Trading In Hindi – ट्रेडिंग क्या है और ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते है ?

Trading In Hindi :- आजकल भारत में Trading काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। कई नए लोग भी ट्रेडिंग करना सीखना चाहते हैं। परंतु इसके लिए trading in hindi के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है।

तो यदि आप भी Trading से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस लेख को जरुर पढ़े।

क्योंकि आज के इस लेख में हम trading in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Trading कैसे काम करती है और इसके क्या फायदे हैं ? तो चलिए शुरू करते हैं।


Trading क्या होता है ? ( Trading in hindi )

Trading को हिंदी में हम व्यापार करना कहते हैं। इसका इस्तेमाल वित्तीय बाजार में सबसे अधिक किया जाता है। Trading का मतलब है किसी एक बाजार में किसी वस्तु की खरीद बिक्री करना।

परंतु यदि हम Trading शब्द को समझे तो इसका उपयोग सामान्य रूप से पैसा बनाने के लिए प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने के रूप में किया जाता है।

जब भी लोग शेयर बाजार में शेयरों की खरीद बिक्री करते हैं, तो इसे Trading करते हैं। इसके साथ ही म्युचुअल फंड, सिक्योरिटीज, इत्यादि में निवेश करना भी Trading कहलाता है।

आजकल वित्तीय बाजार में शेयर मार्केट Trading काफी प्रचलन में है, क्योंकि इसके माध्यम से सबसे ज्यादा शेयरों की खरीद बिक्री की जाती है और मुनाफा कमाया जाता है। ऐसे हम ऑनलाइन स्टॉक Trading या ऑनलाइन Trading भी करते हैं।


Trader कौन होता है ?

जो व्यक्ति Trading करता है वह Trader कहलाता है। यानी कि वह व्यापारी कहलाता है, जो किसी भी वित्तीय बाजार में वित्तीय संपत्ति की खरीद और बिक्री करता है।

एक व्यापारी वह व्यक्ति होता है जो किसी संस्था के लिए या खुद के लिए इक्विटी में या किसी अन्य फंड में खरीद बिक्री करने में शामिल होता है।


बाजारों में किन संपत्तियो की ट्रेनिंग की जा सकती है ?

भारत में 17000 से भी ज्यादा संपत्तियां और बाजार है जहां पर कोई भी ट्रैडर Trading कर सकता है। इन में कुछ संपत्तियां शामिल है जैसे –

  • शेयर
  • इंडेक्स
  • फॉरेक्स
  • ईटीएफ
  • बांड
  • कमोडिटीज
  • आईपीओ, इत्यादि

आप किसी भी जगह किसी भी वस्तु में व्यापार करें पर इसका उद्देश्य और परिणाम हमेशा एक ही होता है और वह है लाभ कमाना। यदि आप किसी भी वस्तु को कम कीमत पर खरीद कर अधिक कीमत पर बेचते हैं तो आपको लाभ ही होगा।

परंतु व्यापार काफी जोखिम भरा होता है, इसलिए एक व्यापारी को Risk Management की जानकारी जरूर होनी चाहिए तभी वह सफल व्यापारी बन सकता है।


Trading कैसे काम करती है ?

Trading केवल बाजार के आधार पर ही कार्य करती है। यदि आप किसी भी वस्तु का व्यापार कर रहे हैं और आप की स्थिति बाजार की मूल्य सही दिशा में चलता है तो आपको लाभ होगा। परंतु इसके विपरीत यदि आप की स्थिति बाजार के मूल्य की गलत दिशा में चलती है, तो आप अपने पैसे खो सकते हैं।

यहां पर ध्यान रखने योग्य बात यह है, कि बाजार में केवल मांग और आपूर्ति के आधार पर ही कार्य करता है।

बाजार में जिस भी शेयर की मांग अधिक है, उसका बाजार मूल्य अधिक होगा और यदि किसी शेरों की मांग कम है और आपूर्ति अधिक है तो उन शेयरों का मूल्य बहुत ही कम होगा।

किसी भी ट्रेनिंग में ट्रेडर और ब्रोकर दो लोग शामिल होते हैं जो कि किसी संपत्ति को खरीदने और बेचने के लिए किसी एक कीमत पर समझौता करते हैं। और इसके साथ ही यह कि स्टॉक एक्सचेंज भी शामिल होता है, जो कि Organized Marketplace है, यहां पर आप एक विशेष प्रकार के स्टॉक की सेटिंग सीधे कर सकते हैं।


ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है ?

अभी हमने ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी और ऑनलाइन Trading भी इसी से संबंधित होता है। Online Trading के अंतर्गत सबसे ज्यादा स्टॉक मार्केट Trading की जाती है।

ऑनलाइन ट्रेनिंग में से भी शामिल होता है। कोई भी ब्रोकर जिनके माध्यम से हम Trading करते हैं उन्हे SEBI में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है।

यदि कोई भी ब्रोकर जो SEBI द्वारा पंजीकृत है उसके साथ हम डिमैट अकाउंट खोलकर Trading कर सकते हैं, यही ऑनलाइन Trading कहलाता है।

ऑनलाइन Trading हम अपनी इच्छा अनुसार किसी भी समय किसी भी जगह पर आराम से कर सकते हैं। इसके साथ हम अपने ऑनलाइन होकर के माध्यम से भी ट्रेड ऑर्डर दे सकते हैं या उसे कैंसिल भी कर सकते हैं।


Trading के क्या फायदे हैं ?

शेयर बाजार में Trading करने के कई फायदे हो सकते हैं जो कि इस प्रकार है :-

  1. अधिक लाभ कमाना

यदि हम शेयर बाजार में Trading करते हैं तो हमें काफी ज्यादा लाभ देखने को मिलता है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था मैं भी लाभ होता है। जब भी कोई अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो कारपोरेट आय में भी वृद्धि होती है।

जो कि आर्थिक विकास और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करता है। इस तरह किसी भी Trader के लिए स्टॉक में Trading करके पैसे कमाना काफी आसान हो जाता है।

  • छोटी राशि में निवेश करने की सुविधा

एवं Trading करते हैं तो हमें कम राशि में निवेश करने का लचीलापन भी प्राप्त होता है। यानी कि हम केवल ₹500 से भी Trading शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए हमें हजारों या लाखों रुपए की जरूरत नहीं है। यदि हम Trading करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो छोटी कानों में केवल कुछ पैसे ही खर्च करके Trading आसानी से किया जा सकता है।

  • खरीदने बेचने की प्रक्रिया को आसान बनाना

Trading के माध्यम से शेयरों को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया काफ़ी आसान बन गई है। खासकर ऑनलाइन Trading हमारे लिए इस निवेश प्रक्रिया को आसान बनाता है। क्योंकि ऑनलाइन Trading के अंतर्गत हमें केवल एक Demate Account open करने की जरूरत होती है और उसके बाद हम ब्रोकर की सहायता के माध्यम से शेयर बाजार में Trading कर सकते हैं।


FAQ’S :

प्रश्न 1 – ट्रेडिंग कैसे सीखे ?

उत्तर - Trading सीखने के लिए हमें केवल कुछ अध्ययन और प्रैक्टिकल की आवश्यकता होती है। 
क्योंकि जब तक हम Trading करना स्वयं शुरू नहीं करते हैं तब तक हम Trading नहीं सीख सकते।

प्रश्न 2 – ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है, इन हिंदी

उत्तर - ऑनलाइन Trading व्यापार का केवल डिजिटल तरीका है। यानी कि पहले ट्रेनिंग की जो 
प्रक्रिया बाजारों में जाकर फिर किस तरीके से की जाती थी अब वही प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 
घर बैठे आसानी से की जा सकती है।

प्रश्न 3 – ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है ?

उत्तर - Trading का मतलब वित्तीय बाजारों में अलग-अलग प्रतिभूतियों बांड शेयरों इत्यादि में 
निवेश करना होता है।

प्रश्न 4 – Trading के पांच प्रकार कौन से हैं ?

उत्तर - Trading के पांच प्रकार में Position Trading, Momentum Trading, Swing Trading, 
Scalping और Day Trading शामिल है।

प्रश्न 5 – Trading के क्या लाभ हैं ?

उत्तर - Trading से हमें कई लाभ प्राप्त होते हैं, जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख के माध्यम से हमने Trading in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको रीडिंग से संबंधित कई जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस विषय से संबंधित और भी जानकारी आप आना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment