Investment In Hindi :- भारत में आजकल Investment काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। अच्छा लाभ कमाने के लिए लोग कई अलग-अलग चीजों में अपने पैसे Invest करते हैं।
कुछ नए लोग भी Investment शुरू करना चाहते हैं, परंतु उससे पहले Investment की जानकारी होना आवश्यक है, इसलिए लोग investment in hindi search करते हैं। ताकि वे सही चीजों में ही अपने पैसे Invest करें।
तो चलिए आज के इस लेख में हम Investment In Hindi को विस्तार पूर्वक समझते हैं और जानते हैं, कि Investment क्या है ? यह कितने प्रकार के होते है।
Investment किसे कहते हैं ? – Investment In Hindi
Investment को हिंदी में ” निवेश ” कहा जाता है। जब हम अपने पैसे को किसी संपत्ति या वस्तु में लाभ पाने के उद्देश्य से लगाते हैं, तो इसे निवेश करना या Investment करना कहा जाता है।
निवेश एक वस्तु उत्पाद या कोई अन्य संपत्ति है, जिसे भविष्य में लाभ कमाने के लिए खरीदा जाता है या उपयोग किया जाता है। स्टॉक खरीदना, घर खरीदना या अन्य प्रकार की संपत्ति खरीदना निवेश में शामिल होता है।
Finance के अंतर्गत Investment एक Financial है, जिसे इसलिए खरीदा जाता है, कि भले ही अभी उसका कोई उपयोग ना हो परंतु वह संपत्ति आगे जाकर आय प्रदान करेगी या भविष्य में लाभ कमाने के लिए ऊंचे मूल्य पर भेजी जाएगी।
निवेश कैसे काम करता है ?
Investment यानी निवेश आई को बढ़ाने और समय के साथ लाभ कमाने के लिए कार्य करता है। इसमें कुछ उदाहरण जैसे – बॉन्ड, स्टॉक, रियल स्टेट इत्यादि में निवेश करना शामिल है।
सामान्य रूप से ऐसी संपत्ति को खरीदना जिसका उपयोग कुछ अन्य वस्तुओं के उत्पादन के लिए किया जा सकता है, उसे भी एक निवेश ही कहा जाता है।
उदाहरण के लिए, जब हम फंड में पैसा लगाते हैं, तो यह उम्मीद करते हैं, कि भविष्य में वह फंड हमारे पैसे को दोगुना कर देगी। तो फंड में पैसा लगाना भी Investment हुआ और इसी प्रकार निवेश का लक्ष्य किसी संपत्ति से लाभ उत्पन्न करना होता है।
निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
निवेश करने से पहले कुछ कारकों पर विचार करना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है।
- ध्यान रहे कि निवेश Short-Term Profit कमाने के साथ-साथ Long Term के Financial need को पूरा करने के लिए किया जाता है।
- निवेश हमेशा या ध्यान में रखते हुए करना चाहिए कि भविष्य में उससे हमें कितना लाभ मिलने वाला है।
- यदि आप Investment कर रहे हो तो कोशिश करें कि आप Long-Term Investment को अपनाएं क्योंकि अक्सर Long Term Investment शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट के मुकाबले कम जोखिम भरा होता है।
- अपने पारिवारिक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी संपत्ति में निवेश करें ताकि आगे यह आपके परिवार को भी वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सके।
- ऐसे तो Investment के अंतर्गत बांड में निवेश करना equity में निवेश करना रियल स्टेट में निवेश करना इत्यादि शामिल है, परंतु आप उसी संपत्ति या वस्तु को चुने जो आपके लिए सही हो। दूसरों की बातों में आकर निवेश करने से आपको हानी भी हो सकती है।
निवेश के उद्देश्य क्या हैं ?
Investment करने के कई उद्देश्य हो सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं :-
- निवेश करने का मुख्य उद्देश्य धन वृद्धि में सहायता करना है। यानी कि यदि आप पैसा निवेश करते हैं तो भविष्य में वह आपके निवेश किए गए पैसों को बढ़ाकर देता है।
- अपने पैसे को सुरक्षित रखना भी निवेश करने का मुख्य उद्देश्य है। कई बार लोग अपनी कमाई कई अलग-अलग या फालतू की वस्तुओं को खरीदने में नष्ट कर देते हैं परंतु निवेश उन्हीं पैसों को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करते हैं।
- निवेश करना बचत करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने पैसे को किसी भी संपत्ति या वस्तु में निवेश कर रहा है तो एक तरह से वह अपने पैसों को बचा रहा है।
- नियमित रूप से होने वाली आय के अलावा Investment हमें अतिरिक्त आय प्रदान करता है। यानी कि यदि हम अपनी कुछ आय में से पैसे बचाकर यदि किसी वस्तु या संपत्ति में निवेश कर रहे हैं तो आगे चलकर हमें उसे पैसे का दुगना प्राप्त होता है जो कि हमारे लिए अतिरिक्त आय होती है।
- Investment करने का मुख्य उद्देश्य Tax को कम करना है। क्योंकि अक्सर हम जितना भी कमाते हैं उस पर हमें सरकार को टैक्स देने की जरूरत पड़ती है, परंतु यदि हम उनमें से कुछ पैसों को निवेश कर देते हैं तो उससे हमें आए में छूट भी मिलती है। और हमें निवेश किए गए पैसों पर कर नहीं देना पड़ता।
FAQ’S :
प्रश्न 1 – निवेश करने से क्या होता है ?
उत्तर- पेश करने से हमें आय में वृद्धि होती है और भविष्य में लाभ प्राप्त होता है।
प्रश्न 2 – अपने पैसे कहां इन्वेस्ट करें ?
उत्तर - अपने पैसों को ऐसे संपत्ति या वस्तुओं में Invest करें जहां से आपको भविष्य में लाभ प्राप्त हो सके।
प्रश्न 3 – Investment करना क्यों जरूरी है?
उत्तर - Investment करने से हमें भविष्य में वित्तीय सुरक्षा मिलती है और इसके साथ साथ भविष्य में आने वाले बड़े खर्चों को पूरा करने के लिए आय भी प्राप्त होती है।
प्रश्न 4 – इनवेस्टमेंट कैसे सीखे ?
उत्तर - आजकल ऐसे कई तरह के कौर्सेस उपलब्ध है, जिनके माध्यम से Investment सीखा जा सकता है। इसके अलावा गूगल पर ऐसे कई तरह के लेख भी मौजूद है, जहां पर नए निवेशकों के लिए Investment करने की प्रक्रिया को समझाया गया है।
प्रश्न 5 – लोग शेयरों में निवेश क्यों करते हैं ?
उत्तर - लोग कम समय में अधिक लाभ कमाने के लिए शेयरों में निवेश करते हैं, क्योंकि शेयर हमें कम समय मे अधिक लाभ देने की क्षमता रखता है।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने Investment In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको Investment से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो पाई होंगी। यदि आप Investment से संबंधित और भी जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।
Read Also :-
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्किट क्या है ?
- शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?
- म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai
- कम पैसे से शेयर मार्केट की शुरुवात कैसे करें ?
- 10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi
- शेयर मार्किट के 5 Secrets – Share Market Secrets In Hindi
- Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?
- Green Energy में गौतम अडानी का बड़ा दांव Adani Green Energy News In Hindi
- Portfolio Kaise Banaye | शेयर मार्केट में अपना पोर्टफोलियो कैसे बनाये ?
- Option Trading Kya Hai, Call और PUT क्या है ?
- Dividend Distribution Policy 1000 कंपनी के लिए जरूरी ? – SEBI का नया नियम
- Nifty50 के 50 शेयर कैसे चुनें ? – Nifty 50 Shares Selection Criteria
- How To Invest US Stock Market In Hindi
- शेयर मार्केट के भविष्य के 5 बिजनेस सेक्टर जो आपको करोड़पति बना देंगे
- Amara Raja बैटरीज के बारे में जानकारी – Amara Raja Batteries latest News In Hindi
- Bond Meaning In Hindi – बॉन्ड का मतलब क्या होता है ?
- शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे ? – Share Market Me Investment Kaise Kare
- Trading In Hindi – ट्रेडिंग क्या है और ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते है ?
- What Is Nifty And Sensex In Hindi – निफ्टी और सेंसेक्स क्या है ?
- शेयर कैसे ख़रीदे : शेयर कैसे ख़रीदा जाता है ? -Share Kaise Kharide
- 5 Golden Rules of Share Market in Hindi – शेयर मार्किट में निवेश करने के 5 नियम
- बोनस शेयर का मतलब क्या होता है ? – Bonus Share Meaning In Hindi
- Dividend Meaning In Hindi – डिविडेंड किसे कहते है ?
- ETF का मतलब क्या होता है ? – ETF Meaning In Hindi
- ट्रेडिंग के कितने प्रकार होते है ? – Types Of Trading In Hindi
- Types Of Investment In Hindi – इन्वेस्टमेंट क्या है और इसके कितने प्रकार होते है ?
- Trading और Investment क्या हैं ? और इनमे क्या अंतर है ?