Voltas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Voltas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 :- आप लोग Voltas company के बारे में तो अवश्य जानते होंगे या हो सकता है, कि आपके घर में Voltas company का कोई न कोई product उपयोग जरूर हो रहा होगा।

अगर आप इस Voltas company में अपना पैसा invest करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि आने वाले भविष्य में Voltas company करेगी या फिर नहीं और आने वाले समय मे Voltas company का Share price बढ़ेगा या फिर घटेगा या फिर इस Voltas company में पैसा Invest करना सही रहेगा या फिर नहीं।

अगर आप इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढे, क्योंकि इस लेख में हमने Voltas company का सभी analysis को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और समझें।


Voltas Company से जुड़ी कुछ जानकारी

Voltas Company जो कि एक भारतीय कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है, इस कंपनी की स्थापना 1954 में की गई थी। और वर्तमान समय में यह एक पब्लिक कंपनी है। इस कंपनी के उत्पाद की अगर बात की जाए।

तो इस कंपनी के द्वारा Ac, Washing Machine, Consumer Electronics, Fridge आदि बनाऐ जाते हैं, इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त भी वर्तमान समय में इस कंपनी के अनेक सारे प्रोडक्ट मौजूद है।

आज Voltas भारत की सबसे बड़ी Air Conditioning Company हैं, इसके अतिरिक्त इस कंपनी के द्वारा कई प्रकार के इंजीनियरिंग प्रॉब्लम का सलूशन निकालने के लिए भी कार्य किया जाता है, वर्तमान समय में यह कंपनी भविष्य के लिए कई सारे नए प्रोडक्ट बनाने के लिए सोच रही है।


Voltas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Voltas Share Price Target 2023

Voltas कंपनी के लिए विशेषज्ञों तथा जानकारों के द्वारा कहा गया है, इस कंपनी का शेयर यानि Voltas Share Price Target 2023 में पहला टारगेट शेयर ₹950 के आस पास ही रहेगा तथा वहीं दूसरा टारगेट शेयर 1025 के आस पास रहने वाला हैं।

इस कंपनी के बारे में अनेक सारे लोगों को इस प्रकार की जानकारी हासिल है, कि यह कंपनी केवल और केवल कॉलिंग प्रोडक्ट को बनाने का कार्य करती है।

लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है इसके अतिरिक्त भी कंपनी अन्य प्रोडक्ट और बनाती है और साथ ही कई सारे इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट पर भी कार्य करती है, इस कंपनी का बिजनेस अच्छा फैला हुआ है।

Voltas कंपनी ने अपने बिजनेस को भारतीय मार्केट तथा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक अच्छे वैल्युबल ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

यही वह कारण है, जिसकी वजह से कंपनी हर वर्ष अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट कर रही है, तो लगातार कंपनी की सेल्स में वृद्धि हो रही है।


Voltas Share Price Target 2024

जैसा कि इस कंपनी के द्वारा Air Conditioner सेक्टर में काम किया जा रहा है और यह इस सेक्टर की एक बहुत बड़ी कंपनी है, जिसने अपने प्रोडक्ट के द्वारा मार्केट में तहलका मचा दिया हैं, मतलब की इस कंपनी ने एक अच्छी कामयाबी हासिल की है।

इसलिए अगर विशेषज्ञों की जाने तो उन्होंने इसके Share के लिए कुछ टारगेट फिक्स किया है। जैसे Voltas Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट शेयर ₹1100 रखा हैं। तथा वही दूसरा टारगेट शेयर ₹1200 रखा गया है।

वर्तमान समय में कंपनी के जो प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद हैं, कंपनी उन प्रोडक्ट मैं कई प्रकार के नए अपडेट लाती हुई नजर आ रही है। और जैसा कि यह एक बहुत पुरानी कंपनी है, फिर भी यह नई नई टेक्नोलॉजी अपने बिजनेस के अंदर ला रही है, ताकि कस्टमर को यह बेहतरीन से बेहतरीन प्रोडक्ट दे सके।

अच्छे और बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट होने के कारण अनेक सारे ग्राहक इस कंपनी की और आकर्षित हो रहे हैं। वर्तमान समय में इस कंपनी ने मार्केट में अपना अच्छा बिजनेस फैला दिया है, जिसकी वजह से भविष्य में यह कंपनी ऊंचाइयों को छू सकती है।


Voltas Share Price Target 2025

इस कंपनी के मार्केट कैंप की अगर बात की जाए, तो इस कंपनी का मार्केट कैंप ₹29,347.82 करोड़ रूपये हैं। वहीं दूसरी तरफ इस कंपनी का कर्ज 139.79 करोड़ हैं।

तथा वर्तमान समय में इस कंपनी के द्वारा मार्केट में अच्छा परफॉर्म किया जा रहा है, जिसके चलते विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया है, कि Voltas Share Price Target 2025 मैं पहला टारगेट शेयर ₹1350 के आसपास तक जा सकता है तथा वही दूसरा टारगेट शेयर ₹1450 के आस पास तक जा सकता हैं।

वर्तमान समय में कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करने में लगी हुई है, ताकि कंपनी के प्रोडक्ट बड़ी आसानी से और बड़ी तेजी से ग्राहक तक पहुंच सके‌ इन सभी को देखकर लगता है, कि जल्द ही कंपनी रिटेल मार्केट में अपनी अच्छी पहचान बना लेगी।

भारत के साथ ही 35 से भी अधिक देशों में इस कंपनी के द्वारा अपनी पकड़ को मजबूत किया जा रहा है।

मैनेजमेंट के द्वारा काफी गहराई से सोच विचार किया जा रहा है तथा उनके द्वारा यही फ़ोकस किया जा रहा है, कि कैसे भी करके ग्राहक को अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करना है, जिससे की बिक्री अधिक हो सके।


Voltas Share Price Target 2026

कंपनी यह चाहती है, कि कैसे भी करके इस सेक्टर में अपनी एक मजबूत पकड़ होनी चाहिए, जिसके लिए कंपनी के द्वारा प्रोडक्शन कैपेसिटी को भी बढ़ाया गया है।

इसी बीच कुछ विशेषज्ञों के द्वारा कहा गया है, कि Voltas Share Price Target 2026 मैं पहला शेयर टारगेट 1570 रहने वाला है तथा वही दूसरा टारगेट है – 1645 के आसपास रहने वाला है।

कंपनी के द्वारा अच्छी अच्छी लोकेशन खोजी जा रही है, ताकि उन लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप का सेटअप किया जा सके मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप के लिए कंपनी के द्वारा एक बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट तैयार किया जा रहा है।

तुर्की देश की कंपनी Arclik ने इस कंपनी ने पार्टनरशिप की है, क्योंकि यह कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी के द्वारा ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं, जल्द ही मार्केट में डिमांडेड प्रोडक्ट को उतारा जाएगा ऐसा कंपनी का कहना है।


Voltas Share Price Target 2030

इस कंपनी के द्वारा घरेलू manufacturing को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है, सरकार के द्वारा कॉलिंग प्रोडक्ट को बाहर इंपोर्ट करने पर कई प्रकार के नए कठिन नियम लागू किए गए हैं, जिसे देखते हुए लगता है, कि भविष्य में कंपनियों के द्वारा घरेलू manufacturing पर ही अधिक फोकस किया जाएगा और वही इस कंपनी ने अभी से इसकी शुरुआत कर दी है।

वही विशेषज्ञों के मुताबिक Voltas Share Price Target 2030 में पहला टारगेट शेयर ₹2250 ट्रेंड हों सकता है। तथा दूसरा टारगेट शेयर ₹2400 ट्रेंड हो सकता है।

इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में 7.90% प्रॉफिट की ग्रोथ हासिल की है। आने वाले समय में कंपनी के द्वारा मार्केट में अधिक अच्छी इमेज बना ली जाएगी जिसकी वजह से कंपनी को काफी अधिक फायदा हो सकता है।

जिस प्रकार से अन्य कंपनियां अपने प्रोडक्ट के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है, ठीक उसी प्रकार इस कंपनी के द्वारा भी नए नए प्रोडक्ट के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।

इस कंपनी का उद्देश्य यही है, कि जल्द से जल्द मार्केट में अपनी एक अच्छी पहचान बना ले उसके बाद यहाँ से काफी ऊंचाइयों तक पहुंच सकती है।


Voltas Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030
YearTarget 1.Target 2.
2023₹950₹1025
2024₹1100₹1200
2025₹1350₹1450
2026₹1570₹1645
2030₹2250₹2400

5 years share price graph of Voltas company

Voltas Company की Strength

Voltas Company की स्ट्रैंथ के बारे में नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गई है, जिसे जानने के बाद आपको पता चल जाएगा की इस कंपनी की वित्तीय ताकत क्या है।

इसके अतिरिक्त भी कंपनी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी।

  • Voltas Company जो कि टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी में शामिल कंपनी हैं।
  • इस कंपनी का Revenue 7,940 crores INR है। ( 2022)
  • अगर हम कंपनी की ग्रोथ जाने दो पिछले 3 सालों में कंपनी के द्वारा 1.98% रेवेन्यू की ग्रोथ की गई है।

FAQ,S :-

Q1. Voltas company में पैसा invest करना चाहिए या नही ?

Ans. अब हम पूर्ण रूप से यह नहीं बता सकते हैं, कि आप Voltas company में पैसा Invest 
कर सकते हैं या नहीं ऊपर में दी गई जानकारियों से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपको 
Voltas company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।

Q2. Voltas company का मालिक कौन है ?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे, कि Voltas company का कोई मालिक नही है, 
बल्कि इस company को tata group द्वारा हैंडल किया जाता है।

Q3. Voltas company का current share price

Ans. Voltas company का current share price ₹830 के आस पास है। बाकी इसमे रोजाना 
उतार चढ़ाव होते रहता है।

Q4. Voltas company कहाँ की company है ?

Ans. Voltas एक भारतीये company है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा, कि Voltas company में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं और आने वाले समय में Voltas company करेगी या फिर Down जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आती है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।


Read Also :- 

Leave a Comment