Subex share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर Subex company के share prices किस प्रकार से बढ़ रहे हैं और इसका future में किस प्रकार का प्राइस टारगेट रहेगा।
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Subex कंपनी के बारे में जानकारी
Subex company की स्थापना 1992 मे हुई थी। ये एक Indian Enterprises software company है। यह कंपनी communication service provider अलग-अलग digital trust products जैसी सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी सुरक्षा, गोपनीयता predictability, risk medication जैसे सेक्टर में भी अपनी सर्विसेज देती है। Subex कंपनी National Stock Exchange और Bombay Stock Exchange दोनों पर लिस्टेड है।
इस कंपनी के ceo विनोद कुमार है। वर्तमान समय में इस कंपनी में लगभग 1135 employees काम करते हैं। एलेक्स पीजे और सुभाष मेनन ने subex कंपनी की स्थापना की थी। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है।
Subex share price target 2022
पिछले कुछ महीनों में subex शेयर के price में गिरावट देखने को मिली थी, परंतु उसके बाद इस कंपनी ने अपने investors को बहुत बढ़िया रिटर्न्स दिए हैं। इस कंपनी का स्टॉक अभी फिलहाल overbought जोन में दिखाई देता है।
जब से कंपनी ने artificial intelligence की घोषणा की है। तब से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है।
भविष्य के लिए यह काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है इसके बिजनेस को ध्यान में रखते हुए बड़ी बड़ी कंपनी ने इसमें invest करना शुरू कर दिया है।
साल 2022 के लिए सुबेक्स कंपनी के शेयर के price का पहला टारगेट ₹42 और दूसरा टारगेट ₹47 हो सकता है। दूसरे टारगेट पर भी इस शेयर को होल्ड किया जा सकता है।
Subex share price target 2023
Subex कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई global communication services provide करती है। इसका नेटवर्क भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी फैला हुआ है। कंपनी अपने सॉफ्टवेयर बिजनेस से 91 परसेंट तक का राजस्व प्राप्त करती है और 9 परसेंट राजस्व सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट से कैसे आता है।
अभी subex कंपनी को ज्यादा growth और profit मे उछाल देखने को नहीं मिला है, परंतु अब समय के साथ टेक्नोलॉजी की demand बढ़ती जा रही है, तो इसीलिए इस कंपनी के share मे धीरे-धीरे तेजी देखने को मिल सकती है और इस कंपनी के विस्तार को भी देखा जा सकता है।
Subex Share price ka target 2023 मे पहला target 65 रुपए और दूसरा target 72 रुपए तक देखा जा सकता है।
Subex share price target 2024
यह कंपनी काफी समय से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रही है, इसीलिए इसके पास management भी काफी अनुभवी है। टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए यह एक बड़ी बात होती है कि समय के अनुसार customers की demand को ध्यान रखते हुए नए नए product का innovation करना पड़ता है और subex कंपनी इस बात को ध्यान में रखते हुए लगातार नए प्रोडक्ट को बनाने में invest करती हुई नजर आ रही है।
Subex company share price target 2024 के लिए पहला target 80 रुपए तक और दूसरा target 87 रुपए तक देखा जा सकता है।
Subex share price target 2025
इस कंपनी के कस्टमर के लिस्ट में बहुत बड़ी-बड़ी ग्राहकों के नाम जुड़े हुए हैं। यह कंपनी धीरे-धीरे अपने नई टेक्नोलॉजी को update कर रही हैं और यही कारण है कि इस कंपनी के sale में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। अभी तक इस कंपनी के शेयर होल्डर्स में FII और DII की होल्डिंग ज्यादा नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे कंपनी सफलता के मार्ग पर बढ़ते दिखेगी, इसमें आप को बड़ा निवेश देखने को मिल सकता है।
2025 तक कंपनी के बिजनेस मॉडल में बढ़ोतरी के साथ-साथ कंपनी के growth और net profit में भी तेजी देखेंगे। Subex share price target 2025 मे पहला टारगेट 90 रुपए और दूसरा target 98 रुपए के आसपास देख सकते हैं।
Subex share price target 2030
Subex company अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाने के लिए लाए manufacturing plant खोल रही है। वह भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपने बिजनेस को फैला रही है। कंपनी का managment काफी अनुभवी है और बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। कंपनी अपने profit की राशि को नए नए projects में निवेश कर रही हैं।
इसी वजह से आप इस कंपनी को आने वाले समय में अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर दे को देखते हुए देख पाएंग। साल 2030 के लिए subex कंपनी के शेयर के प्राइस का पहला टारगेट ₹410 देखा जा सकता है और दूसरा टारगेट 430 को छूते हुए नजर आ सकता है।
Subex कंपनी के रिस्क फैक्टर
यदि subex कंपनी के fundamental की बात करें तो इस कंपनी के fundamental कुछ ज्यादा मजबूत नहीं है और कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में भी कुछ खास रिजल्ट देखने को नहीं मिले हैं।
कंपनी के पास इसके प्रमोटर कम है। पब्लिक होल्डिंग इस कंपनी में ज्यादा देखने को मिल रही है। इस वजह से कंपनी में risk factor थोड़ा ज्यादा नजर आता है।
Subex company के share का भविष्य
यह बात तो तय है कि जिस हिसाब से समय बदल रहा है और technology की डिमांड बढ़ रही है तो आने वाला समय टेक्नोलॉजी का ही होने वाला है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए subex कंपनी अपने बिजनेस को धीरे-धीरे expand कर रही है। अगर कंपनी कस्टमर के डिमांड के अनुसार अपने बिजनेस को update करने में सफल होती है तो इसके शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। Subex कंपनी के grow होने के काफी संभावनाएं हैं।
5 years share price graph of SUBEX
FAQ, s
Q1. Subex company का full form क्या होता है?
Ans. Subex company का full form " Subex " ही होता है।
Q2. Subex का current share price क्या है?
Ans. Subex का current share price ₹32.53 है। बाकी इसमे उत्तार चढ़ाओ होते रहता है।
Q2. Subex का CEO कौन है?
Ans. Subex company का CEO " Vinod Kumar " है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Subex company के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।
Also Read :-
- SEL manufacturing share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Awl share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- HFCL share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Adani power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Tanla platform share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- ITC share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 and 2030
- Bhel Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- JSW steel share price target 2022, 2023, 2024, 2050, 2030
- IRCTC share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030