Trident Share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 :- दोस्तो आप Trident company का नाम तो अवश्य सुने होंगे यह कंपनी टेक्सटाइल की प्रोडक्शन करती है अगर आप इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस कंपनी का आने वाला 5 साल कैसा रहेगा।
इन 5 सालों में इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ेगा या फिर घटेगा यह कंपनी ग्रो करेगी या फिर डाउन जाएगी, अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने थे तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Trident company के बारे मे जानकारी
Trident company एक टेक्सटाइल कंपनी है। 1990 में जब इस कंपनी की स्थापना हुई तो इसका नाम अभिषेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड था। साल 2011 मे इसका नाम बदलकर ट्राइडेंट लिमिटेड रखा गया।
ट्राइडेंट लिमिटेड का मार्केट कैप 20000 करोड से अधिक है। मार्केट वैल्यू के हिसाब से यह कंपनी midcap कंपनी में गिनी जाती है। इसकी दो सहायक कंपनियां भी है, पहली ट्राइडेंट ग्लोबल कॉर्प लिमिटेड और दूसरी ट्राइडेंट यूरोप लिमिटेड।
Trident Share price target 2022
इस कंपनी का शेयर कोरोना महामारी की वजह से बहुत effect हुआ था। साल 2022 में जून के खराब तिमाही नतीजों की वजह से कंपनी के शेयर में गिरावट देखी गई।
अभी इसके शेयर का प्राइस 34.05 पैसे है और साल 2022 में इसके price के टारगेट का अनुमान 43 से ₹47 तक लगाया जा रहा है।
Trident company share price target 2023
Indian copier segment मे company की 12% की market मे हिस्सेदारी है। ट्राइडेंट लिमिटेड 175000 की कैपेसिटी के साथ straw based paper पर based सबसे बड़ा कागज निर्माता है।
कंपनी के होम टैक्सटाइल बिजनेस में bath linen और bed linen शामिल है, जिनकी US मार्केट में काफी मजबूत पकड़ है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि होम टैक्सटाइल मे trident limited अच्छा प्रदर्शन करेगा और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा। 2023 में ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट ₹62 से लेकर ₹70 तक देखने को मिल सकता है।
Trident Ltd share price target 2024
ट्राइडेंट कंपनी पंजाब की भौगोलिक स्थिति से भरपूर लाभ उठा रही है क्योंकि पंजाब सबसे अधिक गेहूं का उत्पादन करता है। कंपनी कम कीमत पर व्हीट स्ट्रॉ खरीद लेता है जो इसके पिअर्स में lowest RM to sales ratio है।
यदि आने वाले 2 सालों तक कंपनी का व्यवसाय अच्छा रहा तो निवेशक को इस स्टॉक में बढ़िया रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है। Trident limited share price target 2024 मे 105 रुपए से ₹120 तक देखा जा सकता है।
Trident limited share price target 2025
2025 तक के शेयर की कीमत ₹155 से 168 रुपया तक पहुंच सकती है, परंतु इस कीमत का हासिल होना इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी का निर्यात कारोबार future में कैसा प्रदर्शन करेगा।
हाल के दिनों में trident limited के बिक्री के आंकड़े इतने strong नहीं रहे। वैसे तो कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी strong है।
Trident limited share price target 2030
ट्राइडेंट कंपनी का मैनेजमेंट काफी योग्य और अनुभवी है, परंतु उन्हें कुछ मुख्य threats जैसे मार्जन, निर्यात पर निर्भरता, विदेशी मुद्रा एक्स्पोज़र आदि से निपटने की जरूरत है।
अगर कंपनी इन समस्याओं को सफलता पूर्वक संभाल लेगी तो ट्राइडेंट लिमिटेड के लिए अच्छे लक्ष्य देखे जा सकेंगे। पर अगर आप एक लंबी अवधि के investor और 10 साल की अवधि के लिए invest करना चाहते हैं तो trident प्राइवेट लिमिटेड आपको एक अच्छा return दे सकता है। Trident limited share price target 2030 के लिए 490 रुपया से लेकर 515 रुपया तक आ जा सकता है।
Trident limited share price target
Year | Trident limited share price target |
Trident limited share price target 2022 | ₹43 से ₹47 |
Trident limited share price target 2023 | ₹62 से ₹70 |
Trident limited share price target 2024 | ₹105 से ₹120 |
Trident limited share price target 2025 | ₹155 से ₹168 |
Trident limited share price target 2030 | ₹490 से ₹515 |
Trident limited के strong point
- इस कंपनी के पास 12 से ज्यादा उत्पादों के patent है जो इस कंपनी को competitor बेनिफिट्स प्रोवाइड करते हैं।
- यह कंपनी 150 से भी ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट को निर्यात करती है।
- पिछले तीन सालों से कम्पनी का ROE 15.17% रहा है।
- 40 से अधिक ई-कॉमर्स websites पर ट्राइडेंट कंपनी ने अपने उत्पादों की उपलब्धता करवाई है।
- इस कंपनी का होम टेक्सटाइल सेगमेंट में बाजार की स्थिति के साथ डायवर्सिफाइड रेवेन्यू और कंपनी का मेक इन इंडिया पर आधारित मिशन इस कंपनी को मजबूती प्रदान करता है।
- कंपनी का कुशल management इसे strong बनाता है।
- Trident कंपनी कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
- ट्राइडेंट कंपनी के पास 72 परसेंट से अधिक promoter holding है जो कि एक काफी अच्छा साइन है की प्रमोटर का business model पर विश्वास है।
- 22.69 परसेंट की हिस्सेदारी इस कंपनी में जनता की है।
- कंपनी के पास CFO/PAT 2.31 है जो की एक बढ़िया नकदी प्रवाह मैनेजमेंट है।
- The business model काफी effective है। इसके ब्रांडेड और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट के उत्पादन से अमीर ग्राहक लक्षित होते हैं।
Trident company के साथ जुड़े कुछ risk
- Trident limited की operating profitability कच्चे माल और कपास की कीमतों में volatility पर काफी हद तक निर्भर करती है।
- मानसून और कीट हम लोग जैसे कारणों से कपास की कीमतों में स्थिरता होती है।
- इस कंपनी का सबसे अधिक रेवेन्यू US की मार्केट से आता है। यदि इस बाजार में किसी भी तरह की मंदी हो जाती है या फिर आयात नीतियों में यदि कोई बदलाव होता है और विदेश मुद्रा की दरों में किसी भी प्रकार का उतार-चढ़ाव होने की वजह से कंपनी को नुकसान पहुंच सकता है।
5 years share price graph of Trident
FAQ, s
Q1. Trident company में पैसा इन्वेस्ट करने सही रहेगा या नही?
Ans. दोस्तों अगर मैं ईमानदारी पूर्वक बताऊं तो इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना बेकार है, क्योंकि इस कंपनी share price लगातार 1 साल से down जा रहा है, बाकी आप अपने हिसाब से analysis कर के अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Q2. Trident company का CEO कौन है?
Ans. Future retail Company का CEO " Rajendra Gupta " है।
Q3. Trident company का current share price क्या है?
Ans. Trident company का current share price 37 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Trident company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।
Also Read :-
- Ajanta soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030
- Vodafone Idea share price target 2022, 2023, 2024, 2028, 2030
- Ashok Leyland share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Future retail share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Infosys share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
- Borosil renewable share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030