Yamini investment share price target 2025

Yamini investment share price target :- दोस्तों आपने Yamini investment company का नाम तो अवश्य सुना होगा। वाकई में यह काफी प्रचलित कंपनी है अगर आप इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इस company का share price target करना चाहिए।

ताकि आपको अच्छे से मालूम हो कि इस company के share price भविष्य में बढ़ेंगे या फिर घटेंगे, तो अगर आप इस कंपनी के share price को अच्छे से एनालाइज करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

क्योंकि इस लेख में हम इन्हीं सभी से जुड़ा जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख  को बिना देरी किए हुए।


Yamini investment company के बारे में जानकारी

Yamini investment stock पेनी स्टॉक्स में से एक है। इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 500 करोड से कम है। यह कंपनी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी है और बहुत से अलग-अलग फाइनेंशियल प्रोडक्ट जैसे loan, capital, equity participation  इत्यादि में इन्वेस्ट करवाती है।

इस कंपनी की स्थापना 1983 में हुई थी। वंदना अग्रवाल यामिनी इंवेस्मेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है।

इस कंपनी का अधिकतर हिस्सा रिटेल और अन्य के पास है जो कि 98.18% है। 1.78% शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है और सिर्फ 0.4% share holding डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के पास है।

2019 में इस कंपनी का रेवेन्यू 0.36 cr लिया था जिसमें से प्रॉफिट 0.19 cr रहा था। 2021 में यह रेवेन्यू 2.67 करोड का रहा और 0.19 cr का इस कंपनी को प्रॉफिट हुआ।

यदि हम साल 2022 की बात करें तो बीते साल में इस कंपनी ने 3.08 करोड का रेवेन्यू किया और अब तक का सबसे हाईएस्ट प्रॉफिट 0.21 cr कमाया।


Basic information about yamini investment

Incorporation Year : 1983

Management Info

– Chairman Manish Dalmia – Managing Director

Registered Office

Address – 215 , Crystal Plaza,New Link Road , Opp. Infiniti Mall , Andheri (West) ,
Mumbai ,
Maharashtra – 400053

Phone022 40164455

Email  –  yaminiinvestmetns@gmail.com

Website  –  www.yaminiinvestments.com

Registrars Details

Skyline Financial Services Pvt Ltd

D-153/A  , 1st Floor , Okhla Industrial Area , Phase  – I , New Delhi

Listing : BSE


Yamini investment share price target 2023

यामिनी इन्वेस्टमेंट धीरे-धीरे अपने बिजनेस में ग्रो कर रहा है। यह अलग-अलग फाइनैंशल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करता है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में इन्वेस्टर्स की संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आने वाली है, क्योंकि लोग धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट से वाकिफ हो रहे हैं और इसमें अपनी रुचि दिखा रहे हैं। इस बात को मध्य नजर रखते हुए साल 2023 में यामिनी इन्वेस्टमेंट के शेयर का प्राइस 90 पैसे से लेकर 95 पैसे तक देखा जा सकता है।


Yamini investment past three years share price chart


Yamini investment share price target 2025

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि यामिनी इन्वेस्टमेंट हर साल अपने रेवेन्यू को बढ़ा रही है। यामिनी इन्वेस्टमेंट का प्रॉफिट भी हर साल बढ़ रहा है। हर साल मे प्रॉफिट में पिछले साल की तुलना में वृद्धि हुई है।

कंपनी के इस वक्त लगातार बढ़ते हुए लाभ को देखते हुए कंपनी अपने बिजनेस में भी वृद्धि कर सकती है, जो इसकी भविष्य के लिए काफी अच्छा होगा। दोस्तों यामिनी इन्वेस्टमेंट एक पेनी स्टॉक है और इसके ग्रोथ करने के भी काफी चांसेस हैं, इसीलिए इस कंपनी के शेयर प्राइस का टारगेट 2025 में पहला टारगेट 1 रुपय 21 पैसे तक देखा जा सकता है और इसका दूसरा टारगेट 1 रुपय 33 पैसे के आंकड़े को भी छू सकता है।


Yamini investment quarterly report

 Standalone

●        INCOME (P&L)

QuarterlyAnnualSep 2022Jun 2022Mar 2022Dec 2021Sep 2021
Total Income1.330.253.040.920.97
Total Income Growth (%)430.11-91.78230.05-4.68364.58
Total Expenses1.080.183.250.580.94
Total Expenses Growth (%)501.06-94.46454.90-37.54964.09
EBIT0.240.07-0.200.340.03
EBIT Growth (%)248.29-160.561,007.57-74.69
Profit after Tax (PAT)0.180.05-0.150.250.02
PAT Growth (%)248.94-160.591,007.56-74.69
EBIT Margin (%)18.4428.07-6.7036.533.14
Net Profit Margin (%)13.6620.75-4.9627.042.33
Basic EPS (₹)0.000.00 0.00 0.00 0.00

Yamini investment share price target 2030

यामिनी इन्वेस्टमेंट के शेयर का प्राइस का टारगेट 2030 तक 4 रुपए 35 पैसे तक देखा जा सकता है। यामिनी इन्वेस्टमेंट का share यदि अपने पहले टारगेट को छू लेता है तो इस साल इसका दूसरा टारगेट ₹5.20 पैसे तक देखने को मिल सकता है। वर्तमान समय में इस कंपनी की बुक वैल्यू के अनुसार इसका प्राइस 1 दशमलव ₹28 है और यह अपनी बुक वैल्यू के नीचे ट्रेड कर रहा है। वर्तमान में इस कंपनी का शेयर 0.88 पैसे पर trade कर रहा है।

आईये, yamini investment की price performance को एक chart की मदद से समझने की कोशिश करते हैं:-

ऊपर दिखाएं गए चार्ट के अनुसार यामिनी इन्वेस्टमेंट शेयर कि यदि 3 साल की परफॉर्मेंस देखें,

तो इसमें अपने इन्वेस्टर्स को बहुत ही बढ़िया return दिया है।


Yamini investment की annual report


Yamini investment key metrics

  •  यामिनी इंवेस्मेंट का P/E  ratio 139.69 है।
  • इसका Mcap 46.79 है।
  • यामिनी इंवेस्टमेंट् का Mcap rank 166 है।
  • इसकी pb ratio 0.70 है।
  • इसकी face value 1 रुपए है।
  • Yamini investment ने 52 week high मे 3.06 रुपए को छुआ है।
  • इस कंपनी ने सबसे low price 77 पैसे को छुआ है जो इसका 52 week low है।
  • इसका BV/share price 1.28 रुपए है।
  • पिछले 5 सालों में कंपनी किसी भी प्रकार का कर्जा नहीं है यानी कि कंपनी पिछले 5 सालों से कर्जे से मुक्त है।
  • कंपनी हर साल लगभग 5% हिस्सा अपने रेवेन्यू का अपने इंप्लाइज पर खर्च करती है।

5 years share price graph of Yamini investment


 FAQ, s

Q. Yamini investment company का CEO कौन है?

Ans.  Vandana Agarwal, Yamini investment company के CEO है।

Q. क्या यामिनी निवेश में निवेश करना अच्छा है?

Ans. दोस्तों अगर आप मेरा सलाह मानें तो Yamini investment में पैसा इन्वेस्ट करने का अभी उचित समय नहीं है क्योंकि दिन प्रतिदिन Yamini investment का शेयर गिरते जा रहा है बाकी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।

Q. Yamini investment total Market cap

Ans. Yamini investment का total Market cap 462 million है।


What This For More Infotmation :-

[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे की Yamini investment company में पैसा invest करना चाहिए या नही।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Also Read :-

Leave a Comment