Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away ?

Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? | What will happen if the broker runs away

जब भी हमे share खरीदना होता है, तो उसके लिए हमे Demat account की जरूरत पड़ती है। तो हम किसी थर्ड पार्टी app जैसे कि झेरोधा, grow, angel broking, upstocks इन app द्वारा अपना demat एकाउंट खुलवाते है और उन एकाउंट से हम शेयर्स खरीदते है।

यह सभी app ब्रोकर का काम करते है, इन app का इस्तेमाल करते करते आपके दिमाग मे कई बार ऐसा सवाल भी आया होगा, कि What will happen if the broker runs away ?

यदि आपके दिमाग मे यह सवाल आया है और आपको इसका जवाब नही पता, तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है।

क्योंकि आज आपको आपके इस सवाल का विस्तार से जवाब मिल जाएगा। लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर यह जो स्टॉक ब्रोकर होते है, इनके रेगुलेटर क्या है।


Shares Brokers का रेगुलेटर

यदि आप ऐसा सोच रहे है, कि सभी स्टॉक ब्रोकर कंपनियां कभी भी अपना app या वेबसाइट बंद करके भाग सकती है और आपका स्टॉक में या उन app के demat account में जो पैसा पड़ा है वह डूबा सकती है, तो आप पूरी तरह से गलत सोच रहे है।

क्योंकि सभी stocks brokers को अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले Securities and Exchange Board of India यानी कि SEBI से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है।

आपको यह बात जानकर खुशी होगी, कि SEBI सभी stocks ब्रोकर पर अपना नियंत्रण रखती है जिसके कारण यह ब्रोकर्स कभी कुछ गलत काम नही कर पाते है। और साथ ही SEBI इन stock brokers के accounts के audit का भी काम करता है। इसी तरह से SEBI म्यूच्यूअल फण्ड के मामले भी ऐसा ही कार्य करता है।

निवेशकों का किसी भी तरह से कोई नुकसान न हो ऐसा सोचकर ही SEBI ने निवेशकों के फायदों के लिए कड़क कानून बनाए है। और यदि इन नियमो का कोई भी स्टॉक ब्रोकर उलंघन करते है, तो इसकी उन्हें सजा दी जाती है।

चलिए अब हम आपको बताते है, कि यदि ब्रोकर भाग जाता है, तो उसके बाद आपके शेयर का क्या होता है।


Stock Broker भाग जाए तो, Shares का क्या होगा ? – What will happen if the broker runs away

बहुत से लोग शेयर खरीदने के बाद इसी बात को लेकर चिंतित रहते है कि ब्रोकर भाग जाए तो उनके शेयर का क्या होगा। परंतु आपको इस बात की चिंता नही करनी है, क्योंकि आप जो भी शेयर खरीदते है, वह stock broker अपने पास नही रहते है, बल्कि वह National Securities Depositories Limited या Central Depository Services Limited इनके पास सुरक्षित रहते है।

NSDL और CDSL यह दोनों भारत की एक डिपोजिटरी है जो कि सभी निवेशकों के शेयर्स, बांड्स और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सिक्योर रखती है।

यदि हम NSDL की बात करे तो यह NSE के लिए काम करती है, वही यदि हम CDSL की बात करे तो यह BSE के लिए काम करती है।

अब आप यह सोच रहे होंगे, कि यह तो ठीक है, परंतु शेयर्स को वापस कैसे लाए। तो चलिए अब हम आपको यह बताते है, कि आप अपने शेयर्स को वापस कैसे ले सकते है।


शेयर्स को वापस कैसे लाए ?

यदि आपका स्टॉक ब्रोकर भाग जाए तो सबसे पहले आपको अपना एक नया demat account खोलना है। और फिर उसके बाद आपको stock डिपोजिटरी के पास एक application भेजना है। परंतु आपके पास के पास DP ID और Pan Card होना आवश्यक है।

क्योंकि आप PAN CARD और DP ID के आधार पर ही स्टॉक डिपोजिटरी को पुराने डिमैट एकाउंट से नए डिमैट एकाउंट में शेयर्स ट्रांसफर करने के लिए कह सकते हो।

अब जैसे ही आप एप्लीकेशन देते हो तो उसके बाद आपके नए demat account में शेयर्स ट्रांसफर हो जाएंगे। अब आप जब चाहे तब अपने शेयर्स बेच सकते है या उस demat account में नए शेयर्स खरीद सकते है।

तो अब आप जान चुके है कि आप अपने शेयर्स को वापस कैसे ले सकते है। चलिए अब हम आपको यह भी बताते है, की आप अपने ट्रेडिंग बैलेंस को वापिस कैसे ले सकते है।


ट्रेडिंग बैलेंस को वापस कैसे ले ?

यदि आप कोई शेयर्स खरीदने के लिए ट्रेडिंग account में पैसा जमा करते है और उस पैसे से शेयर खरीदने से पहले ही यदि आपका स्टॉक ब्रोकर भाग जाता है तो तब भी आपको चिंता करने की जरूरत नही है।

क्योंकि ऐसे situation के लिए SEBI ने Investor Protection Fund बनाया है। यदि आप बिना समय गवाए अपने पैसों के लिए क्लेम कर देते है तो आपको 15 लाख रुपये मिल सकते है।

वही यदि आप कुछ महीनों के बाद और तीन वर्ष से पहले claim करते है तो आपको claim देना चाहिए या नही इसका फैसला SEBI करती है। और अगर आपने तीन साल बाद क्लेम किया तो आपको पैसे नही दिए जाते है।


Demat Account खोलने से पहले किन बातों का ध्यान रखे ?

जब भी आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डिमैट एकाउंट खोलने जाते है तो उससे पहले आपको दो बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

तो वह कौन सी दो बातें है, जिसका आपको ध्यान रखना है, यह हम आपको नीचे बताने जा रहे है।

  1. जब भी आप कोई नया डिमैट एकाउंट खोले तब आप हमेशा किसी बड़े ब्रोकर को ही चुने। क्योंकि जिन ब्रोकर्स के कस्टमर्स कम होते है वह ब्रोकर कभी भी बंद पड़ सकते है या फिर भाग सकते है।
  2. दूसरी बात यह ध्यान में रखनी है कि डिमैट एकाउंट खोलते समय यह चेक कर ले कि जिस ब्रोकर के साथ आप डिमैट एकाउंट खोल रहे है उसका SEBI के साथ रजिस्ट्रेशन है या नही।

FAQ’S:

Q1. क्या सच मे स्टॉक ब्रोकर भाग सकता है ?

Ans :- जी नही, वैसे तो कोई भी स्टॉक ब्रोकर भाग नही सकता है। परंतु हमारे देश मे इतने फ्रॉड होते है, 
जिन्हें देखकर हम कुछ कह नही सकते।

Q2. यदि स्टॉक ब्रोकर भाग जाए तो क्या करे ?

Ans :- यदि स्टॉक ब्रोकर भाग जाए तो आप PAN CARD और DP ID के आधार पर ही स्टॉक 
डिपोजिटरी को पुराने डिमैट एकाउंट से नए डिमैट एकाउंट में शेयर्स ट्रांसफर करने के लिए कह सकते हो।

Q3. क्या हम एक demat account से दूसरे demat account में शेयर्स ट्रांसफर कर सकते है ?

Ans :- जी हां आप बड़े आसानी से एक demat account से दूसरे demat account में शेयर्स 
ट्रांसफर कर सकते है।

Q4. Demat एकाउंट खोलने से पहले कौन से बात का ध्यान रखे ?

Ans :- डिमैट एकाउंट खोलते समय यह चेक कर ले कि जिस ब्रोकर के साथ आप डिमैट एकाउंट 
खोल रहे है, उसका SEBI के साथ रजिस्ट्रेशन है या नही।

Conclusion :-

दोस्तो इस लेख में हमने आपको यदि स्टॉक Broker भाग जाए तो, शेयर का क्या होगा ? ( What will happen if the broker runs away ) इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते है, कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि आपको इससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।


Read Also :-

Leave a Comment