What Is Share Market In Hindi : आजकल हर कोई शेयर बाजार में निवेश करके काफी पैसे कमा रहा है। और इसके देखते हुए कई अन्य investors भी Indian Share market में निवेश करना चाहते हैं।
परंतु वे यह नहीं जानते कि शेयर बाजार क्या है ? और शेयर कैसे खरीदते हैं ? जिसके कारण नए Investors अक्सर शेयर मार्केट में निवेश नहीं कर पाते हैं।
इसलिए आज के इस लेख में हम What Is Share Market In Hindi विस्तारपूर्वक जाने वाले हैं। साथ ही हम शेयर बाजार के नियम भी समझने का प्रयास करेंगे।
शेयर क्या होता है ? – What Is Share ?
What Is Share Market In Hindi समझने से पहले हम शेयर के बारे में जान लेते हैं। शेयर को हिन्दी में अंश कहा जाता है। जब किसी कंपनी को अपने व्यापार को विस्तार करने के लिए पूंजी या फंड की जरूरत होती है, तो वह जनता से उस पूंजी की मांग करते हैं। और इसके बदले में जनता को अपनी कंपनी के शेयर देते हैं।
यहां पर जनता कंपनी को अपने पैसे देती है और उसके बदले में कंपनी के कुछ भाग की मालिक बन जाती है। इसे ही एक कंपनी का शेयर लेना कहते हैं।
शेयर मार्केट क्या है ? – What Is Share Market In Hindi
जैसा कि अभी हमने जाना कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जनता से कैपिटल की मांग करती है और उसके बदले में अपने कंपनी के शेयर देती है। यह एक प्रकार की खरीद बिक्री होती है।
तो यह शेयर की खरीद बिक्री जिस बाजार में की जाती है उसे ही शेयर मार्केट कहा जाता है। शेयर मार्केट को हिंदी में शेयर बाजार कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें तो, जब कंपनी fund इकट्ठा करने के लिए अपने Shares बाजार में वितरित कर देती है तो कई Investors उन शेयरों को खरीदने लगते हैं।
परंतु कई बार कई Investors अपने खरीदे गए Shares को किसी अन्य Investors को बेचते भी हैं। तो यह खरीद-बिक्री की प्रक्रिया शेयर मार्केट में ही की जाती है।
पहले के समय में मुंबई में शेयर मार्केट हुआ करता था, जहां पर सभी Investors जाकर अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदते थे। परंतु अब यह शेयर मार्केट पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है।
भारत में कुल कितने शेयर बाजार हैं ?
भारत में कुल 21 शेयर बाजार है। जिनमें से दो शेयर बाजार सबसे बड़े हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)।
लगभग सभी कंपनियां मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा ही जनता में अपनी शेयर जारी करती है।
शेयर मार्केट कैसे काम करता है ?
शेयर मार्केट शेयरों की खरीद बिक्री के आधार पर कार्य करता है। शेयर मार्केट में कंपनियों को शेयर जारी करने के लिए सबसे पहले शेयर बाजार में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
Registration कराने के बाद कोई भी कंपनी अपने शेयर जनता में जारी कर सकती है। और जब कंपनी शेयर जारी करती है तो सभी Investors कंपनियों के शेयर खरीदने लगते हैं और दाम बढ़ने या घटने पर उसे अलग-अलग Investors को बेचने और खरीदने लगते हैं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे ?
शेयर मार्केट सीखने के लिए आप नीचे दिए गए टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले शेयर बाजार से संबंधित खुद रिसर्च करें।
- रोजाना अखबारों में शेयर बाजार के बारे में नई नई खबरें आती है उसे रोज पढ़ें।
- शेयर बाजार में अपना एक ट्रेडिंग अकाउंट खोलें। आजकल कई Trading apps मौजूद हैं जो कि ट्रेडिंग एप खोलने में Investors की मदद करते हैं।
- एक ऐसा दोस्त या साथी खोजे, जिसे शेयर बाजार के बारे में समझ हो। क्योंकि इससे आपको शेयर बाजार से संबंधित प्रैक्टिकल ज्ञान होगा।
- कई सफल Investors को फॉलो करें। जैसे वारेन बुफेट, राधाकिशन दमानी, अजीज प्रेम जी इत्यादि।
- शेयर बाजार से संबंधित किताबें पढ़ें और अलग-अलग प्रकार के Videos देखें।
- अब आप अपना पहला शेयर खरीदे। साथ ही उसे बेचने का प्रयास भी करें।
शेयर बाजार के नियम क्या है ?
हालांकि शेयर बाजार के कोई नियम नहीं बनाए गए हैं, परंतु यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ नियमों का अनुपालन जरूर करें।
- शेयर मार्केट में invest करने के लिए सही ब्रोकर को चुने।
- टीवी कंपनी के बारे में खुद से Research करें दूसरों पर भरोसा बिल्कुल ना करें।
- शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कंपनी के बिजनेस को चुने ना कि उनके Shares को।
- हमेशा प्रैक्टिकल रहकर सोचे और उन शेयरों में निवेश करें जो आपको सही लगता है।
- शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए केवल उन्हें पैसों का इस्तेमाल करें जिससे आप खोने से ना डरते हो।
- शेयर मार्केट में निवेश करना एक प्रकार का Risk होता है। इसलिए जोखिम को उठाने की हिम्मत रखें।
- अक्सर शेयर मार्केट से संबंधित कई अफवाहें भी आती है, इसलिए Facts को ढूंढ कर ही अपना निर्णय चुने।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ’S )
प्रश्न 1 – शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे ?
उत्तर - आजकल कई ऐसे ब्रोकर्स हैं जो आपको सभी तरह के चार्ट समझने में मदद करते हैं। जैसे ग्रो एप 5paisa इत्यादि। तो आपको सही ब्रोकर को चुनना चाहिए।
प्रश्न 2 – भारत में शेयर कैसे खरीदें ?
उत्तर - भारत में शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले किसी ट्रेडिंग एप पर अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें और उस के माध्यम से शेयर में निवेश करें।
प्रश्न 3 – शेयर बाजार में पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
उत्तर - शेयर बाजार में पैसे कमाने के लिए आपको सभी शेयरों के मूल्यों पर ध्यान देना होगा और हमेशा अपनी निगाह ऐसे शेयरों पर रखनी होगी की किन Shares के दाम बढ़ने वाले हैं। तो ऐसे में आप शेयर बाजार से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न 4 – शेयर बाजार का काम कैसे सीखे ?
उत्तर - शेयर बाजार का काम सीखने की जानकारी हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताइए।
प्रश्न 5 – शेयर मार्केट कौन चलाता है ?
उत्तर - शेयर मार्केट में कई स्टॉक एक्सचेंज है, परंतु सेबी एक ऐसी संस्था है जो पूरे स्टॉक एक्सचेंज पर नजर रखती है। इसलिए यह कह सकते हैं कि शेयर मार्केट को से भी चलाता है।
प्रश्न 6 – शेयर मार्केट कब बढ़ता है और कब घटता है ?
उत्तर - शेयर मार्केट डिमांड और सप्लाई के माध्यम से कार्यकर्ता है। जिस शेर की डिमांड ज्यादा होती है, उसका दाम बढ़ता है और जिस शेयर की डिमांड कम होती है वह घर जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने What Is Share Market In Hindi के बारे में जाना।
उम्मीद है, इस लेख के माध्यम से आपको शेयर मार्केट से संबन्धित सभी जानकारी मिल पायी होगी। यदि आपको शेयर मार्केट से संबन्धित कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Read Also :-