Trent Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Trent Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- आप लोग Trent company को तो अवश्य जानते होंगे, अगर आप इस Trent company में अपना पैसा invest करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि आने वाले भविष्य में Trent company Grow करेगी या फिर नहीं और आने वाले समय मे Trent company का Share price बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर इस Trent company में पैसा Invest करना सही रहेगा या फिर नहीं।

अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे, क्योंकि इस लेख में हमने Trent company का सभी analysis को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।


Trent Company के बारे में कुछ जानकारियां

Trent Ltd. शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2020 जानने से पहले आइए हम इस कंपनी के overview को देख लेते हैं।

Trent Ltd. की स्थापना 1998 ईस्वी में हुई थी, जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में स्थित है। किया कंपनी फैशन, लाइफस्टाइल, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में रिटेल स्टोर्स का संचालन करती है।

इस कंपनी की भारतीय रिटेल मार्केट में महत्वपूर्ण उपस्थिति है और यह अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और ग्राहक सेवा के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है।

Trent Ltd. टाटा ग्रुप की ही एक सहायक कंपनी है, जो भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक है। कंपनी Westside, Zudio और Star सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत पूरे भारत में Retail Store संचालित करती है। यह कंपनी आज सबसे बड़ी रिटेल कंपनी में से एक बन गई है।


Trent Share Price Target 2023 2024 2025 2026 2030

Trent Share Price Target 2023

हालांकि अप्रैल 2023 में Trent का शेयर प्राइस 1355 है परंतु ब्रोकरेज फर्म द्वारा 2023 के अंत तक के लिए इसका शेयर प्राइस टारगेट ₹1500 रखा है।

जैसा कि हमने जाना Trent कई बड़ी ब्रांड के साथ जुड़ी हुई है। और इस ब्रांड ने इसे भारतीय बाजार में एक अच्छी स्थिति स्थापित करने में मदद की है। Trent का लक्ष्य रिटेल सेगमेंट की सभी कैटेगरी को लक्षित करना है और इसके ब्रांड हाल के वर्षों में काफी अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट कर पा रहे हैं।

Trent मैनेजमेंट की योजना सभी उत्पाद में अपने खुद के ब्रांड का उपयोग करने की है जिससे कंपनी के रेवेन्यू में और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकती है।


Trent Share Price Target 2024

कई ब्रोकरेज फर्म द्वारा 2024 के लिए शेयर प्राइस टारगेट अट्ठारह सौ रुपए सेट किया है वही एक दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 1950 रुपए सेट किया है।

Trent भारत के हर छोटे और बड़े शहरों में अपने Retail Store Network को बढ़ा रहा है जिससे देशभर में इसके सभी बिजनेस कैटेगरी के 400 से भी अधिक स्टोर्स खुल चुके हैं। कंपनी अपने Retail Store रूम को बढ़ाने के लिए काफी निवेश भी कर रही है।

जिससे इसके स्टोर नेटवर्क का धीरे-धीरे काफी ज्यादा विकास भी हो रहा है। इसके अतिरिक्त Trent की योजना डोमेस्टिक मार्केट पर हावी होने और ग्लोबल मार्केट में अपने कारोबार की पहुंच बढ़ाने की है। Financial Trend बढ़ने के साथ-साथ कंपनी को अपने ब्रांड को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाना है।


Trent Share Price Target 2025

ब्रोकरेज फर्म द्वारा 2025 के लिए पेंट का शेयर प्राइस टारगेट 2,200 निर्धारित किया गया है वही इसका दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹2300 निर्धारित किया गया है।

डिजिटलाइजेशन के चलन के साथ Trent भी तेजी से अपनी हर बिजनेस कैटेगरी को डिजिटल बना रही है। कंपनी अपने डिजिटल चैनल के माध्यम से काफी ज्यादा विकास भी कर रही है और मैनेजमेंट कोई उम्मीद है कि डिजिटल सिग्मेंट भविष्य में कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स कर रही है जो Trent को नए ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ-साथ ग्राहकों के मन में मजबूत ब्रांड पहचान स्थापित करने में भी मदद कर रहा है। इस वृद्धि को देखते हुए ही ब्रोकरेज फर्म द्वारा 2025 के लिए एक अच्छा शेयर प्राइस टारगेट निर्धारित किया गया है।


Trent Share Price Target 2026

कई विश्लेषकों का अनुमान है कि 2026 तक कंपनी का Share प्राइस ₹2700 तक पहुंच सकता है। वही कुछ विश्लेषकों ने इसका शेयर प्राइस टारगेट ₹2800 तक निर्धारित किया है।

टाटा ग्रुप के Strong Brand value से जुड़े होने से Trent को काफी ज्यादा लाभ होता है जिसके पास पहले से ही विभिन्न बिजनेस सेगमेंट का एक बढ़िया eco-system है।

आगे बढ़ते हुए, ट्रक ने अपने बिजनेस के विकास में तेजी लाने के लिए टाटा समूह की eco-system के साथ मिलकर कई रणनीतियों पर काम करने की योजना बनाई है जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी के लिए महत्वपूर्ण लाभ और भविष्य में मुनाफा देखा जा सकता है।


Trent Share Price Target 2030

Trent का 2030 के लिए शेयर प्राइस टारगेट ₹5000 तक निर्धारित किया गया है। इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शेयर धारक इसमें long-term के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।

ट्रेंड का स्ट्रांग ब्रांड मेल वैल्यू धीरे-धीरे सभी रिटेल मार्केट पर कब्जा कर रहा है। यह उम्मीद की जा रही है कि लॉन्ग टर्म में यह ब्रांड Retail Industry में कंपनी काफी ज्यादा विस्तार कर सकती है।

Trent अपने प्लेटफार्म पर in-demand Product की पेशकश करने का प्रयास करता है और विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के पास आने वाले भविष्य में व्यापार विधि हो सकती है।

YearTarget 1Target 2
2023₹ 1500₹ 1600
2024₹ 1800₹ 1900
2025₹ 2200₹ 2300
2026₹ 2700₹ 2800
2030₹ 5000

5 years share price graph of Trent company

Trent Limited की Strength

आइए हम Trent कंपनी के कुछ वित्तीय ताकत के बारे में जान लेते हैं, जोकि शेयरधारकों को इस कंपनी के शेयरों में निवेश करने के लिए मजबूर करती है।

  • Trent के Revenue में कई वर्षों से लगातार वृद्धि हो रही है जो कंपनी के performance में सकारात्मक प्रवृत्ति का संकेत देता है।
  • कंपनी के पास एक स्ट्रांग बैलेंस शीट है जिसमें low-Debt to equity ratio देखा जा सकता है।
  • Trent अपनी सेल्स बढ़ाकर और अपने एक्सपेंसेस को कुशलतापूर्वक मैनेज करके हर वर्ष लाभ प्राप्त कर रहा है।
  • कंपनी रिटेल सेक्टर में बड़े बाजार पर अच्छा कब्जा जमा रही है जो दर्शाता है कि Trent बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसके मजबूत ग्राहक भी हैं।
  • कंपनी का शेयर प्राइस ग्रोथ भी पिछले 1 सालों में 8.57% की दर से बढ़ा है और अगर हम 5 सालों की बात करें तो इसका शेयर प्राइस 291.71% की दर से बढ़ा है।
  • कंपनी का Price to earnings ratio 123.2 9 है।
  • कंपनी का Market Capitalization 48.19 हजार करोड़ रुपए है।

Trent Company की कमजोरियां
  • कंपनी का High cost of Operation कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन को कम कर सकता है।
  • कंपनी की Domestic मार्केट पर निर्भरता एक कमजोरी हो सकती है और यह कंपनी की Financial Performance पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।
  • Trent को अपने बिजनेस बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा पूंजी का निवेश करना पड़ रहा है, जो कंपनी के फाइनेंशियल परफारमेंस पर दबाव डाल सकता है।

FAQ,S :-

Q 1. Trent company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?

Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Trent company में पैसा Invest कर 
सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको Trent 
company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

Q 2. Trent company का मालिक कौन है?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Trent company का कोई मालिक नही है, बल्कि 
इसे TATA group द्वारा संभाला जाता है, क्योंकि Trent company TATA का ही एक GROUP है।

Q 3. Trent company का current share price

Ans. Trent company का current share price ₹1355 के आस पास है। बाकी इसमे रोजाना 
उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा, कि Trent company में पैसा Invest करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में Trent company Grow करेगी या फिर Down जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी Trent Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं।


Read Also :- 

 

Leave a Comment