Trading और Investment क्या हैं ?, और इनमे क्या अंतर है ?

Trading और Investment क्या हैं, दोनों में क्या अंतर है ? :- दोस्तों, जब बात आती है बाजार में लाभ कमाने की तो Investment और Trading इन दोनों तरीकों से शेयर बाजार में लाभ कमाया जा सकता है।

कई बार लोग Investment और Trading दोनों को एक ही समझ लेते हैं। दोनों चीजों में फर्क की जानकारी ना होने के कारण लोग कई बार शेयर बाजार में अपनी पूंजी को गवां देते हैं।

इसलिए हमें यह जानना बहुत ही जरूरी है कि Trading और Investment क्या है दोनों में क्या अंतर है ?

तो चलिए आज के इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करते हैं और जानते हैं, कि Trading और Investment क्या है और दोनों में क्या अंतर है ? यदि आप भी Trading और Investment के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे।


Trading क्या है ?

Trading के अंतर्गत वस्तु और संपत्तियों की खरीद बिक्री शामिल होती है। Trading यानि व्यापार में कुछ समय के लिए किसी भी संपत्ति या वस्तु जैसे स्टॉक, मुद्रा, बॉन्ड, प्रतिभूति, इत्यादि को खरीदा और बेचा जाता है। इसके अंतर्गत छोटे समय के लिए होने वाले उतार-चढ़ाव से ही मुनाफा कमाया जाता है।

Trading के अंतर्गत व्यापारी बाजार के उतार-चढ़ाव का काफी लाभ उठाते हैं और ऐसे अवसर की खोज करते हैं जब बाजार में किसी भी वस्तु या संपत्ति के मूल्य में तेजी या गिरावट आई।

इसलिए कुछ अच्छे Traders द्वारा बाजार की स्थिति का पता लगाने के लिए कुछ चार्ट और ग्राफ का उपयोग करते हैं टेक्निक को Technical Analysis कहा जाता है। और इसी प्रकार कोई भी Traders बाजार में वस्तुओं की Trading करते हैं।


Investment क्या है ?

Investment को हिंदी में हम निवेश कहते हैं। इसके अंतर्गत भी वस्तुओं की खरीद बिक्री होती है परंतु इसमें वस्तुओं की खरीद बिक्री लंबी अवधि के लिए लाभ पाने के उद्देश्य से की जाती है।

Investment के अंतर्गत भविष्य के लिए किसी भी वस्तु या संपत्ति में निवेश किया जाता है जैसे इसके अंतर्गत म्यूच्यूअल फंड, बांड, रियल स्टेट, आदि में निवेश करना शामिल है, क्योंकि इन सभी चीजों में जब निवेशक दीर्घकालीन समय के लिए इन्वेस्ट करता है तभी उसे एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

इसके अंतर्गत Investors द्वारा बाजार के उतार-चढ़ाव को नहीं देखा जाता है बल्कि कंपनी या उस वस्तु पर रिसर्च की जाती है कि वह वस्तु उन्हें आगे चलकर कितना ज्यादा लाभ प्रदान करेगी।


Trading और Investment में क्या अंतर है ?

ऊपर हमने Trading और Investment क्या हैं ? के बारे में जाना, अब हम Trading और Investment में क्या अंतर है ? के बारे में जानते है।

इन्वेस्टिंग और Trading की परिभाषा से आप इन दोनों के बीच के अंतर को समझ गए होंगे। परंतु हम यहां पर कुछ ऐसे Factors देखते हैं, जिससे आप Trading और Investment के अंतर को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

  • जोखिम के आधार पर

Investment के अंतर्गत जोखिम कम होता है क्योंकि इसमें Investors बाजार के स्थिरता के दौरान किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से बचते हैं और लंबी अवधि के निवेश पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

Trading में Investment की तुलना में अधिक जोखिम होता है क्योंकि इसके अंतर्गत कोई भी ट्रेडर बाजार में होने वाले छोटे समय के लिए उतार-चढ़ाव के दौरान अपनी संपत्ति या वस्तु को बेचने और खरीदते हैं जोकि अनप्रिडिक्टेबल होता है।

  • निवेश करने की अवधि

Investment लंबे समय के लिए किया जाता है और यह विचार किया जाता है कि उस निवेश के माध्यम से हम अपने पैसे को किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके। इसके अंतर्गत Traders कई वर्षों तक अपने खरीदे गए शेयरों को संभाल कर रखते हैं।

Trading छोटी अवधि के लिए किया गया निवेश होता है। इसमें अधिक निवेश करके छोटे समय में कम मुनाफा कमाया जाता है। इसके अंतर्गत Traders कुछ सेकंड से लेकर केवल कुछ महीने तक ही शेयर खरीदते हैं।

  • पूंजी में वृद्धि

Investment के अंतर्गत लंबे समय में पूंजी वृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है लेकिन इसके साथ-साथ Investment के अंतर्गत पूंजी में वृद्धि करने के साथ-साथ डिविडेंड और बोनस के रूप में नियमित पैसिव इनकम भी कमाया जाता है।

Trading मे कम समय के लिए लाभ बनाने पर केंद्रित किया जाता है लेकिन यदि Traders चार्ट और ग्राफ को देखकर बाजार की स्थिरता की गणना सही तरीके से करते हैं तो वह अपनी पूंजी में अच्छी वृद्धि कर सकते हैं। परंतु वे डिविडेंड या बोनस से संबंधित लाभ नहीं कमा सकते।

  • सही निवेश का निर्णय लेना

Investment के अंतर्गत शुरुआती समय में ज्यादा मेहनत करना शामिल होता है क्योंकि पहली बार में निवेशक कंपनी और प्रोडक्ट के ऊपर Research करता है और यह पता लगाता है कि किस कंपनी में विकास की संभावनाएं हैं और उसी आधार पर निर्णय लेता है।

इसके विपरीत Trading के अंतर्गत रोजाना ज्यादा Analysis करना शामिल है। ताकि सही कीमत और बाजार के बदलाव को पहचाना जा सके। कई बार इसमें और साधारण रिटर्न जैसे दो सौ प्रतिशत का रिटर्न मिलना भी शामिल होता है क्योंकि Traders बाजार के ऊपर हमेशा अपनी नजर बनाए रखते हैं और बिल्कुल सही एनालिसिस करते हैं।

  • विश्लेषण करने का तरीका

Investment के अंतर्गत Fundamental Analysis किया जाता है जिसमें कंपनी के Accounts, Cash flows, Future Growth, Ratios, इत्यादि का विश्लेषण करना शामिल होता है।

इसके विपरीत Trading में Technical Analysis किया जाता है, जिसमें चार्ट या ग्राफ के द्वारा बाजार का विश्लेषण होता है और उसी पैटर्न के आधार पर सही निर्णय लिए जाते हैं।


FAQ’S :

प्रश्न 1 – Investment और Trading में क्या फर्क है ?

उत्तर - Investment और Trading में कई सारे फर्क है, जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी इस लेख में बताई गई है।

प्रश्न 2 – Trading से क्या लाभ होते हैं ?

उत्तर - Trading करने से आप अपने पैसों को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं।

प्रश्न 3 – सबसे अच्छा Investment कौन सा है ?

उत्तर - भारत में कई सर्वश्रेष्ठ Investment प्लान है, जिनमें से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरह 
के Investment का चयन करके लाभ कमा सकते हैं।

प्रश्न 4 – Trading क्या होता है हिंदी में ?

उत्तर - Trading के बारे में हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई है। कृपया ले को पूरा पढ़े।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने जाना, कि Trading और Investment क्या है और दोनों में क्या अंतर है ?

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको Trading और Investment के बीच का फर्क समझ आ पाया होगा। यदि आप इसी प्रकार के और भी लेख पढ़ना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment