़ कर पाए।

  • अपने लिए सही स्टॉक्स का चुनाव करें

अब अगले स्टेप में आपको वह स्टॉक चुनना है जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि आप पहली बार किसी शेयर में निवेश कर रहे हैं तो आपको अपने लिए सही Stock को चुनने में काफी कठिनाई होगी।

परंतु लगभग सभी stock market विशेषज्ञों द्वारा यही कहा जाता है कि जब भी आप अपने लिए पहला स्टॉक सुन रहे हो तो यह ना सोचें कि आपको फायदा हो या नुकसान।

क्योंकि पहली बार किसी शेयर में निवेश करते समय यही सलाह दी जाती है, कि उन्हीं पैसों को शेयरों में निवेश करें जिससे आप खोने से ना डरते हो।

लेकिन हम आपको यहां यह भी बता देगी पहली बार आप उन शेयरों में निवेश करें जिन्हें आप कई वर्षों तक अपने अकाउंट में रखना चाहते हैं।

  • खरीदे जाने वाले शेरों की संख्या निर्धारित करें

शेरों की संख्या निर्धारित करना 3rd स्टेप के अंतर्गत आता है। इसका अर्थ क्या है कि आप यह सुनिश्चित करें कि आप किसी भी कंपनी के कितने शेरों को खरीदना चाहते हैं। जैसे यदि आप टाटा कंपनी की 10 शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो आप यह संख्या निर्धारित करें।

संख्या निर्धारित करने के साथ-साथ आप यह भी तय करें कि आपके पास शेयरों को खरीदने के लिए पर्याप्त धनराशि है कि नहीं। कोशिश करें कि अपनी धनराशि के हिसाब से ही खरीदे जाने वाले संख्याओं को निर्धारित करें।

  • आर्डर प्रकार का चयन करें

एक ट्रेडिंग ऐप में आपको कई आर्डर प्रकार मिलते हैं जैसे Market order, Limit order इत्यादि। Market order के अंतर्गत जब आप अपने ब्रोकर को Stock खरीदने का आदेश देते हैं, तो ब्रोकर आपकी तरफ से उस स्टॉक को तुरंत ही बाजार मूल्य पर खरीद लेता है। मार्केट और उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है, जो निवेशक Buy and hold प्रक्रिया को चुनते हैं।

इसके साथ आप अपने ब्रोकर यानी ट्रेडिंग एप में Limit order प्रकार को भी चुन सकते हैं। जिसके अंतर्गत आपके ब्रोकर को उस स्टॉक के लिए इतने मूल्य की जानकारी देता है, जितना भुगतान करने के लिए तैयार है।

जैसे यदि किसी शेयर का मूल्य ₹100 है परंतु आप उसके लिए केवल ₹80 का ही भुगतान करना चाहते हैं तो आपका ब्रोकर उस स्टॉक को तभी खरीदेगा जब उस शेयर का मूल्य ₹80 हो जाएगा।

  • अपने ब्रोकरेज के साथ स्टॉक आर्डर को प्लेस करें

अब जब आपने अपने लिए सही स्टॉक आर्डर को चुन लिया है, तो अपने ब्रोकर प्लेटफार्म के जरिए उन stocks को खरीदने के लिए आगे की प्रक्रिया को पूरा करें। यहां पर आपसे कुछ मुख्य जानकारियां पूछी जाएंगी।

उसके बाद आपको प्लेस ऑर्डर बटन पर टैप करना है और आपने अपने पहले स्टॉक की खरीदारी संपूर्ण कर ली है। इस तरह आप अपना सबसे पहला स्टॉक आसानी से खरीद सकते हैं।

  • अपना पोर्टफोलियो बनाएं

अपना पहला स्टॉक खरीदने के बाद अपने स्टाफ को दर्शाने के लिए आपको अपना पोर्टफोलियो अपडेट करने की जरूरत होगी। पोर्टफोलियो अपडेट करना स्टॉक खरीदने के सबसे आखरी चरण होगा।

स्टॉक खरीदने के साथ-साथ आपको अपने शेयरों के प्रदर्शन पर भी निगरानी रखनी होती है जिसके लिए पोर्टफोलियो बहुत ही जरूरी है। ब्रोकरेज प्लेटफार्म आपकी पोर्टफोलियो Buildup करने में आपकी मदद करता है।

पोर्टफोलियो के माध्यम से आप यह देख सकेंगे की आपके खरीदे गए शेयरों में किस प्रकार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं।

ध्यान रहे कि कई बार आपने जो शेयर खरीदे हैं, उनके मूल्यों में गिरावट भी आ सकती है, इसलिए घबराहट में आकर अपने शेयरों को ना भेजें क्योंकि कई बार यह गिरावट शेयरों में तेजी से उछाल के लिए भी आती है।


FAQ’S :

प्रश्न 1 – किसी भी कंपनी के शेयर कैसे खरीदे हैं ?

उत्तर - किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना 
होता है। इसकी विस्तृत जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

प्रश्न 2 – पहली बार शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं ?

उत्तर - पहली बार शेयर खरीद रहे हैं, तो आपको उतना ही पैसा निवेश करना चाहिए, जितना आप 
होने के लिए तैयार हैं।

प्रश्न 3 – शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें ?

उत्तर - शुरुआती लोग यदि शेयर बाजार में निवेश करने की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वे सबसे 
पहले अपना डिमैट अकाउंट खोलें उसके बाद उन शेयरों को चुने जिन्हें भी खरीदना चाहते हैं और 
अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन शेयरों को प्लेस करें। इसकी विस्तृत जानकारी हमने इस 
लेख में बताई है।

प्रश्न 4 – स्टॉक मार्केट में पहला शेयर कैसे खरीदें ?

उत्तर - स्टॉक मार्केट में पहला शेयर खरीदना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए हमें कई 
चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है। लेकिन आप इसलिए एक में बताए गए सिर्फ 
स्टेप्स को फॉलो करके अपना पहला शेयर खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने जाना, कि Share Kaise Kharide ?

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको शेयर बाजार में पहला शेयर खरीदने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप शेयर बाज़ार से संबंधित अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो वह कमेंट करके बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment