शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi

Share Market Secrets In Hindi : आज के समय में ऐसे कई सारे Investor है, जो शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने चाहते है।

लेकिन शेयर मार्केट के कुछ ऐसे Stock trading secret formula और Dark secret है, जो अक्सर छोटे इन्वैस्टर को पता नहीं होते है और इसके कारण उन्हे शेयर बाज़ार में loss झेलना पड़ता है।

परंतु आज हम कुछ ऐसे secret in the stock market के बारे में जानेंगे, जिनका उपयोग करके बड़े investors शेयर मार्केट में काफी मुनाफा कमा रहे है और अब आप भी इन Stock Trading Secrets का इस्तेमाल करके शेयर बाज़ार में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। इसलिए कृपया इस लेख को ध्यानपूर्वक पढे।


स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने का रहस्य क्या है ? ( Share Market Secrets In Hindi )

हम यहां पर आपके साथ कुछ ऐसे Stock Secret साझा कर रहे हैं, जिनके माध्यम से आप शेयर बाजार में मुनाफा कमा पाएंगे।

  1. किसी एक को चुनने से पहले सौ शेयरों को अस्वीकार करें।
  2. दूसरों की सलाह लेकर कोई करोड़पति नहीं बना।
  3. सीखना छोड़ देना एक निवेशक की सबसे बड़ी भूल है।
  4. भविष्य के लिए सोचना एक असली investor की पहचान है।
  5. Money Management और रिस्क मैनेजमेंट निवेशकों की पूंजी है।

1. किसी एक को चुनने से पहले सौ शेयरों को अस्वीकार करें

शेयर मार्केट का सबसे बड़ा Secret यही है कि जब तक कोई भी निवेशक सही स्टॉक में पैसा नहीं लगाता है तो उसे मुनाफा नहीं मिल पाएगा। इसलिए सही सेक्टर को चुनना सबसे जरूरी है।

सही स्टॉक को चुनने के लिए कंपनी के प्रोफाइल पर Research करना, बिजनेस को समझना और कंपनी के Financial activity को देखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। और तभी आप एक सही कंपनी के Stocks में पैसे Invest कर पाएंगे।

2. दूसरों की सलाह लेकर कोई करोड़पति नहीं बना

अक्सर लोग शेयर बाजार में जब भी Invest करते हैं तो वह दूसरों से पूछ कर किसी भी Share में Invest कर देते हैं। या फिर अक्सर लोग टीवी पर experts लोगों की बातों को सुनकर, उनके दिए गए सुझावों के आधार पर शेयर मार्केट में Invest करते हैं पर यही एक Investor की सबसे बड़ी भूल होती है।

इसलिए केवल आप उन्हीं कंपनियों के स्टॉक में निवेश करें जिनके ऊपर आपको भरोसा है। खासकर यदि आप खुद से जिम्मेदारी लेकर किसी कंपनी के शेयरों को चुनकर निवेश करते हैं, तो वह आपकी सीख होगी।

यदि आपको उस कंपनी से loss होता है, तो भी आप अपने Decesion से सीख पाएंगे और यदि आप profit भी कमाते हैं तो भी आपको गर्व महसूस होगा और आपको Confidence आएगा।

3. सीखना छोड़ देना एक निवेशक की सबसे बड़ी भूल है

यह Stock Market का ऐसा रहस्य है, जहां पर लोग अक्सर भूल करते हैं। अक्सर शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग कुछ भी नया सीखना या शेयर बाजार से संबंधित किताबों को पढ़ना बंद कर देते हैं। परंतु यह एक निवेशक की सबसे बड़ी भूल है।

यदि कोई भी Investor शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहता है तो इसका सबसे बड़ा Secret यह है कि कभी भी सीखना बंद ना करें। हमेशा सभी कंपनियों और शेयर बाजार को लेकर update रखें।

साथ ही नियमित रूप से अलग-अलग प्रकार के Investing से संबंधित किताबों को पढ़ें, जिससे कि आप हमेशा knowledge पाते रहें।

4. भविष्य के लिए सोचना एक असली investor की पहचान है

आजकल लगभग सभी निवेशकों को जल्दी पैसा कमाना होता है। लेकिन शेयर मार्केट का सबसे बड़ा Secret यह है कि लंबे समय के लिए निवेश करके ही एक Investor अच्छा मुनाफा कमा सकता है।

यदि आप कई बड़े-बड़े Investors जैसे- राकेश झुनझुनवाला, अजीज प्रेम जी, गौतम अडानी, इत्यादि को देखेंगे तो इन्होंने हमेशा ही लंबे समय के लिए किसी कंपनी में निवेश किया और आज वह इतने बड़े निवेशक बन पाए।

यह शेयर मार्केट के 10 नियम में से एक होगा कि लंबे समय के लिए निवेश करना एक Investor को ज्यादा मुनाफा दिला सकता है।

5. Money Management और रिस्क मैनेजमेंट निवेशकों की पूंजी है

यह शेयर मार्केट का सबसे बड़ा Secret है कि एक Investor को Money Management और रिस्क मैनेजमेंट करना बहुत ही जरूरी होता है।

यदि आप मार्केट में होने वाले प्रॉफिट और लॉस पर ध्यान रख रहे हैं और उसे सही ढंग से मैनेज कर रहे हैं तो आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा बना सकते हैं।

Money Management और रिस्क मैनेजमेंट का अर्थ यह है कि आपका Risk to Record Ratio काफी अच्छा होना चाहिए। ऐसा कहा जाता है, कि Risk to Record Ratio 1:2 का होना चाहिए।

यानी कि यदि आप किसी एक कंपनी का शेयर खरीदने पर ₹20 का फायदा चाहते हैं तो आपका नुकसान ₹10 से अधिक नहीं होना चाहिए। परंतु शुरुआत में आप अपना Risk to Record Ratio 1:1 का भी रख सकते हैं।


FAQ’S :

प्रश्न 1शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने ?

उत्तर - इस लेख में हमने कुछ ऐसे शेयर मार्केट ट्रिक्स बताए हैं, जिसे फॉलो करके आप शेयर बाजार 
से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

प्रश्न 2शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए ?

उत्तर - शेयर खरीदने से पहले किसी कंपनी का प्रोफाइल फाइनेंशियल स्टेटमेंट देखना सबसे जरूरी है।

प्रश्न 3शेयर बाजार के नियम क्या है ?

उत्तर - शेयर बाजार का कोई नियम नहीं है पर सभी Investor को निवेश करने का खुद का एक 
नियम बनाना चाहिए।

प्रश्न 4शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदना चाहिए ?

उत्तर - शेयर मार्केट में शेयर समय को देखकर नहीं बल्कि कंपनी को देखकर खरीदना चाहिए। 
क्योंकि यदि आप समय को देखकर शेयर खरीदते हैं तो हो सकता है आपको घाटा हो परंतु कंपनी 
को देखकर शेयर खरीदने से आपको प्रॉफिट ही होगा।

प्रश्न 5अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें ?

उत्तर - अच्छे शेयरों की पहचान करने के लिए कंपनी के आय का अनुपात देखना जरूरी होता है। 
और साथ ही कंपनी पर रिसर्च करके भी आप यह पता लगा सकते हैं कि किस कंपनी के शेयर 
अच्छे हैं और किस कंपनी के खराब।

निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने Share Market Secrets In Hindi के बारे में जाना।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको शेयर मार्केट से संबंधित कई नई जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि इस लेख से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट में बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment