Tata Motors Share News In Hindi :- अगर आप एक शेयर बाजार निवेशक है, तो आपने टाटा मोटर्स शेयर्स की खबरें जरूर सुनी होंगी, ज्यादातर खबरें इस कंपनी के बढते हुए शेयर प्राइस से होती है।
लेकिन बीते कुछ दिनों से टाटा मोटर्स के शेयर्स नीचे की ओर गिरते नजर आ रहे है, जिससे इस कंपनी के निवेशकों की चिन्ताएं बढ़ गयी है, और उन्हें शेयर Withdrawal करने के सिवा कोई अन्य रास्ता नजर नहीं आ रहा, अगर आप भी इन्हीं निवेशकों में से एक है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होने वाला है।
यहाँ आपको Tata Motors Shares News in hindi में बताई जा रही है, जिसे पढ़ने के बाद आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएंगी, तो चलिए देर न करते हुए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे और जानेंगे, कि टाटा मोटर्स के शेयर्स गिरने की मुख्य वजह क्या है ?
Tata Motors Share News In Hindi, BSE, NSE Latest Update
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के ड्रीम प्रोजेक्ट पर शेयर्स जारी कर चुकी है, और लोग इस प्रोजेक्ट के शेयर्स खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे है।
कंपनी का मानना है, आने वाले 10 वर्षो में 70 % लोगो को इलेक्ट्रिक वाहनों का फायदा पहुंचाना है, उधर भारत सरकार भी ऐसे वाहनों के खरीद पर टैक्स घटाने की योजना बना रही है, ताकि भारत को कार्बन emission देश बनाया जा सके।
टाटा मोटर्स के इस प्रोजेक्ट के कारण उसके शेयर्स प्राइस काफी तेजी से ऊपर उठते नजर आ रहे है, आप इस प्रोजेक्ट में निवेश करके अच्छा खासा लाभ कमा सकते है।
Tata Motors Shares News In Hindi में आपने अभी टाटा मोटर्स के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की है, इस प्रोजेक्ट के द्वारा कंपनी शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन करेगी यह सभी जानकारी आपको आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी तो चलिए सबसे पहले पता करते है, कि टाटा मोटर्स शेयर्स की वर्तमान स्थिति क्या है ?
टाटा मोटर्स शेयर्स की वर्तमान स्थिति
टाटा मोटर्स की स्थापना साल 1945 में जे आर डी टाटा द्वारा की गयी थी, इसके बाद 1991 से रतन टाटा ने इस कंपनी की कमान संभाली।
आप सभी इस कंपनी के संघर्ष और सफलता के बारे में जानते होंगे, लगभग 100 वर्षो के करीब पहुंचने वाली यह कंपनी वर्तमान में शेयर बाजार में अच्छी खासी पकड़ जमा चुकी है, टाटा मोटर्स का मार्केट वैल्यू 151878 करोड़ रुपए है, जबकि इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 423 रूपए के आस-पास है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में टाटा कंपनी की कुल आय 48722 करोड़ रुपए रही, सभी व्ययों को घटाया जाये तो कंपनी को करीब 1500 करोड़ का फायदा हुआ है।
Tata Motors Shares News In Hindi में आगे पढ़िए, कि पिछले 3 सालो में टाटा मोटर्स के शेयर की गति पहले की तुलना में कुछ कम हुई, आखिर क्या है इसकी असली वजह ? जानने के लिए आर्टिकल में बने रहिये।
टाटा मोटर्स शेयर्स की गति क्यों धीमी पड़ी ?
- कोरोना महामारी – कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार में काफी मंदी देखने को मिली, महामारी के दौरान कई बड़ी कंपनियों को घाटा का सामना करना पड़ा जिनका असर इन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला, इन्हीं कंपनियों में टाटा मोटर्स भी एक ऐसी ही कंपनी थी जिसके शेयर्स महामारी के दौरान काफी नीचे आ गए थे।
- रूस– यूक्रेन – शेयर्स में गिरावट की एक वजह रूस- यूक्रेन के बीच हुए युद्ध को भी माना जा रहा है, इस युद्ध से कई देशो के बीच व्यापार, आयात – निर्यात में काफी बुरा असर पड़ा है। शेयर बाजार में भारत की कई कम्पनियां इस युद्ध से प्रभावित हुई है और इन कंपनियों के शेयर्स प्राइस कम होते देखे गए है। टाटा ग्रुप भी इससे अछूटा नहीं रहा और इसके शेयर्स में भी काफी गिरावट देखी गयी।
अभी आपने Tata Motors Shares News In Hindi में जाना कि टाटा मोटर्स के शेयर में मुख्य गिरावट की वजह जानने के बाद आइये जानते है कि इससे निपटने के लिए टाटा मोटर्स की कुछ भावी योजना है जोकि इस प्रकार है।
शेयरप्राइस बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स की खास योजना
शेयर ब्रोकरों की माने तो आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स शेयर्स मार्किट में कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले है और इसकी वजह है कम्पनी का इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस। तो आइये जानते है कंपनी किस प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में लाकर अपने शेयर प्राइस बढ़ाएगी।
कंपनी के सेल्स विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में टाटा मोटर्स ने मारूति सुजकी और हुंडई जैसी कंपनियों से 50 फीसदी से अधिक electric कारों की बिक्री की है।
और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले वर्षो में भी टाटा मोटर्स इससे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की ताकत रखती है।
Tata Motors Shares News In Hindi में हमने टाटा मोटर्स शेयर्स की वैल्यू और गिरावटों के कारणों पर चर्चा की इसके साथ हमने ये भी देखा कि टाटा मोटर्स का Road Plan एकदम Clear है।
इसके बावजूद आपके मन में यह सवाल बार बार आ रहा है कि इस कंपनी में निवेश करना कितना सुरक्षित है तो आइये आपकी समस्या का निकालते है और जानने की कोशिश करते है कि टाटा मोटर्स में निवेश करने का फैसला सही है या गलत ?
टाटा मोटर्स शेयर्स में निवेश करना कितना सुरक्षित है ?
शेयर बाजार में टाटा मोटर अन्य बाकी कंपनियों को एक कड़ी टक्कर दे रही है, इस कम्पनी के शेयर्स बाकियों से काफी अच्छी स्थिति में है, यदि आप इस कम्पनी के शेयर्स खरीद कर अधिक पैसा कमाना चाहते है, तो बिल्कुल भी मत सोचिये आपका यह निर्णय एकदम सही होने वाला है।
Tata Motors Shares News In Hindi में आपको टाटा मोटर्स के आने वाले वर्षो के लक्ष्य के बारे जरूर पढ़ना चाहिए। तो चलिए इस जानकारी को भी पढ़ लेते है।
टाटा मोटर्स का लक्ष्य 2030
भारत में बढ़ते पेट्रोल- डीजल के दामों से परेशान जनता के लिए टाटा मोटर्स का प्रयास है कि 2030 तक 70 फीसदी लोग इस वाहन का प्रयोग करे।
इसके दो फायदे होंगे एक तो लोगों को पेट्रोल डीजल पर रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे दूसरी तरफ वातावरण में भी सुधार देखने को मिलेगा।
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य आपको ( Tata Motors Share News In Hindi ) टाटा मोटर्स शेयर्स की सम्पूर्ण जानकारी से परिचित कराना है।
उम्मीद करते है हमारा यह प्रयास आपके अवश्य ही काम आया होगा। इस आर्टिकल Tata Motors Shares News In Hindi पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
FAQ’S
प्रश्न 1 – टाटा मोटर्स कंपनी के मालिक कौन है ?
उत्तर - टाटा मोटर्स के मालिक रतन नवल टाटा है।
प्रश्न 2 – टाटा मोटर्स किस सेक्टर की कंपनी है ?
उत्तर - यह एक ऑटोमोबाइल मैनुफैचरिंग कंपनी है।
प्रश्न 3 – वर्तमान में टाटा मोटर्स के 1 शेयर का प्राइस रेट कितना है ?
उत्तर - टाटा मोटर्स के 1 शेयर का प्राइस 423 रुपए के बराबर है।
प्रश्न 4 – भविष्य में टाटा मोटर्स के शेयर कितने रुपए तक पहुंचने की संभावना है ?
उत्तर - टाटा मोटर्स शेयर बजार में काफी अच्छा ग्रोथ कर रही है, कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक वाहन प्रोजेक्ट में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ती जा रही है।
प्रश्न 5 – आने वाले समय में टाटा मोटर्स का शेयर्स प्राइस कितने रुपए तक पहुंच सकता है ?
उत्तर - यदि कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनो में अच्छी पकड़ रखी तो 2030 तक टाटा मोटर्स का शेयर्स प्राइस 1000 रुपए के करीब जा सकता है।
Read Also :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?
- Green Energy में गौतम अडानी का बड़ा दांव Adani Green Energy News In Hindi
- Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?
- Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?
- Dividend Distribution Policy 1000 कंपनी के लिए जरूरी ? – SEBI का नया नियम
- Nifty50 के 50 शेयर कैसे चुनें ? – Nifty 50 Shares Selection Criteria
- How To Invest US Stock Market In Hindi