Tata Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Tata Power share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- दोस्तो आप टाटा कंपनी का नाम तो अवश्य सुने होंगे और हो सकता है कि आप अपने घरों में टाटा कंपनी के कुछ न कुछ प्रोडक्ट अवश्य इस्तेमाल कर रहे होंगे। अगर आप टाटा कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि टाटा कंपनी आने वाले 5 साल में ग्रो करेगी या फिर डाउन जाएगी। आने वाले भविष्य में टाटा कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ेगा या फिर घटेगा अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Tata Power company के बारे मे जानकारी

Tata Power Tata group की एक कम्पनी है। Tata Power एक integrated बिजली कम्पनी है जो electricity के उत्पादन और इसको बेचने का business करती है।

टाटा पावर की स्थापना 1919 में हुई थी। टाटा पावर भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और भूटान में भी परिचालन है। भारत में कुल 35 जगहों पर टाटा पॉवर ग्रुप का संचालन है।


Tata Power share price target 2022

कंपनी का स्टॉक रेट उसकी इंडस्ट्री P/E से ज्यादा है और इस कंपनी के share ने पिछले 1 साल में 225 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

कंपनी अच्छे मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से EV इंडस्ट्री का प्रॉफिट लेने की भरपूर कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले सालों में कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Tata Power share price target 2022 मे ₹240 से ₹255 तक देखा जा सकता है।


Tata Power share price target 2023

पिछले दो सालों से कम्पनी के शुद्ध बिक्री में गिरावट आई है। लेकिन टाटा पावर को भविष्य में कारोबार को सही से करने के लिए मूल्य भी मिल रहा है। Tata Power share price target 2023 का पहला target 290 रुपय तक देखा जा सकता है और इस का दूसरा target 315 तक जा सकता है।


Tata Power share price target 2024

आने वाले समय में बेहतर परिणामों के लिए कंपनी को अपनी renewable energy कैपेसिटी को बढ़ाने की जरूरत है। RE मुद्रीकरण, कोयला खनन business से बाहर निकलने के माध्यम से price unlocking possible हो सकती है। 2024 के लिए इसका पहला target  360 रूपय हो सकता है और दूसरा target 380 रूपय हो सकता है।


Tata Power share price target 2025

वैसे, कंपनी के बाजार में बहुत सारे प्रतियोगी है, परंतु कंपनी मे लंबे समय तक बाजार में निवेश करने की दृष्टि से यह एक अच्छा दाव हो सकता है। EV charging stations के बुनियादी ढांचे की वजह से टाटा पावर को थोड़ी अधिक बढ़त मिली हुई है टाटा पावर का EBITDA margin अच्छा है और operating cash हर साल बढ़ रहा है। साल 2025 में टाटा पावर के शेयर का पहला टारगेट ₹510 और दूसरा टारगेट ₹540 तक देखा जा सकता है।


Tata Power share price target 2030

भविष्य को देखते हुए चले तो पावर सेक्टर की मार्केट मैं मजबूत पकड़ है हर साल पावर की डिमांड में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है और उसी हिसाब से टाटा कंपनी भी इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है आने वाले समय में टाटा ग्रुप इलेक्ट्रिक वहीं कल और सोलर सेगमेंट में अलग-अलग कंपनियों के साथ मिलकर एक बड़ा बदलाव लाते हुए देखा जा सकता है।

2030 Mein Tata Power share price target ₹2200 को छूता हुआ दिखाई दे सकता है।


Tata Power share price target

YearTata Power share price target
 2022 first target₹240
2022 second target₹255
2023 first target₹290
2023 second target₹315
2024 first target₹360
2024 second target₹380
2025 first target₹510
2025 second target₹540
2030 first target₹1100
2030 second target₹1170

टाटा पावर शेयर का भविष्य

कम्पनी charging stations, electric vehicles और clean energy पर फोकस करते हुए नजर आ रही है यानी कि टाटा पावर के business मे बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जैसे-जैसे इस सेक्टर का डिमांड बढ़ेगा, बिजनेस भी उसी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। भविष्य में बढ़ने वाली डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए भी बहुत सारे प्राइवेट कंपनियों और गवर्नमेंट सेक्टरों के साथ पार्टनरशिप भी कर रहा है, जिसका फायदा आने वाले समय में जरूर दिखाई देगा।


Tata Power share मे risk क्या है?

टाटा पावर जिस सेक्टर में कार्यरत है उसमें कंपटीशन बहुत अधिक है बहुत सी प्राइवेट कंपनियां और गवर्नमेंट कंपनियां इस सेक्टर में मजबूती से पकड़ बनाए हुए हैं भविष्य की डिमांड के अनुसार यह कंपनियां भी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को उसी अनुसार गल्फ करने में लगी है जिसके चलते इन कंपनियों में प्रतियोगिता देखने को मिल सकती है।

पावर के सभी बिजनेस सेगमेंट में निवेश काफी ज्यादा करना पड़ता है, जिसके लिए कंपनी को debt उठाना पड़ता है। एक अच्छे इन्वेस्टर के नजरिए से इस रिस्क फैक्टर को भी बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।


5 years share price graph of TATA

Shareholding pattern of TATA power
Promoters46.86%
Public28.01%
FLL10.1%
DLL15.02%
Others0%

TATA power की strength
  • Last 3 years मे कम्पनी ने अच्छी profit rate दिखाया है।
  • कम्पनी के पास पिछले 5 सालों से CFO/PAT 131.41 है यानि की नकदी प्रवाह अच्छा है।
  • यह कम्पनी dividend देती है।
  • इसके तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं।
  • इसका strong brand image है।
  • नए business पर काम कर रहे हैं।
  • इसका new technology का use करना इसकी strength हैं।

Tata Power की कमजोरी
  • कंपनी पर 20551.76 करोड का का कर्ज है।
  • इसका ROE 6.01% है।
  • Promoter के 1.4% shares गिरवी रखे हैं।
  • कंपनी को international level पर कोयले की कीमत में ups and downs का सामना करना पड़ रहा है।

FAQ, s

Q1. TATA company  में पैसा इन्वेस्ट करने सही रहेगा या नही?

Ans. दोस्तों अभी तक तो टाटा कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न बना कर दिया है, और मेरे हिसाब से भविष्य में भी यह अच्छा रिटर्न बनाकर दे सकती है, तो आप ऊपर के दिए गए बायोडेटा को अच्छे से समझे और अपना पैसा इन्वेस्ट करे। 

Q2. TATA company का CEO कौन है?

Ans. TATA Company का chairman और Managing Director " Natarajan Chandrasekaran " है।

Q3. TATA company का current share price क्या है?

Ans.  TATA company का current share price 414 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से  TATA company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment